Aprilia Storm, SR और SXR रेंज की कीमतों में हुआ इजाफा, जानें कंपनी ने कितने बढ़ाए दाम

प्रीमियम स्कूटर और बाइक निर्माता कंपनी Aprilia India अपनी एंट्री लेवल Aprilia Storm 125 के डिस्क ब्रेक वेरिएंट को बंद करने वाली है। अब कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में मौजूद उत्पादों की कीमत में संशोधन किया है। Aprilia ने जून 2022 के लिए अपने पोर्टफोलियो में मौजूदा Storm, SR स्पोर्टी स्कूटर और SXR मैक्सी-स्टाइल स्कूटर की कीमतों में बढ़ोतरी की है।

Aprilia Storm, SR और SXR रेंज की कीमतों में हुआ इजाफा, जानें कंपनी ने कितने बढ़ाए दाम

कंपनी के लाइन-अप के मॉडल, जिनकी कीमत में सबसे ज्यादा बढ़ोत्तरी हुई है, वे Aprilia Storm 125 और Aprilia SR 125 हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि कंपनी ने इन स्कूटर्स की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद भी कोई मैकेनिकल या फीचर बदलाव नहीं किया है।

Aprilia Storm, SR और SXR रेंज की कीमतों में हुआ इजाफा, जानें कंपनी ने कितने बढ़ाए दाम

एंट्री-लेवल Aprilia Storm 125 स्कूटर की कीमत में कंपनी ने 5,000 रुपये की बढ़ोत्तरी की है और अब इसकी संशोधित कीमत 1.11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है। हैरानी की बात यह है कि Aprilia ने Storm 125 डिस्क वेरिएंट की कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला किया, क्योंकि कंपनी अगले माह इसे बंद कर देगी।

Aprilia Storm, SR और SXR रेंज की कीमतों में हुआ इजाफा, जानें कंपनी ने कितने बढ़ाए दाम

वहीं इसके प्रतिद्वंद्वियों की कीमत देखें तो वे Aprilia Storm 125 से कीमत में काफी कम हैं। उदाहरण के लिए TVS Ntorq 125 को 90,503 रुपये, Suzuki Avenis 125 को 86,500 रुपये और Yamaha Ray ZR 125 को 96,073 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेचा जा रहा है।

Aprilia Storm, SR और SXR रेंज की कीमतों में हुआ इजाफा, जानें कंपनी ने कितने बढ़ाए दाम

इसके अलावा Aprilia की SR रेंज के लिए, 125cc मॉडल्स की कीमत में 5,000 रुपये की कीमत बढ़ोत्तरी हुई है, जबकि इससे ज्यादा शक्तिशाली 160cc मॉडल्स की कीमत में 4,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। Aprilia SR 125 की कीमत अब 1.21 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है।

Aprilia Storm, SR और SXR रेंज की कीमतों में हुआ इजाफा, जानें कंपनी ने कितने बढ़ाए दाम

वहीं दूसरी ओर Aprilia SR 160 रेंज के बेस वेरिएंट की कीमत अब 1.30 लाख रुपये से शुरू होती है और Aprilia SR 160 रेस वेरिएंट के लिए 1.39 लाख रुपये तक जाती है। इसके अलावा Aprilia की SXR रेंज की कीमतों में हुई बढ़ोत्तरी की बात करें तो इसकी कीमत में 4,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

Aprilia Storm, SR और SXR रेंज की कीमतों में हुआ इजाफा, जानें कंपनी ने कितने बढ़ाए दाम

बता दें कि Suzuki Burgman Street, Aprilia SXR 125 का पहला प्रतिद्वंद्वी है। Aprilia SXR 125 की कीमत अब 1.31 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है, जबकि इसके बड़े इंजन वाले Aprilia SXR 160 की कीमत अब 1.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है।

Aprilia Storm, SR और SXR रेंज की कीमतों में हुआ इजाफा, जानें कंपनी ने कितने बढ़ाए दाम

यह कीमत अब Aprilia SXR 160 को अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी, Aerox 155 की तुलना में 5,000 रुपये अधिक महंगा बनाता है, ऐसे में कंपनी के लिए नुकसान यह है कि Yamaha Aerox 155, Aprilia SXR 160 के मुकाबले ज्यादा तेज और फीचर लोडेड स्कूटर है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Aprilia storm sr and sxr scooter range price hike details
Story first published: Thursday, June 16, 2022, 16:33 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X