ये हैं भारत की 5 सबसे सस्ती 250cc बाइक, कीमत 1.40 लाख रुपये से शुरू

भारत में परफॉर्मेंस बाइक की शुरुआत 250cc से होती है। ये बाइक्स कम्यूटर सेगमेंट की बाइक्स से अधिक पॉवरफुल और स्पोर्टी होते हैं। भारत में बजाज, केटीएम, सुजुकी और यामाहा जैसी कई कंपनियां अपनी 250cc बाइक्स की बिक्री कर रही हैं। तो अगर आप भी अपने लिए एक 250cc बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको बताएंगे 250cc में भारत में उपलब्ध सबसे किफायती बाइक्स के बारे में। आइये जानते हैं...

ये हैं भारत की 5 सबसे सस्ती 250cc बाइक, कीमत सिर्फ 1.40 लाख रुपये से शुरू

1. बजाज पल्सर एन250

बजाज पल्सर ने पिछले साल ही भारत में 250cc सेगमेंट की परफॉरमेंस बाइक रेंज में पल्सर एन250 और एफ250 को लॉन्च किया है। नेकेड डिजाइन में सिंगल चैनल एबीएस के साथ आने वाली पल्सर एन250 इस लिस्ट में सबसे किफायती 250cc बाइक है। इसे 1.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध किया गया है। इस कीमत पर यह केटीएम 250 ड्यूक से करीब 1 लाख रुपये सस्ती है।

ये हैं भारत की 5 सबसे सस्ती 250cc बाइक, कीमत सिर्फ 1.40 लाख रुपये से शुरू

पॉवर आउटपुट की बात करें तो, पल्सर एन250 का इंजन 24.5 बीएचपी का पॉवर और 21.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह अपने सेगमेंट की सबसे पॉवरफुल बाइक नहीं है लेकिन 162 किलोग्राम के वजन के साथ यह बीए बेहतर पॉवर-टू-वेट रेशियो प्रदान करती है। इस वजह से बाइक कम पॉवरफुल नहीं लगती है।

ये हैं भारत की 5 सबसे सस्ती 250cc बाइक, कीमत सिर्फ 1.40 लाख रुपये से शुरू

2. यामाहा एफजेड25

यामाहा एफजेड25 अपने सेगमेंट में सबसे अलग और स्टाइलिश दिखने वाली बाइक है। इसके पहले जनरेशन मॉडल को 2017 में लॉन्च किया गया था। यह बाइक अपने सेगमेंट की सबसे कम पॉवरफुल बाइक भी है। इसका 250cc इंजन 20.8 बीएचपी पॉवर और 20.1 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। यामाहा एफजेड25 की कीमत 1.48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

ये हैं भारत की 5 सबसे सस्ती 250cc बाइक, कीमत सिर्फ 1.40 लाख रुपये से शुरू

3. बजाज डोमिनार 250

बजाज डोमिनार भारत में 400cc और 250cc इंजन में बेची जा रही है। डोमिनार 250 लिक्विड कूल्ड इंजन के साथ आती है। इसका इंजन 27 बीएचपी की पॉवर और 23.5 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। इस आउटपुट के साथ है अपने सेगमेंट की सबसे पॉवरफुल बाइक है। यह बाइक बाजार में 1.75 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध की गई है।

ये हैं भारत की 5 सबसे सस्ती 250cc बाइक, कीमत सिर्फ 1.40 लाख रुपये से शुरू

4. सुजुकी जिक्सर 250

सुजुकी जिक्सर 250 अपने सेगमेंट की दूसरी सबसे महंगी बाइक है। हालांकि, महंगी होने के बावजूद इस बाइक में कई नए फीचर्स नहीं दिए गए हैं। इस बाइक में 250cc का ऑयल-कूल्ड इंजन मिलता है जो 26.5 बीएचपी की पॉवर और 22.2 एनएम का टॉर्क मिलता है।

ये हैं भारत की 5 सबसे सस्ती 250cc बाइक, कीमत सिर्फ 1.40 लाख रुपये से शुरू

5. क्यूजे मोटर एसआरसी 250

यह बाइक इस लिस्ट में सबसे महंगी और सबसे नई बाइक है। क्यूजे एसआरसी 250 को भारतीय बाजार में 1.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध किया गया है। इस बाइक में 249cc का पैरेलल ट्विन इंजन मिलता है जो 17.4 बीएचपी की पॉवर और 17 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Affordable 250cc bikes in india dominar 250 pulsar n250 fz25 details
Story first published: Friday, November 18, 2022, 11:17 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X