Aprilia Storm 125 डिस्क ब्रेक वेरिएंट की बिक्री हुई बंद, अब सिर्फ ड्रम ब्रेक में होगी उपलब्ध

प्रीमियम बाइक एवं स्कूटर निर्माता कंपनी Piaggio India ने घोषणा की है कि वह 1 जुलाई, 2022 से Aprilia Storm 125 स्कूटर के डिस्क ब्रेक वेरिएंट को बंद कर देगी। कंपनी ने कहा है कि उसकी एंट्री-लेवल Aprilia पेशकश अब केवल ड्रम ब्रेक वेरिएंट में उपलब्ध होगी, जिसकी कीमत 1.01 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Aprilia Storm 125 डिस्क ब्रेक वेरिएंट की बिक्री हुई बंद, अब सिर्फ ड्रम ब्रेक में होगी उपलब्ध

Aprilia Storm 125 डिस्क ब्रेक वेरिएंट को साल 2020 में BS6 ट्रांज़िशन के साथ पेश किया गया था और मौजूदा समय में इसकी कीमत 1.12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह स्कूटर Honda Grazia, TVS NTorq 125, Suzuki Avenis और Yamaha RayZR 125 सहित सेगमेंट में अन्य स्पोर्टी 125cc स्कूटर्स से मुकाबला करती है।

Aprilia Storm 125 डिस्क ब्रेक वेरिएंट की बिक्री हुई बंद, अब सिर्फ ड्रम ब्रेक में होगी उपलब्ध

Aprilia Storm 125 के इंजन की बात करें तो इस स्कूटर में 124.45cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया जाता है, जो 7,500 आरपीएम पर 9.78 बीएचपी की पावर और 5,500 आरपीएम पर 9.60 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है।

Aprilia Storm 125 डिस्क ब्रेक वेरिएंट की बिक्री हुई बंद, अब सिर्फ ड्रम ब्रेक में होगी उपलब्ध

इस इंजन को CVT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इस मॉडल में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में सिंगल-कॉइल रियर स्प्रिंग मिलता है। डिस्क ब्रेक वेरिएंट के चले जाने के साथ, मॉडल केवल स्टैंडर्ड तौर पर सीबीएस (कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ दोनों छोर पर ड्रम ब्रेक के साथ उपलब्ध होगा।

Aprilia Storm 125 डिस्क ब्रेक वेरिएंट की बिक्री हुई बंद, अब सिर्फ ड्रम ब्रेक में होगी उपलब्ध

बता दें कि Aprilia SR 125 की तुलना में Aprilia Storm 125 में नॉबी वी टायर्स लगाए गए हैं। Aprilia Storm 125 के अन्य फीचर्स में ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 6-लीटर फ्यूल टैंक शामिल हैं। इस स्कूटर को कुल पांच रंग विकल्पों में बेचा जा रहा है, जिसमें लाल, सफेद, काला, पीला और नीला कलर शामिल है।

Aprilia Storm 125 डिस्क ब्रेक वेरिएंट की बिक्री हुई बंद, अब सिर्फ ड्रम ब्रेक में होगी उपलब्ध

हाल ही में Piaggio India ने मॉडल के आधार पर अपने स्कूटर रेंज की कीमतों में 6,728 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। जहां रेंज Aprilia Storm 125 के साथ शुरू होती है, वहीं Aprilia SXR 160 कंपनी की सबसे महंगी पेशकश है, जिसकी कीमत 1.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।

Aprilia Storm 125 डिस्क ब्रेक वेरिएंट की बिक्री हुई बंद, अब सिर्फ ड्रम ब्रेक में होगी उपलब्ध

Aprilia ने भारत में अपने दो लोकप्रिय स्कूटर्स की रेंज Aprilia SR और Aprilia SXR की कीमतों में इजाफा किया था। Aprilia SXR मैक्सी-स्टाइल स्कूटरों की इतालवी ब्रांड की लाइन-अप है, जबकि Aprilia SR रेंज स्पोर्टी स्कूटरों से भरी हुई है और हाल ही में इसे नया रूप दिया गया था।

Aprilia Storm 125 डिस्क ब्रेक वेरिएंट की बिक्री हुई बंद, अब सिर्फ ड्रम ब्रेक में होगी उपलब्ध

कंपनी ने इस फेसलिफ्ट में कुछ नए फीचर्स को जोड़ा था और इसके साथ ही लगभग 10,000 रुपये की कीमत में बढ़ोतरी की गई थी। अब जानकारी सामने आ रही है कि दोनों मॉडल रेंज के लिए कीमतों में एक बार फिर लगभग 6,500 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

Aprilia Storm 125 डिस्क ब्रेक वेरिएंट की बिक्री हुई बंद, अब सिर्फ ड्रम ब्रेक में होगी उपलब्ध

160cc रेंज की बात करें तो Aprilia SR 160 के लिए 1.26 लाख रुपये की शुरुआती कीमत हो गई है और Aprilia SXR 160 के लिए यह कीमत 1.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। यह काफी अधिक वृद्धि है और ये इतालवी स्कूटर जो पहले से ही एक महंगे हैं, अब और भी ज्यादा महंगे हो गए हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Aprilia storm 125 disc brake variant discontinued price engine details
Story first published: Saturday, June 11, 2022, 18:06 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X