Ather ने बढ़ाई 450एक्स व 450 प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत, 5,500 रुपये तक हुई महंगी

Ather ने 450एक्स व 450 प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में इजाफा कर दिया है, कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटर्स 5500 रुपये तक महंगी हो गयी है। कंपनी ने बढ़ते इनपुट खर्च को कीमत वृद्धि का कारण बताया है, कंपनी एथर डॉट चार्जर की कीमत को 5,475 रुपये कर दिया है जो कि पहले 1 रुपये में बेचीं जा रही थी। हालांकि कीमत वृद्धि आपके लोकेशन पर निर्भर करती है।

Ather ने बढ़ाई 450एक्स व 450 प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत, 5,500 रुपये तक हुई महंगी

बतातें चले कि मुंबई जैसे शहर में Ather 450 प्लस की कीमत 1.09 लाख रुपये व 450एक्स की कीमत 1.29 लाख रुपये है, यह कीमत सभी सब्सिडी के बाद है। इस कीमत वृद्धि के साथ कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। नई कीमत वृद्धि की वजह से मुंबई में एथर 450 प्लस की कीमत प्रतिस्पर्धी ओला एस1 के मुकाबले 14,600 रुपये अधिक हो गयी है।

Ather ने बढ़ाई 450एक्स व 450 प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत, 5,500 रुपये तक हुई महंगी

वहीं 450एक्स की कीमत प्रतिस्पर्धी ओला एस1 प्रो के मुकाबले 3,600 रुपये अधिक हो गयी है। Ather Energy ने अपने चार्जिंग ग्रिड पर मुफ्त चार्जिंग की सुविधा 30 जून 2022 तक बढ़ा दिया है, कंपनी नेन यह सुविधा सितंबर महीने में शुरू की थी। इसके साथ ही कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर मुफ्त कनेक्टिविटी की सुविधा को मई 2022 तक बढ़ा दिया गया है, इसे 15 नवंबर को शुरू किया गया था।

Ather ने बढ़ाई 450एक्स व 450 प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत, 5,500 रुपये तक हुई महंगी

Ather Energy ने देशभर में 200 चार्जिंग ग्रिड की संख्या पार होने पर सितंबर महीने में इसे मुफ्त करने का ऐलान किया था। यहां पर किसी भी कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहन को चार्ज किया जा सकता है, यह सिर्फ एथर के 450 रेंज तक ही सीमित नहीं है। ऐसे में आप किसी भी तरह के इलेक्ट्रिक वाहन चलाते हैं तो यह आपके लिए अच्छी खबर है, इससे नए ग्राहकों में भी ईवी के ऊपर भरोसा आयेगा।

Ather ने बढ़ाई 450एक्स व 450 प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत, 5,500 रुपये तक हुई महंगी

पिछले महीने ही कंपनी ने नई चार्जिंग ग्रिड को पेश किया था। न्यू-जनरेशन फास्ट चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर नेटवर्क ओवर-द-एयर (ओटीए) अपडेट क्षमता जैसी उन्नत सुविधाओं के साथ आता है। एथर ने पहले ही बेंगलुरु और चेन्नई जैसे प्रमुख शहरों में नया चार्जिंग नेटवर्क स्थापित करना शुरू कर दिया है और जल्द ही अन्य शहरों में भी इसका विस्तार करेगी।

Ather ने बढ़ाई 450एक्स व 450 प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत, 5,500 रुपये तक हुई महंगी

एथर एनर्जी भारत में तमिल नाडु के होसुर में एक नई प्लांट लगाने जा रही है। एथर अपने 450एक्स व 450 प्लस स्कूटर की बढ़ते डिमांड की वजह से अब एक नई फैक्ट्री खोलने वाली है, यह कंपनी की दूसरी प्लांट होगी। इस नए प्लांट के बाद कंपनी की कुल क्षमता 400,000 यूनिट प्रतिवर्ष होगी। एथर की अक्टूबर 2021 में सबसे अधिक बिक्री हुई है तथा पिछले साल के मुकाबले प्रति महीने 20 प्रतिशत की बढ़त दर्ज कर रही है।

Ather ने बढ़ाई 450एक्स व 450 प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत, 5,500 रुपये तक हुई महंगी

एथर एनर्जी वर्तमान में एक प्लांट के माध्यम से प्रतिवर्ष 1,20,000 स्कूटर बनाने की क्षमता रखती है, कंपनी ने अपने पहले प्लांट को इस साल के शुरुआत में स्थापित किया था। अब कुछ ही महीनों में कंपनी एक नए प्लांट को लाने जा रही है, इसका कारण कंपनी के स्कूटर्स को मिल रही शानदार डिमांड है। एथर ने पिछले कुछ महीनों में अपने बिजनेस का लगातार तेजी से विस्तार किया है।

Ather ने बढ़ाई 450एक्स व 450 प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत, 5,500 रुपये तक हुई महंगी

अक्टूबर महीने में ही कंपनी ने अब तक की सबसे अधिक बिक्री की है और पिछले महीने के मुकाबले 120 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है। इस वजह से कंपनी का रेवेन्यू $100 मिलियन हो गया है, ऐसे में सेगमेंट के हिसाब से सबसे बड़ी ईवी निर्माता बन गयी है। पिछले नवंबर से लगातार हर महीने बिक्री 20 प्रतिशत बढ़ रही है जो कि कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर की बढ़ती मांग को दर्शाता है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

अधिकतर वाहन निर्माताओं की तरह एथर ने भी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमत में इजाफा कर दिया है, अब कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री में कितना फर्क आता है यह देखना होगा। कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को टक्कर देती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ather 450x 450 plus electric scooter price hike upto rs 5500 details
Story first published: Thursday, January 13, 2022, 12:51 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X