2022 KTM RC 390 टाइप अप्रूवल दस्तावेज हुए दाखिल, जल्द हो सकती है भारत में लॉन्च

KTM RC 390 अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिकने वाली एक बहुत ही लोकप्रिय मोटरसाइकिल है, फिलहाल जिसकी नई-जनरेशन पर कंपनी काम कर रही है। हाल ही में जानकारी सामने आई थी कि 2022 KTM RC 390 को कंपनी की भारतीय आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया गया था। अब ताजा जानकारी के अनुसार Bajaj Auto ने 2022 KTM RC 390 के लिए टाइप अप्रूवल दस्तावेज दाखिल किए हैं।

2022 KTM RC 390 टाइप अप्रूवल दस्तावेज हुए दाखिल, जल्द हो सकती है भारत में लॉन्च

इन दस्तावेजों से पता चलता है कि कंपनी 2022 KTM RC 390 का आधिकारिक लॉन्च जल्द ही कर सकती है। कंपनी ने यह दस्तावेज बीती 10 मार्च, 2022 को दायर किया था और इससे यह पता चलता है कि नेक्स्ट-जनरेशन KTM RC 390 को भारत में सड़क उपयोग के लिए तैयार किया गया है।

2022 KTM RC 390 टाइप अप्रूवल दस्तावेज हुए दाखिल, जल्द हो सकती है भारत में लॉन्च

इसके साथ ही इसमें आगामी मॉडल के लिए कुछ नए स्पेसिफिकेशन को भी शामिल किया गया है। बता दें कि 2022 KTM RC 390 में मौजूदा इंजन का ही इस्तेमाल किया जाएगा, जोकि 43.5 बीएचपी की पावर प्रदान करता है। यह आंकड़ा KTM की भारतीय वेबसाइट पर दी गई जानकारी से भी मेल खाता है।

2022 KTM RC 390 टाइप अप्रूवल दस्तावेज हुए दाखिल, जल्द हो सकती है भारत में लॉन्च

फिलहाल इस मोटरसाइकिल के व्हीलबेस और डाइमेंशन के बारे में भी जानकारी दी गई है। हालांकि इसके दस्तावेजों में स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई नई जानकारी नहीं दी है, लेकिन इससे जानकारी मिलती है कि कंपनी आखिरकार इस मोटरसाइकिल के अपडेटेड संस्करण को लॉन्च करने के लिए तैयार है।

2022 KTM RC 390 टाइप अप्रूवल दस्तावेज हुए दाखिल, जल्द हो सकती है भारत में लॉन्च

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी अपडेटेड KTM RC 125 और KTM RC 200 को पिछले साल के अंत में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था, लेकिन 2022 KTM RC 390 को 390 लाइन-अप में अपने समकक्ष मॉडलों की तरह एक नया TFT डिस्प्ले भी दिया गया है।

2022 KTM RC 390 टाइप अप्रूवल दस्तावेज हुए दाखिल, जल्द हो सकती है भारत में लॉन्च

लेकिन सोचने वाली बात यह होगी कि TFT डिस्प्ले में सेमीकंडक्टर्स का इस्तेमाल किया जाता है और मौजूदा समय में इस कंडक्टर्स की आपूर्ति पूरी तरह से नहीं हो पा रही है। इसके फलस्वरूप KTM 390 Duke इस समय बहुत सीमित संख्या में उत्पादित की जा रही है।

2022 KTM RC 390 टाइप अप्रूवल दस्तावेज हुए दाखिल, जल्द हो सकती है भारत में लॉन्च

रिपोर्ट की माने तो डिस्प्ले की आपूर्ति न हो पाने के कारण इस मोटरसाइकिल के उत्पादन को कुछ समय के लिए रोका भी गया था। 2022 KTM RC 390 के डिजाइन की बात करें तो इस मोटरसाइकिल में फुली फेयर्ड मोटरसाइकिल में एक नया सिंगल-पीस एलईडी हेडलाइट सेटअप दिया गया है।

2022 KTM RC 390 टाइप अप्रूवल दस्तावेज हुए दाखिल, जल्द हो सकती है भारत में लॉन्च

इसके साथ ही इस मोटरसाइकिल में एक बड़े विंडशील्ड के साथ पूरी तरह से नया डिज़ाइन किया गया फ्रंट फेस मिलता है। इस मोटरसाइकिल को फिर से डिजाइन किए गए एलईडी हेडलाइट क्लस्टर को एलईडी डीआरएल और प्रत्येक तरफ टर्न इंडिकेटर्स द्वारा फ़्लैंक किया गया है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #केटीएम #ktm
English summary
2022 ktm rc 390 type approval documents filed in india expected launch soon details
Story first published: Thursday, March 24, 2022, 10:18 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X