Just In
- 7 hrs ago
फॉक्सवैगन के सबस्क्रिप्शन प्लान में शामिल हुई वर्टस सेडान, जानें कितना होगा मासिक रेंटल
- 7 hrs ago
टाटा मोटर्स को मिला 921 इलेक्ट्रिक बसों का आर्डर, बैंगलोर में दौड़ेंगी यह बसें
- 8 hrs ago
स्विच मोबिलिटी ने पेश की देश की पहली इलेक्ट्रिक डबल-डेकर बस, जानें क्या खास है इसमें
- 8 hrs ago
टाॅप 5 हैचबेक: कीमत भी कम और माइलेज भी दमदार, ट्रैफिक की नई होगी टेंशन
Don't Miss!
- News
Dahi Handi: महाराष्ट्र में 'दही हांडी' को अब मिलेगा एडवेंचर स्पोर्ट का दर्ज, 'गोविंदा' के लिए जॉब का कोटा
- Education
HBSE Compartment Exam 2022 Application Form हरियाणा बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा 2022 आवेदन फॉर्म जारी
- Technology
ये छोटा सा डिवाइस आप के कार को बना देगी लग्जरी, 300 रुपये से भी कम है कीमत
- Finance
LIC : डेली 233 रु जमा करें और पाएं 17 लाख रु
- Movies
शूटिंग के दौरान बाहुबली एक्टर नासर हुए दुर्घटना में घायल, अस्पताल में हुई सर्जरी
- Lifestyle
इन एक्सरसाइज से आपका फिगर होगा कर्वी, हिप्स को मिलेगा राउंड शेप
- Travel
जाने कांकरिया झील की पूरी जानकारी
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
2022 Kawasaki Versys 650 जल्द आने वाली है भारत में, कंपनी ने जारी किया टीजर
कुछ समय पहले ही प्रीमियम और स्पोर्ट निर्माता कंपनी Kawasaki ने EICMA 2021 में अपनी Kawasaki Versys 650 का एक अपडेटेड वर्जन पेश किया था और अब कंपनी ने इस बाइक को भारत में लॉन्च करने के लिए एक टीजर जारी किया है। कुछ समय पहले इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान देखा था और संभावना जताई जा रही है कि जुलाई के पहले हफ्ते में ही इस बाइक को लॉन्च किया जाएगा।

अपडेटेड मिडलवेट टूरर मोटरसाइकिल में मुख्य रूप से कुछ नए फीचर्स के साथ-साथ कुछ मामूली कॉस्मेटिक बदलाव भी देखने को मिलेंगे। 2022 Kawasaki Versys 650 पर नया फ्रंट फेयरिंग लगाया गया है, जो इसके बड़े वर्जन Kawasaki Versys 1000 के जैसा लगता है।

वहीं इसका बाकी बॉडीवर्क पहले जैसा ही रहता है, अपडेटेड मॉडल में एक संशोधित हेडलाइट, चार-स्टेप एडजस्टेबल फ्लाईस्क्रीन, एक शार्प दिखने वाला इंजन काउल और फ्रेश लिवरी देखने को मिलती है। इंजन की बात करें तो इस मोटरसाइकिल में कोई बदलाव नहीं होने वाला है।

अपडेटेड Kawasaki Versys 650 अपने मौजूदा 649cc, लिक्विड-कूल्ड, ट्विन सिलेंडर इंजन के साथ बाजार में उतारी जाएगी, जो 66 बीएचपी की अधिकत पावर और 61 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है। 2022 Kawasaki Versys 650 में अब कावासाकी ट्रैक्शन कंट्रोल (KTRC) दिया गया है।

यह एक दो-स्तरीय ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम होगा। टीसी मॉडुलेशन के दो स्तर होने और इसे पूरी तरह से बंद करने के विकल्प से राइडर्स को सड़कों पर मोटरसाइकिल को चलाते समय बाइक को कंट्रोल करने में मदद मिलती है। इसके अलावा इसमें पुराने इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को हटा दिया गया है।

इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक नया टीएफटी डिस्प्ले लगाया गया है। आमतौर पर नए फीचर्स एक प्रीमियम कमांड के साथ आते हैं और इसमें लगभग दिया गया है। जानकारी के अनुसार नए अपडेट के साथ Kawasaki Versys 650 की कीमतों में लगभग 50,000-70,000 रुपये की बढ़ोतरी देखी जा सकती है।

ध्यान देने वाली बात यह है कि 2021 के मौजूदा मॉडल की कीमत 7,15,000 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। Kawasaki Versys 650 सड़क-आधारित एडवेंचर ट्रैवल के लिए सबसे आरामदायक मोटरसाइकिल है। इसका मुकाबला बाजार में मौजूद Triumph Tiger Sport 660 और Honda CB500X से होता है।

ये मोटरसाइकिलें एक समान रोड-फोकस्ड राइडिंग की पेशकश करती हैं। हालांकि अगर आप अपनी एडवेंचर मोटरसाइकिल से थोड़ी अधिक ऑफ-रोड क्षमता चाहते हैं, तो Suzuki V-Strom 650 XT आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। बता दें कि कंपनी ने हाल ही में अपनी 2022 Kawasaki Ninja 400 को लॉन्च किया है।