Just In
- 2 hrs ago
भारत में पहले बिक्री की अनुमति नहीं, तो नहीं लगेगा प्लांट, टेस्ला कार का इंजतार कर रहे लोग हुए निराश
- 3 hrs ago
मारुति की किफायती ईको एमपीवी होगी बंद, इस साल दिवाली में लाॅन्च हो सकता है नया माॅडल
- 6 hrs ago
मारुति सुजुकी की ये शानदार कार हो गई बंद, कम बिक्री के वजह से हो रहा था नुकसान
- 7 hrs ago
इस राज्य में नहीं लगेगा इलेक्ट्रिक वाहनों पर रजिस्ट्रेशन शुल्क, सीएनजी वाहनों पर भी मिली छूट
Don't Miss!
- News
पत्नी के अलावा किसी और से बनाया संबंध तो मिलेगी सजा, बन रहा कानून
- Travel
बेहद खूबसूरत है 'वैली ऑफ फ्लावर्स', यहां लक्ष्मण के लिए संजीवनी बूटी लेने आए थे हनुमान
- Finance
मात्र 41000 रु की नयी E-Scooter, साथ में मिल रहा Discount
- Movies
कंगना रनौत की धाकड़ बड़ी फ्लॅाप, देश में सिर्फ 20 टिकट बिकी, ओटीटी पर खरीदार नहीं !
- Technology
PM Modi ने दिल्ली के प्रगति मैदान में किया Drone Mahotsav 2022 का उद्घाटन
- Lifestyle
शरीर को बीमारी से बचाने वाले ग्लूटाथियोन के बारे में कितना जानते हैं आप?
- Education
UP Board Result 2022 Latest Updates यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट 2022 आज घोषित नहीं होगा
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
2017 RE Bullet 500 को मिला फ्यूल-इंजेक्शन सिस्टम, अब हो गई है और भी ज्यादा शक्तिशाली
रेट्रो-मॉडर्न मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी Royal Enfield ने कुछ समय पहले ही अपनी RE Himalayan को अपडेट किया है। RE Himalayan FI के अलावा Royal Enfield ने अपनी भारतीय वेबसाइट को 2017 RE Bullet 500 के साथ अपडेट किया है, जिससे माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही इस अपडेटेड बाइक को बाजार में उतार सकती है।

Royal Enfield Bullet रेंज के फ्लैगशिप को अब BS4 उत्सर्जन क्षमता के साथ फ्यूल इंजेक्टेड इंजन मिलता है जो इसे अधिक शक्तिशाली बनाता है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल को अनिवार्य रूप से AHO (ऑटो हेडलैंप ऑन) फीचर भी मिलता है।

इस इंजन में फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का इस्तेमाल होने का मतलब है कि Royal Enfield Bullet 500 में मिलने वाला 499cc, सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन अब 5,250 आरपीएम पर 27.2 bhp पावर और 4,000 आरपीएम पर अधिकतम 41.3 Nm का टॉर्क प्रदान करने वाला है।

इस अपग्रेड की बदौलत यह इंजन पहले के मुकाबले 1.1 बीएचपी की अधिक पावर और 0.4 एनएम के मामूली टॉर्क उछाल के साथ आता है और बाद में 200 आरपीएम तक पहुंच गया है। MY 2017 मॉडल के व्हीलबेस में भी मामूली संशोधन देखा गया है - 1360 मिमी पर यह पुराने संस्करण की तुलना में 10 मिमी कम है।

इसके अलावा यह बिना मिरर के 20 मिमी चौड़ी भी हो गई है और एक किलोग्राम भारी है। इंटरनेशनल-स्पेक मॉडल पहले से ही ABS और एक रियर डिस्क ब्रेक के साथ आते हैं, लेकिन भारत-स्पेक मॉडल 153 मिमी रियर ड्रम के साथ जारी रखे जाएंगे और ABS का फीचर इसमें नहीं दिया जाएगा।

इसके अलावा इसमें मिलने वाले अन्य स्पेसिफिकेशन आउटगोइंग मॉडल के समान हैं, जैसे सिंगल डाउन-ट्यूब चेसिस, 130 मिमी ट्रैवल के साथ 35 मिमी फ्रंट फोर्क, 80 मिमी ट्रैवल के साथ पीछे की तरफ ट्विन गैस चार्ज शॉक एबजॉर्बर, 280 मिमी का फ्रंट डिस्क ब्रेक और 13.5 -लीटर फ्यूल टैंक।

बता दें कि Royal Enfield Bullet 500 के MY2017 मॉडल में भी कोई एस्थेटिक अपडेट नहीं है और यहां तक कि कलर पैलेट भी वही पेश किया गया है। यह मोटरसाइकिल मार्श ग्रे, फॉरेस्ट ग्रीन और ब्लैक कलर विकल्प में मिलती है। 2017 Royal Enfield Bullet 500 की कीमत की घोषणा जल्द ही की जाएगी।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में Royal Enfield ने अपनी Royal Enfield Classic 350, Interceptor 650 और Continental GT 650 की कीमतों में इजाफा किया है। जहां कंपनी ने Classic 350 की कीमत में वेरिएंट के अनुसार 3,332 रुपये तक की बढ़ोत्तरी की है।

वहीं दूसरी ओर Royal Enfield Interceptor 650 और Continental GT 650 की कीमतों में क्रमशः 4,000 रुपये और 5,000 रुपये का इजाफा किया है। इस बढ़ोत्तरी के बाद Royal Enfield Classic 350 की शुरुआती कीमत 1,87,246 रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है।

वहीं Royal Enfield Interceptor 650 की शुरुआती कीमत 2,85,970 रुपये (एक्स-शोरूम) और Royal Enfield Continental GT 650 की शुरुआती कीमत 3,02,780 रुपये (एक्स-शोरूम) हो गयी है। कीमत बढ़ोत्तरी के अलावा कंपनी ने इन बाइक्स में कोई अन्य बदलाव नहीं किया है।

कीमत बढ़ोत्तरी के बाद अब Continental GT रेसिंग ग्रीन की कीमत 3,02,780 रुपये, रॉकर रेड की कीमत 3,02,780 रुपये, वेंचुरा स्टॉर्म की कीमत 3,11,193 रुपये, डुक्स डीलक्स की कीमत 3,11,193 रुपये और मि. क्लीन की कीमत 3,26,887 रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है।

वहीं दूसरी ओर Royal Enfield Interceptor 650 के कैन्यान रेड की कीमत 2,85,970 रुपये, ओरेंज क्रश की कीमत 2,85,970 रुपये, वेंचुरा ब्लू की कीमत 2,85,970 रुपये और बाकेर एक्सप्रेस की कीमत 2,94,383 रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है।