Aprilia RS660 लिमिटेड एडिशन हुई लाॅन्च, जानें इस बाइक में क्या है खास

अप्रीलिया ने हाल ही में अपनी स्पोर्ट्स बाइक RS660 के लिमिटेड एडिशन मॉडल को लॉन्च किया है। इस वैरिएंट को स्टार्स और स्ट्राइप्स पेंट जॉब मिलता है और यह दुनिया भर में सिर्फ 1,500 यूनिट्स तक सीमित है। इस लिमिटेड एडिशन मॉडल को एएमए नेशनल रोड रेसिंग चैंपियनशिप में इतालवी ब्रांड की सफलता का जश्न मनाने के लिए पेश किया गया था।

Aprilia RS660 लिमिटेड एडिशन हुई लाॅन्च, जानें इस बाइक में क्या है खास

कंपनी ने इसे पेंट अपडेट देने के साथ फीचर्स में भी बदलाव किया है। स्पेशल एडिशन RS660 में उल्टे शिफ्ट पैटर्न के साथ एक गियरबॉक्स मिलता है। इसमें अपशिफ्ट के लिए पुश डाउन और डाउनशिफ्ट के लिए पुश अप पैटर्न दिया गया है। यह एक ऐसा फीचर ही जो रेसिंग बाइक्स पर मिलता है। अन्य अपग्रेड में एयर फ्लो में सुधार लाने के लिए बड़ा फेयरिंग और रियर सीट काउल दिया गया है।

Aprilia RS660 लिमिटेड एडिशन हुई लाॅन्च, जानें इस बाइक में क्या है खास

अप्रिलिया आरएस 660 का डिजाइन इसके बड़े वैरिएंट आरएस वी4 से लिया गया है। आरएस 660 काफी स्पोर्टी और अग्रेसिव लुक वाली स्पोर्ट्स बाइक है। बाइक में आगे दिए गए एलईडी डीआरएल लाइट इसे काफी आकर्षक बनाते हैं।

Aprilia RS660 लिमिटेड एडिशन हुई लाॅन्च, जानें इस बाइक में क्या है खास

इस बाइक को रेसिंग के लिए एयरोडायनामिक डिजाइन दिया गया है ताकि हाई स्पीड में भी बाइक का संतुलन बना रहे। बाइक में थ्री-पार्ट एलईडी हेडलैंप के साथ एलईडी डीआरएल लाइट और एलईडी टर्न इंडिकेटर लगाया गया है। बाइक के सामने और पीछे के डिजाइन को शार्प रखा गया है। इसके फ्यूल टैंक के साथ बॉडी के कई हिस्सों पर क्रीज दिया गया है जिससे बाइक स्पोर्टी दिखती है।

Aprilia RS660 लिमिटेड एडिशन हुई लाॅन्च, जानें इस बाइक में क्या है खास

सस्पेंशन की बात की जाए तो, बाइक में सामने अपसाइड डाउन टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे एडजस्टिब्ल मोनोशॉक सस्पेंशन यूनिट दिया गया है। सेफ्टी फीचर्स की में थ्री लेवल कॉर्नरिंग एबीएस, एडजस्टिब्ल व्हीली कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हैं।

Aprilia RS660 लिमिटेड एडिशन हुई लाॅन्च, जानें इस बाइक में क्या है खास

अप्रीलिया आरएस 660 में 15 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है जिसमें लंबी राइड के लिए पर्याप्त ईंधन भरा जा सकता है। बाइक का वजन 185 किलोग्राम है और दोनों तरफ रेसिंग इंस्पायर्ड 17-इंच के हाई परफॉर्मेंस टायर लगाये गए हैं। इसके अलावा बाइक में पांच राइडिंग मोड, टीएफटी इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Aprilia RS660 लिमिटेड एडिशन हुई लाॅन्च, जानें इस बाइक में क्या है खास

परफॉर्मेंस के मामले में अप्रिलिया आरएस 660 लिमिटेड एडिशन अपने स्टैंडर्ड मॉडल के समान है। इसमें समान 659cc का लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो 10,5000 rpm पर लगभग 100bhp का पॉवर और 8500rpm पर 67Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

Aprilia RS660 लिमिटेड एडिशन हुई लाॅन्च, जानें इस बाइक में क्या है खास

बाइक APRC, मल्टीपल राइडिंग मोड्स और बढ़िया ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आती है। पियाजियो की भारतीय इकाई ने पिछले साल अगस्त में अप्रिलिया RS660 के साथ इसके नेकेड वर्जन को भी लॉन्च किया था। हालांकि, इन दोनों बाइक्स की कीमतों ने इन्हें भारत में अब तक लॉन्च की गई सबसे महंगी मोटरसाइकिलों में से एक बना दिया है। अप्रीलिया आरएस 660 को भारत में सीबीयू (CBU) रूट के माध्यम से लाया जा रहा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Aprilia rs660 limited edition launched features details
Story first published: Thursday, March 10, 2022, 14:03 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X