एथर एनर्जी ने जुलाई 2022 में बेचे 2,389 ई-स्कूटर, बढ़ी में हुआ 24% का इजाफा

बेंगलुरु आधारित इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता एथर एनर्जी (Ather Energy) ने जुलाई 2022 के बिक्री के आंकड़ों को जारी कर दिया है। कंपनी ने जुलाई 2022 में 2,389 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री के साथ 24 प्रतिशत की साल-दर-साल की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने जुलाई 2021 में 1,799 यूनिट स्कूटरों की बिक्री की थी। हालांकि, जून 2022 में बेचे गए 3,231 यूनिट्स के मुकाबले पिछले महीने बिक्री में गिरावट आई है।

एथर एनर्जी ने जुलाई 2022 में बेचे 2,389 ई-स्कूटर, बढ़ी में हुआ 24% का इजाफा

एथर ने अब तक की सबसे अधिक बिक्री मई 2022 में दर्ज की थी जब कंपनी ने 3,787 यूनिट्स की बिक्री की थी। आपको बता दें कि एथर ने हाल ही में एथर 450एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर के नए मॉडल 450एक्स जनरेशन 3 को लॉन्च किया है। यह एथर 450एक्स की तीसरी पीढ़ी की इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो 450एक्स के बेस मॉडल से बड़ी बैटरी और अधिक रेंज के साथ पेश की गई है।

एथर एनर्जी ने जुलाई 2022 में बेचे 2,389 ई-स्कूटर, बढ़ी में हुआ 24% का इजाफा

नई एथर 450एक्स स्कूटर की बात करें तो, इसमें 3.7 kWh क्षमता की लिथियम आयन बैटरी मिलती है। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर फुल चार्ज पर 105 किलोमीटर की रेंज ऑफर करती है। एथर 450एक्स के पुराने मॉडल में 2.61 kWh की लिथियम आयन बैटरी मिलती है जिससे स्कूटर को केवल 85 किलोमीटर की रेंज मिलती है।

एथर एनर्जी ने जुलाई 2022 में बेचे 2,389 ई-स्कूटर, बढ़ी में हुआ 24% का इजाफा

कंपनी ने एथर 450एक्स जनरेशन 3 को 1,39,009 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर उतारा है, तो वहीं एथर 450 प्लस जनरेशन 3 को 1,17,496 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर पेश किया है। इसके साथ ही अब कंपनी 38 शहरों में कुल 45 डीलरशिप खोल चुकी है। हाल ही में कंपनी ने मुंबई, कोल्लम और देहरादून में नया एथर एक्सपीरियंस सेंटर खोला है।

एथर एनर्जी ने जुलाई 2022 में बेचे 2,389 ई-स्कूटर, बढ़ी में हुआ 24% का इजाफा

कंपनी ने Ather 450X Gen 3 को चार राइड मोड्स - वार्प मोड, स्पोर्ट मोड, राइड मोड, इको मोड दिए हैं। जहां ईको मोड पर यह स्कूटर 105 किमी की रेंज प्रदान करेगी, वहीं राइड मोड में 85 किमी, स्पोर्ट मोड में 75 किमी और परफॉर्मेंस ओरिएंटेड वार्प मोड में 65 किमी तक की रेंज प्रदान करेगी।

एथर एनर्जी ने जुलाई 2022 में बेचे 2,389 ई-स्कूटर, बढ़ी में हुआ 24% का इजाफा

कंपनी ने एथर 450एक्स जनरेशन 3 को चार राइड मोड्स - वार्प मोड, स्पोर्ट मोड, राइड मोड, इको मोड दिए हैं। जहां ईको मोड पर यह स्कूटर 105 किमी की रेंज प्रदान करेगी, वहीं राइड मोड में 85 किमी, स्पोर्ट मोड में 75 किमी और परफॉर्मेंस ओरिएंटेड वार्प मोड में 65 किमी तक की रेंज प्रदान करेगी।

एथर एनर्जी ने जुलाई 2022 में बेचे 2,389 ई-स्कूटर, बढ़ी में हुआ 24% का इजाफा

एथर 450एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर को एल्युमिनियम फ्रेम पर तैयार किया गया है, जिससे इसका वजन कम है और परफॉर्मेंस भी बेहतर हुआ है। इसके साथ ही नई 450एक्स जनरेशन 3 में परफॉर्मेंस टायर्स का इस्तेमाल किया गया है, जो पहले के मुकाबले 22 प्रतिशत बेहतर ग्रिप प्रदान करता है।

एथर एनर्जी ने जुलाई 2022 में बेचे 2,389 ई-स्कूटर, बढ़ी में हुआ 24% का इजाफा

आपको बता दें कि कंपनी ने इस स्कूटर के साथ टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी पेश किया है, जिसे एक एक्सेसरी के तौर पर लगे अजा सकता है। इसके अलावा कंपनी ने नई एथर 450एक्स जनरेशन 3 में नया रियर व्यू मिरर भी दिया है, जिससे एक बेहतर विजिबिलिटी मिलती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ather electric scooter july 2022 sales 2389 unit details
Story first published: Monday, August 1, 2022, 18:48 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X