Just In
- 38 min ago
सड़क दुर्घटनाओं में जान गंवाने वालों में सबसे ज्यादा युवा, सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े
- 2 hrs ago
1 जून से थर्ड पार्टी वाहन इंश्योरेंस प्रीमियम हो जाएगा महंगा, जानें क्या होगी प्रीमियम की नई दरें
- 8 hrs ago
iVOOMi S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्ट राइड 28 मई से होगी शुरू, जानें क्या है कीमत
- 17 hrs ago
भिखारी ने पत्नी को गिफ्ट की 90,000 रुपये की मोपेड, चारों तरफ हो रही है प्यार की चर्चा
Don't Miss!
- News
खुशखबरी: चुनाव से पहले हरियाणा में भाजपा-जजपा सरकार ने कर्मचारियों का डीए 7 से 13% बढ़ाया
- Finance
Vi : एक प्लान में पूरी फैमिली को मिलेगा डेटा-कॉलिंग बेनेफिट, जानिए कैसे
- Travel
21 जून से IRCTC करेगा श्री रामायण यात्रा 2022 की शुरुआत, जानें पूरा रूट मैप व टिकट मूल्य
- Lifestyle
पहाड़ों में चढ़ते वक्त हो सकती है एक्यूट माउंटेन सिकनेस की प्रॉब्लम, जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके
- Movies
अनुष्का शर्मा ने पार की सारी हदें, तस्वीरें देख ये क्या बोल गए विराट कोहली!
- Education
MBOSE HSSLC Toppers List 2022 PDF Download मेघालय बोर्ड 12वीं टॉपर लिस्ट 2022 पीडीएफ डाउनलोड
- Technology
ऐपल सब्सक्रिप्शन को कैंसल कैसे करें, यहाँ जानें तरीका
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
2022 Honda Africa Twin Adventure Sports भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत व फीचर्स
बाइक एवं स्कूटर निर्माता कंपनी Honda Motorcycle India ने अपने BigWing डीलरशिप के तहत नई 2022 Honda Africa Twin Sport एडवेंचर मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस नई मोटरसाइकिल को दो कलर ऑप्शन्स में उतारा है, जिनमें इसके पर्ल ग्लेयर व्हाइट ट्राइकलर की कीमत 16.01 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

वहीं इसके मैट बैलिस्टिक ब्लैक मेटैलिक कलर की कीमत 17.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इसके अलावा कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को 2 वेरिएंट में पेश किया है। जहां ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन (DCT) मैट बैलिस्टिक ब्लैक मैटेलिक कलर में उपलब्ध है।

वहीं मैन्युअल ट्रांसमिशन पर्ल ग्लेयर व्हाइट ट्राइकलर स्कीम के साथ उतारा गया है। 2022 Honda Africa Twin Sport के इंजन की बात करें तो इस मोटरसाइकिल को 1082.96cc, लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, 8-वाल्व पैरेलल ट्विन इंजन इंजन के साथ उतारा गया है, जिसमें कंपनी ओवरहेड कैंषफ़्ट (OHC) टाइप वाल्व सिस्टम लगाया है।

इसकी बदौलत यह इंजन 7,500 आरपीएम पर 97.8 बीएचपी की पावर और 6,000 आरपीएम पर 103 न्यूटन मीटर का अधिकतम टार्क प्रदान करता है। इस मोटरसाइकिल में सिक्स-एक्सिस इनर्टियल मेजरमेंट यूनिट (IMU), डुअल-चैनल ABS, HSTC (होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल) और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर दिया गया है।

इसके दोनों वेरिएंट मैनुअल और डीसीटी में चार डिफ़ॉल्ट राइडिंग मोड सेटिंग्स दी गई हैं, जिनमें Tour, Urban, Gravel और Off-Road शामिल हैं। इनके अलावा भी इसमें दो कस्टमाइजेबल यूजर 1 और यूजर 2 सेटिंग्स दी गई हैं। कंपनी इस मोटरसाइकिल में एक एडजस्टेबल कंसोल स्क्रीन देती है।

एंटरटेनमेंट के लिए Honda Africa Twin Sport के नए 2022 मॉडल में ऐप्पल कारप्ले के साथ एंड्रॉइड ऑटो का भी सपोर्ट मिलता है। 2022 Honda Africa Twin Sport में एडजस्टेबल सीट और रैली स्टाइल पॉजिटिव एलसीडी कलर डिस्प्ले जैसे फीचर्स को भी शामिल किया गया है।

नई 2022 Honda Africa Twin Sport की पावर में सुधार करने और इंजन को सहारा देने के लिए एक सेमी-डबल क्रैडल स्टील फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इसके फ्रंट एंड में डेटाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) और कॉर्नरिंग लाइट्स के साथ डुअल एलईडी हेडलाइट्स लगाई गई हैं।

कंपनी ने इस मोटरसाइकिल में 24.5-लीटर की ईंधन क्षमता का नये डिजाइन वाला फ्यूल टैंक लगाया है। Honda Motorcycle and Scooter India के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष और सीईओ, Atsushi Ogata ने कहा कि "2017 में अपने आगमन के बाद से Africa Twin ने भारत में एडवेंचर राइडिंग की नई उपलब्धियों को परिभाषित किया है।"

Atsushi Ogata ने कहा कि "एक कदम और आगे बढ़ते हुए, 2022 Africa Twin Adventure Sports राइडर्स को अपने रास्ते खुद बनाने और नई यात्राओं को एक्सप्लोर करने के लिए प्रेरित करती है। नए मॉडल के लिए बुकिंग शुरू हो गई है, हम एडवेंचर चाहने वालों को नए अन्वेषणों, अनुभवों और उत्साह से भरे वर्ष की कामना करते हैं।"