डिलीवरी मे केवल इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल करने वाली देश की पहली कंपनी बनी Zypp Electric

लोजिस्टिक्स डिलीवरी स्टार्टअप Zypp Electric भारत में डायरेक्ट-टू-कस्टमर (D2C) डिलीवरी बिजनेस में केवल इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल करने वाली पहली कंपनी बन गई है। Zypp Electric लास्ट माइल लॉजिस्टिक डिलीवरी में 100 प्रतिशत इलेक्ट्रिफिकेशन के लक्ष्य को लेकर चल रही है। यह बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों, ई-किराना, किराना स्टोर और रेस्तरां सहित कई तरह की कंपनियों के अपने ग्राहकों को डिलीवरी सर्विस मुहैया कराती है।

Zypp Electric

Zypp Electric स्टोर से सीधे ग्राहकों के घरों तक डिलीवरी सेवाएं देती है। कंपनी अपने डिलीवरी फ्लीट में केवल इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल कर कार्बन उत्सर्जन मुक्त वातावरण भी सुनिश्चित कर रही है। ग्राहकों को निश्चित समय पर डिलीवरी दी सा सके इसलिए कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक वाहन फ्लीट के लिए बैटरी स्वैपिंग स्टेशन भी तैयार किये हैं ताकि बैटरी स्वैप कर के चार्जिंग में समय बचाया जा सके।

मौजूदा समय में Zypp Electric की डिलीवरी फ्लीट में 2000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर इस्तेमाल में लाए जा रहे हैं। यही नहीं, कंपनी हर महीने 50,000 हजार से ज्यादा डिलीवरी आर्डर प्रोसेस कर रही है। भारत में ई-कॉमर्स डिलीवरी प्लेटफॉर्म तेजी से तरक्की कर रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 2025 तक डिलीवरी एग्जीक्यूटिव की संख्या 60 लाख को पार कर जाएगी।

कंपनी ने इस साल जून में हैदराबाद और अगस्त में बंगलुरु और पुणे में अपनी सेवाएं शुरू की हैं। Zypp Electric दिल्ली, गुड़गांव, गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद और जयपुर जैसे प्रमुख शहरों में डोर-स्टेप डिलीवरी सेवा प्रदान करती है। कंपनी वर्तमान में अपने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के माध्यम से स्टोर से कस्टमर तक सामान, दवाएं, भोजन और पैकेज की डिलीवरी करती है।

स्टार्टअप कंपनी Zypp बेहद कम कीमत पर अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर किराए पर भी देती है। आप Zypp इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग Zypp मोबाइल एप्लीकेशन पर कर सकते हैं। Zypp स्कूटर की बुकिंग ठीक वैसे ही की जाती है जैसे Ola और Uber के कैब बुक किये जाते हैं।

खास बात यह है कि Zypp इलेक्ट्रिक स्कूटर के इस्तेमाल केवल 5 रुपये में किया जा सकता है। वहीं इसे चार्ज करने के लिए 1 रुपये प्रति मिनट की दर से चार्जिंग शुल्क चुकाना पड़ता है। Zypp के इलेक्ट्रिक स्कूटर न केवल किफायती है बल्कि मेट्रो शहरों में आसानी से उपलब्ध भी हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Zypp electric building first ev direct to customer delivery business
Story first published: Tuesday, November 2, 2021, 17:41 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X