350cc बाइक सेगमेंट की रानी है Classic 350, अप्रैल की बिक्री में हर बाइक को छोड़ा पीछे

अप्रैल 2022 में 350cc मोटरसाइकिल सेगमेंट ने पिछले साल के मुकाबले को खास प्रदर्शन नहीं किया है। बीते माह इस सेगमेंट की कुल 51,827 यूनिट्स की बिक्री हुई है और इस सेगमेंट ने कुल 8.77 प्रतिशत की मामूली बढ़त दर्ज की है। पिछले साल अप्रैल माह में ही सभी कंपनियों ने इस सेगमेंट की कुल 47,650 यूनिट्स की बिक्री की थी।

350cc बाइक सेगमेंट की रानी है Classic 350, अप्रैल की बिक्री में हर बाइक को छोड़ा पीछे

Royal Enfield Bullet और Meteor ने बीते माह इयर-ऑन-इयर बिक्री के मामले में गिरावट दर्ज की है। वहीं इस सेगमेंट की मंथ-ऑन-मंथ बिक्री में 6.50 प्रतिशत की गिरावट आई है। सभी कंपनियों ने मिलकर मार्च 2022 में इस सेगमेंट की 55,432 यूनिट्स की बिक्री की थी।

350cc बाइक सेगमेंट की रानी है Classic 350, अप्रैल की बिक्री में हर बाइक को छोड़ा पीछे

अप्रैल में सभी मोटरसाइकिलों की मंथ-ऑन-मंथ बिक्री में गिरावट दर्ज हुई है। निर्यात की बात करें तो अप्रैल 2022 में सभी कंपनियों ने कुल 5,163 यूनिट्स का निर्यात किया है और इस निर्यात के साथ 89.82 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है। पिछले साल अप्रैल में कंपनियों ने 2,720 यूनिट्स का निर्यात किया था।

350cc बाइक सेगमेंट की रानी है Classic 350, अप्रैल की बिक्री में हर बाइक को छोड़ा पीछे

350cc सेगमेंट की मंथ-ऑन-मंथ निर्यात में भी 26.64 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखी गई है। सभी कंपनियों ने मार्च 2022 में कुल 4,077 यूनिट्स का निर्यात किया था। Royal Enfield Classic 350 की बात करें तो बीते माह इस बाइक की बाजार हिस्सेदारी 62.85 प्रतिशत की रही है और लिस्ट में सबसे पहला स्थान इस बाइक ने हासिल किया है।

350cc बाइक सेगमेंट की रानी है Classic 350, अप्रैल की बिक्री में हर बाइक को छोड़ा पीछे

अप्रैल 2022 में कंपनी ने इस मोटरसाइकिल की 32,575 यूनिट्स की बिक्री की थी, जो 39.82 प्रतिशत की बढ़त के साथ थी। पिछले साल इसी माह में कंपनी ने इस मोटरसाइकिल की 23,298 यूनिट्स की बिक्री की थी। हालांकि मंथ-ऑन-मंथ बिक्री में इसकी बिक्री 0.36 प्रतिशत कम हुई है और मार्च 2022 में इसके 32,694 यूनिट्स बिके थे।

350cc बाइक सेगमेंट की रानी है Classic 350, अप्रैल की बिक्री में हर बाइक को छोड़ा पीछे
No Domestic 350cc Apr-22 Apr-21 Growth (%)
1 Classic 350 32,575 23,298 39.82
2 Bullet 350 7,513 9,908 -24.17
3 Meteor 350 4,617 7,844 -41.14
4 Electra 350 3,918 3,631 7.90
5 CB 350 3,204 2,969 7.92
No Exports 350cc Apr-21 Apr-21 Growth (%)
1 CB 350 2,221 840 164.40
2 Classic 350 1,797 724 148.20
3 Meteor 350 1,138 1,143 -0.44
4 Bullet 350 7 0 -
5 Electra 350 0 13 -100.00
350cc बाइक सेगमेंट की रानी है Classic 350, अप्रैल की बिक्री में हर बाइक को छोड़ा पीछे

लिस्ट में दूसरे नंबर पर Royal Enfield Bullet 350 का नाम है, जिसकी अप्रैल 2022 में 7,513 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। पिछले साल अप्रैल में कंपनी ने 9,908 यूनिट्स की बिक्री की थी और इस तुलना में कंपनी ने मोटरसाइकिल की 24.17 प्रतिशत कम यूनिट्स बेची हैं। इस मोटरसाइकिल की बाजार हिस्सेदारी 14.50 प्रतिशत की है।

350cc बाइक सेगमेंट की रानी है Classic 350, अप्रैल की बिक्री में हर बाइक को छोड़ा पीछे

लिस्ट में अगला नाम Royal Enfield Meteor 350 का है, जिसके अप्रैल 2022 में कुल 4,617 यूनिट्स बेचे गए हैं। पिछले साल अप्रैल में कंपनी ने इस मोटरसाइकिल के 7,844 यूनिट्स बेचे थे और इस साल इसकी बिक्री बिक्री में 41.14 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। इस मोटरसाइकिल की बाजार हिस्सेदारी 8.91 प्रतिशत है।

350cc बाइक सेगमेंट की रानी है Classic 350, अप्रैल की बिक्री में हर बाइक को छोड़ा पीछे

चौथा स्थान Royal Enfield Electra 350 ने हासिल किया है, जिसकी अप्रैल 2022 में 3,918 यूनिट्स की बिक्री हुई और इसने अप्रैल 2021 के मुकाबले 7.90 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है। वहीं पाचंवें स्थान पर Honda CB350 का नाम है, जिसकी अप्रैल 2022 में कुल 3,204 यूनिट्स बेचे गए हैं और 7.92 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
350cc motorcycle sales april 2022 classic bullet meteor electra cb 350 details
Story first published: Friday, May 20, 2022, 10:53 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X