Yatri Motorcycle Launched Project One: यात्री मोटरसाइकिल ने लॉन्च की अपनी इलेक्ट्रिक बाइक प्रोजेक्ट वन, जानें

इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग लगातार भारत में ही नहीं बल्कि विदेशी बाजारों में भी बढ़ती जा रही है। लगातार नई कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ बाजार में पेश हो रही हैं, जिसे देखकर लगता है कि आने वाला भविष्य इलेक्ट्रिक वाहनों का ही होने वाला है। इन इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियों में यात्री मोटरसाइकिल का नाम भी है।

Yatri Motorcycle Launched Project One: यात्री मोटरसाइकिल ने लॉन्च की अपनी इलेक्ट्रिक बाइक प्रोजेक्ट वन, जानें

जैसे भारतीय बाजार में एथर, बजाज ऑटो और अन्य कई कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक वाहन उतार चुकी हैं, वैसे ही हमारे पड़ोसी देश नेपाल में यात्री मोटरसाइकिल ने अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को लॉन्च किया है, जिसका नाम कंपनी ने प्रोजेक्ट वन रखा है।

Yatri Motorcycle Launched Project One: यात्री मोटरसाइकिल ने लॉन्च की अपनी इलेक्ट्रिक बाइक प्रोजेक्ट वन, जानें

खास बात यह है कि यह मोटरसाइकिल एक सुपरमोटो और ईवी का छोटा अवतार है। प्रोजेक्ट वन बिल्कुल स्लीक डिजाइन के साथ आता है और इसमें कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक बाइक प्रोजेक्ट ज़ीरो ई-बाइक की तरह ही कम से कम क्लैडिंग दी गई है।

Yatri Motorcycle Launched Project One: यात्री मोटरसाइकिल ने लॉन्च की अपनी इलेक्ट्रिक बाइक प्रोजेक्ट वन, जानें

इसके अगले हिस्से में कंपनी ने डीआरएल के साथ गोल एलईडी हेडलाइट यूनिट दी है। कंपनी की प्रोजेक्ट जीरो की तरह ही प्रोजेक्ट वन भी एक सिंगल सीटर बाइक है। इसके पावर आउटपुट की बात करें तो यह बाइक 14 किलोवाट का अधिकतम पावर और नेक-स्नेपिंग 480 एनएम का टार्क देती है।

Yatri Motorcycle Launched Project One: यात्री मोटरसाइकिल ने लॉन्च की अपनी इलेक्ट्रिक बाइक प्रोजेक्ट वन, जानें

प्रोजेक्ट वन पैरों पर काफी हल्की है, क्योंकि कंपनी ने इसका वजन सिर्फ 110 किग्रा ही रखा है। यात्री मोटरसाइकिल का दावा है कि इस पावर आउटपुट के साथ वजन अनुपात में यह बाइक 250 सीसी मोटरसाइकिल के दायरे में फिट होती है।

Yatri Motorcycle Launched Project One: यात्री मोटरसाइकिल ने लॉन्च की अपनी इलेक्ट्रिक बाइक प्रोजेक्ट वन, जानें

इसके अलावा इसकी टॉप-स्पीड की बात करें तो यह 100 किमी प्रति घटा है और यह अपनी 3 किलोवाट आवर की बैटरी की मदद से अधिकतम 110 किमी की रेंज प्रदान करती है। हालांकि यात्री मोटरसाइकिल ने इस बाइक की अंडरपिनिंग के बारे में पूरी जानकारी नहीं दी है।

Yatri Motorcycle Launched Project One: यात्री मोटरसाइकिल ने लॉन्च की अपनी इलेक्ट्रिक बाइक प्रोजेक्ट वन, जानें

लेकिन इसकी तस्वीरों से यह साफ होता है कि यह बाइक यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनोशॉक पर चलती है। ब्रेकिंग के लिए इस बाइक में फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक दी गई है। इस बाइक में स्पोक व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है, जोकि ऑन-रोड और ऑफ-रोड दोनों उद्देश्यों को पूरा करते हैं।

Yatri Motorcycle Launched Project One: यात्री मोटरसाइकिल ने लॉन्च की अपनी इलेक्ट्रिक बाइक प्रोजेक्ट वन, जानें

अपने गृह देश नेपाल में यात्रा मोटरसाइकिल ने इस ई-बाइक 4,95,000 एनपीआर यानी करीब 3.09 लाख भारतीय रुपये में उतारा है। कंपनी ने इस बाइक की बुकिंग शुरू कर दी है और इसे 10,000 एनपीआर की अग्रिम राशि के साथ बुक किया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Yatri Motorcycle Launches New e-Bike Project One In Nepal Details, Read in Hindi.
Story first published: Friday, April 30, 2021, 14:23 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X