Yulu भारत में कोरोना के मरीजों को उपलब्ध कराएगी फ्री ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

युलु ने हाल ही में में पुमा के साझेदारी की घोषणा की है जिसके तहत कंपनी कोरोना के मरीजों को मुफ्त ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराने वाली है। इसे प्राणवायु पहल नाम दिया गया है, यह एक डोरस्टेप सर्विस है जिसे वर्तमान में बैंगलोर में 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के साथ शुरू कर दिया गया है। इसे देश के अन्य मुख्य शहरों में जल्द ही शुरू किया जाएगा।

Yulu To Provide Oxygen Concentrators: युलु भारत में कोरोना के मरीजों को उपलब्ध कराएगी फ्री ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

युलु ने अपने तकनीकी रिसोर्स व ग्राउंड स्टाफ को इक्ठठा किया गया है ताकि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की मुफ्त में पिकअप व डिलीवरी की जा सके। वह इस दौरान यह भी सुनिश्चित करेंगे कि जरुरी सैनिटाईजेशन हो और पिकअप व डिलीवरी के पहले सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जाए।

Yulu To Provide Oxygen Concentrators: युलु भारत में कोरोना के मरीजों को उपलब्ध कराएगी फ्री ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

आम नागरिक प्राणवायु की वेबसाइट पर जाकर इस सर्विस का लाभ ले सकते हैं। नागरिको को युलु के स्टाफ से बात करने के दौरान कुछ सामान्य जानकारी उपलब्ध करने होगी। इसकी वैधता की जांच के बाद युलु का ऑन ग्राउंड स्टाफ जिन्हें युलु वारियर नाम दिया गया है, वह मरीज के घर पर जाकर मुफ्त में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर डिलीवर करेंगे।

Yulu To Provide Oxygen Concentrators: युलु भारत में कोरोना के मरीजों को उपलब्ध कराएगी फ्री ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

इसके लिए ग्राहकों को 5000 रुपये का डिपाजिट रखना होगा जो कि पूरी तरह से रिफंड किया जाएगा। बतातें चले कि कोरोना के दूसरे लहर के दौरान ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की मांग में बढ़त दर्ज की गयी है और वर्तमान में कई राज्यों में लॉकडाउन लगा है, ऐसे में युलु ने आगे बढ़कर यह निर्णय लिया है।

Yulu To Provide Oxygen Concentrators: युलु भारत में कोरोना के मरीजों को उपलब्ध कराएगी फ्री ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

युलु के इस प्राणवायु सेवा का लाभ कोई भी ले सकता है। इस अवसर पर युलु के सीईओ, अमित गुप्ता ने कहा कि "युलु हमेशा से एक जिम्मेदार कॉर्पोरेट नागरिक रहा है। मौजूदा महामारी की वजह से ऑक्सीजन की कमी साथ हेल्थकेयर सिस्टम पर भार आ गया है। अधिकतर मरीजों को अगर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व फोन पर फिजिशन मिल जाए तो अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।"

Yulu To Provide Oxygen Concentrators: युलु भारत में कोरोना के मरीजों को उपलब्ध कराएगी फ्री ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

पुमा ने कहा है कि वह युलु के साथ साझेदारी पर खुश जाहिर की और बताया कि यह घर पर बैठे-बैठे लोगो की कोविड से लड़ने में मदद करेगा। बतातें चले कि ऑटो जगत से जुड़े कई कंपनियां ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को उपलब्ध कराने के लिए सामने आई है और मुफ्त में यह सर्विस आम नागरिको को उपलब्ध करा रही है।

Yulu To Provide Oxygen Concentrators: युलु भारत में कोरोना के मरीजों को उपलब्ध कराएगी फ्री ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

हाल ही में ओला ने भी यह सर्विस लाया है। ओला फाउंडेशन ने हाल ही में गिवइंडिया ने साझेदारी की है और इसके तहत कंपनी ग्राहकों को ओला एप्प के माध्यम से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराने वाली है। सबसे पहले इस सर्विस की शुरुआत बैंगलोर से 500 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के साथ की जायेगी और उसके बाद आने वाले हफ़्तों में देश भर में इस सर्विस को लाया जाएगा।

Yulu To Provide Oxygen Concentrators: युलु भारत में कोरोना के मरीजों को उपलब्ध कराएगी फ्री ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

बतातें चले कि ऐसे कठिन समय में ऑटो जगत की सभी बड़ी कंपनियां हीरो, बजाज ऑटो, मारुति सुजुकी, होंडा मोटरसाइकिल जैसी कंपनियां मदद के लिए सामने आई है और पिछले साल की तरह ही लगातार जरूरतमंदों की मदद कर रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Yulu To Provide Free Oxygen Concentrators For Covid-19 Patients In India. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, May 26, 2021, 12:08 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X