Yongsung Kim Joins Ola Electric: ओला इलेक्ट्रिक की ग्लोबल सेल्स और डिस्ट्रिब्यूशन देखेंगे योंगसंग किम

ओला इलेक्ट्रिक ने आज भारत और अंतरराष्ट्रीय बाजारों की देखरेख करने के लिए ग्लोबल सेल्स एंड डिस्ट्रीब्यूशन के प्रमुख के रूप में योंगसंग किम को नियुक्ति किया है। योंगसंग किम 35 वर्षीय है और उन्होंने हुंडई मोटर और किआ के साथ पूरी दुनिया में काम किया है।

Yongsung Kim Joins Ola Electric: ओला इलेक्ट्रिक की ग्लोबल सेल्स और डिस्ट्रिब्यूशन देखेंगे योंगसंग किम

उन्होंने उत्तरी अमेरिका, यूरोप, ब्रिटेन, मिडिल-ईस्ट, अफ्रीका, एसियन, एशिया पैसिफिक और भारत में भी कुछ साल बिताए हैं। उन्हे दुनिया भर से वैश्विक ऑटोमोटिव बिक्री का अनुभव है। योंगसंग ओला इलेक्ट्रिक के लिए बिक्री और गो-टू-मार्केट दोनों के लिए घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय रणनीति का नेतृत्व करेंगे।

Yongsung Kim Joins Ola Electric: ओला इलेक्ट्रिक की ग्लोबल सेल्स और डिस्ट्रिब्यूशन देखेंगे योंगसंग किम

ऐसा इसलिए क्योंकि यह यूरोप और यूके, लैटिन अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण - पूर्व एशिया, न्यूजीलैंड और भारत सहित कई अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस बारे में योंगसंग किम ने जानकारी दी है।

Yongsung Kim Joins Ola Electric: ओला इलेक्ट्रिक की ग्लोबल सेल्स और डिस्ट्रिब्यूशन देखेंगे योंगसंग किम

उन्होंने कहा कि "मैं ओला इलेक्ट्रिक में हमारी टीम में शामिल होने के लिए उत्साहित हूं और दुनिया भर में इलेक्ट्रिक उत्पादों की हमारी श्रृंखला को लॉन्च करने के लिए उनके साथ सहयोग करने के लिए तत्पर हूं। बिक्री, वितरण और सर्विस में उनकी विशेषज्ञता हमारे वैश्विक विस्तार में मदद करेगी।"

Yongsung Kim Joins Ola Electric: ओला इलेक्ट्रिक की ग्लोबल सेल्स और डिस्ट्रिब्यूशन देखेंगे योंगसंग किम

वाई एस किम ने कहा कि "मैं ओला इलेक्ट्रिक और इसकी टीम के साथ मिलकर ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ शुरुआत करते हुए ईवी उत्पादों की अपनी श्रृंखला के लिए भारत और वैश्विक बिक्री के लिए एक विनिंग रणनीति विकसित करने के लिए बहुत उत्साहित हूं।"

Yongsung Kim Joins Ola Electric: ओला इलेक्ट्रिक की ग्लोबल सेल्स और डिस्ट्रिब्यूशन देखेंगे योंगसंग किम

बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने वाली है और कुछ समय पहले ही इसकी आधिकारिक तस्वीरें जारी की हैं। कंपनी ने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के निर्माण के लिए फैक्ट्री का निर्माण भी शुरू कर दिया है।

Yongsung Kim Joins Ola Electric: ओला इलेक्ट्रिक की ग्लोबल सेल्स और डिस्ट्रिब्यूशन देखेंगे योंगसंग किम

लुक से तो ओला की यह स्कूटर एटर्गो जैसे ही लगती है, हालांकि उससे अलग लुक देने के लिए इसमें कई सामान्य बदलाव किये जायेंगे। इसमें भी सामने टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स दिया गया है, इसमें राइडर सीट ऊँची रखी गयी है और ग्राउंड क्लियरेंस भी अधिक है।

Yongsung Kim Joins Ola Electric: ओला इलेक्ट्रिक की ग्लोबल सेल्स और डिस्ट्रिब्यूशन देखेंगे योंगसंग किम

कंपनी ने अभी तक इलेक्ट्रिक स्कूटर के निर्माण के विकास के बारें में कोई जानकारी सजहा नहीं की है। यह एप्पस्कूटर पर आधारित है, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर हाई एनर्जी बैटरी पर चलती है तथा 240 किमी का रेंज प्रदान करती है। इस एलेक्ट्रिफ्क स्कूटर को 2-3 घंटे में चार्ज किया जा सकता है।

Yongsung Kim Joins Ola Electric: ओला इलेक्ट्रिक की ग्लोबल सेल्स और डिस्ट्रिब्यूशन देखेंगे योंगसंग किम

इस स्कूटर में 50 लीटर का स्टोरेज स्पेस दिया जाएगा, यह स्कूटर सिर्फ 3.9 सेकंड में 0 - 45 किमी/घंटा की गति प्राप्त कर सकती है। इसमें कलर डिस्प्ले लगाया जाएगा जो कि नेविगेशन, एप्प व म्यूजिक चलाने के काम आयेगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Yongsung Kim Joins Ola Electric As Head Of Global Sales And Distribution Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, April 7, 2021, 13:41 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X