Just In
- 1 hr ago
हार्ले-डेविडसन नाइटस्टर भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, कंपनी ने डिलीवरी भी कर दी शुरू, जानें कीमत
- 2 hrs ago
राॅयल एनफील्ड को टक्कर देने आ रही है बजाज-ट्रायम्फ की बाइक, 350cc इंजन से होगी लैस
- 2 hrs ago
महिंद्रा बोलेरो मैक्स पिक-अप सिटी 3000 भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स
- 4 hrs ago
नई जीप कंपास 5th एनिवर्सरी एडिशन भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, क्या है कीमत और फीचर्स
Don't Miss!
- News
CBI ने की पहली गिरफ्तारी, SSC के पूर्व सलाहकार और अध्यक्ष गिरफ्तार, ऐसे लिखी थी बंगाल शिक्षा घोटाले की पटकथा
- Movies
आमिर खान ने ट्रोल करने वालों से भी मांगी माफी, कहा - दिल दुखाया है तो माफ करना पर बहुत मेहनत से फिल्म बनाई है
- Education
UPSC CDS II Admit Card 2022 Download Link यूपीएससी सीडीएस 2 एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करें
- Technology
'हर घर तिरंगा': मात्र 25 रुपये में घर ले आए देश की शान, जानिए कैसे
- Finance
Digital Lending : आरबीआई ने तय किये नियम, अब ऐसे मिलेगा पैसा
- Travel
दुनिया का तीसरा सबसे ऊंचा मोटर योग्य दर्रा, चांग ला पास
- Lifestyle
Perfume लगाना महिलाओं के लिए खतरे से खाली नहीं, इससे हो सकता है कैंसर !
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
एथर 450एक्स के लिए लाॅन्च हुआ टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, जानें कितनी है कीमत
इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता एथर एनर्जी ने अपनी एथर 450एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) को लॉन्च किया है। यह फीचर स्कूटर पर एक्सेसरीज के तौर पर उपलब्ध होगा जिसके लिए ग्राहकों को अतिरिक्त कीमत का भुगतान करना होगा। एथर 450एक्स में टीपीएमएस के लिए ग्राहकों को 5,000 रुपये की अतिरिक्त कीमत का भुगतान करना होगा। आपको बता दें कि कंपनी ने टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम को स्कूटर की सेफ्टी और परफॉर्मेंस को ध्यान में रख कर लॉन्च किया है।

एथर एनर्जी भारत की पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता है जो अपने वाहनों में यह सिस्टम दे रही है। आपको बता दें कि प्रीमियम स्कूटर रेंज में आने वाली ओला की एस1 और एस1 प्रो स्कूटर में टीपीएमएस उपलब्ध नहीं है। स्कूटरों में नई तकनीक और सुविधाओं को उपलब्ध करने के मामले में एथर एनर्जी ओला इलेक्ट्रिक के मुकाबले आगे निकलती हुई दिख रही है।

क्या है टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम?
टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम या टीपीएमएस आमतौर पर महंगी कारों और बाइक्स में देखने को मिलते हैं। यह एक छोटा सा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस होता है जिसे टायर के अंदर हवा के दबाव को जांचने के लिए लगाया जाता है। यह सिस्टम कार या बाइक चलाते समय लगातार टायर के अंदर हवा के दबाव को जांचता रहता है। अगर टायर में हवा तय सीमा से कम हो जाए तो इसकी जानकारी चालक को तुरंत मिल जाती है।

यदि टायर में हवा अधिक भर दी जाए तो भी यह सिस्टम अलर्ट देता है। चूंकि ज्यादातर समय इलेक्ट्रिक स्कूटरों को घर पर ही चार्ज किया जाता है, इसलिए इलेक्ट्रिक स्कूटरों में यह सिस्टम अधिक महत्वपूर्ण है। एथर स्कूटर के ग्राहक कंपनी के अधिकृत सर्विस सेंटर पर जाकर स्कूटर में यह सिस्टम लगवा सकते हैं।

एथर ने की जबरदस्त बिक्री
भारत में दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में एथर एनर्जी ने भी पिछले महीने बिक्री में वृद्धि दर्ज की है। बीते अप्रैल महीने में इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता ने 3,779 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री दर्ज की, जो कंपनी की अब अबतक की सबसे अधिक बिक्री थी। कंपनी ने साल-दर-साल के आधार पर बिक्री में 255% का इजाफा दर्ज किया। कंपनी ने मार्च 2022 में 2,591 स्कूटरों की बिक्री की थी।

हाल ही में एथर ने अपनी 450एक्स ई-स्कूटर के लिए नया स्मार्ट ईको मोड (SmartEco Mode) का अपडेट जारी किया है। कंपनी यह अपडेट ओटीए (OTA) अपडेट के माध्यम से दे रही है। स्मार्ट ईको मोड को लॉन्च करने का उद्देश्य एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर से वास्तविक रेंज को प्राप्त करना है। यह पहले से उपलब्ध इको (Eco) मोड के जगह पर काम करेगा।

एथर 450एक्स वर्तमान में कंपनी की टॉप-ऑफ-द-लाइन पेशकश है। इसकी कीमत 1,50,657 रुपये (FAME II सहित एक्स-शोरूम) है। एथर 450 एक्स में 2.61 kWh की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। फुल चार्ज पर यह स्कूटर 85 किलोमीटर की एआरएआई (ARAI) प्रमाणित रेंज देती है। इसमें मल्टीपल राइडिंग मोड दिए गए हैं जिससे स्पीड और परफॉरमेंस को जरूरत के अनुसार बदला जा सकता है।

एथर 450 एक्स को 80 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड पर चलाया जा सकता है। यह स्कूटर 26 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करती है जो एक 350 सीसी बाइक के बराबर है। एथर 450एक्स केवल 6.50 सेकंड में 0-60 किमी/घंटा की गति प्राप्त करने में सक्षम है।