Yamaha XSR125 अंतरराष्ट्रीय बाजार में हुई पेश, KTM Duke 125 को देगी टक्कर

जापानी बाइक निर्माता यामाहा (Yamaha) ने यूरोप में अपने 125cc बाइक लाइनअप को मजबूत कर रही है। यामाहा अपनी 125cc बाइक में MT-15 और R125 के इंजन का इस्तेमाल कर रही है। हाल ही में कंपनी ने XSR125 को पेश किया है जो कि यामाहा XSR155 का छोटा वैरिएंट है। इस बाइक में रेट्रो डिजाइन एलिमेंट का इस्तेमाल किया गया है। बाइक को ओल्ड क्लासिक स्टाइल दिया गया है लेकिन इसमें आधुनिक फीचर्स मिलते हैं।

Yamaha XSR125 अंतरराष्ट्रीय बाजार में हुई पेश, KTM Duke 125 को देगी टक्कर

यामाहा दावा करती है कि XSR125 एक ऑलराउंडर बाइक होगी जिसमे परफॉरमेंस, क्वालिटी और माइलेज में अन्य 125cc बाइक्स से आगे होगी। यामाहा XSR125 में सर्कुलर फ्यूल टैंक, राउंड एलईडी हेडलैंप और फ्लैट सीट दी गई है।

Yamaha XSR125 अंतरराष्ट्रीय बाजार में हुई पेश, KTM Duke 125 को देगी टक्कर

इस रेट्रो बाइक में कंपनी ने काफी डिटेलिंग भी की है। बाइक में पेंटेड मडगार्ड, टक एंड रोल सीट, एल्यूमीनियम ब्रैकेट और एग्जॉस्ट मफलर जैसे कई डिटेल्स देखे जा सकते हैं। बाइक के इंजन को सुरक्षित रखने के लिए इंजन गार्ड भी लगाया गया है।

Yamaha XSR125 अंतरराष्ट्रीय बाजार में हुई पेश, KTM Duke 125 को देगी टक्कर

इंजन की बात करें तो यामाहा XSR125 में 124cc का लिक्विड कूल्ड SOHC इंजन लगाया गया है जो 10,000 rpm पर 14.7 bhp का पॉवर और 8,000 rpm पर 11.5 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

Yamaha XSR125 अंतरराष्ट्रीय बाजार में हुई पेश, KTM Duke 125 को देगी टक्कर

कंपनी ने बाइक में Euro 5 एमिशन स्टैंडर्ड के इंजन का इस्तेमाल किया है। Euro 5 एमिशन स्टैंडर्ड भारत के BS-6 एमिशन नॉर्म के जैसा है। यामाहा XSR125 अंतरराष्ट्रीय बाजार में KTM Duke 125 को टक्कर देने वाली है।

Yamaha XSR125 अंतरराष्ट्रीय बाजार में हुई पेश, KTM Duke 125 को देगी टक्कर

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में 125cc सेगमेंट में KTM Duke 125 काफी पॉपुलर बाइक है। फिलहाल, यामाहा की योजना इस बाइक को भारत में लॉन्च करने की नहीं है। यह बाइक शुरुआत में यूरोप में ही लॉन्च की जाएगी। भविष्य में कंपनी इस बाइक को भारत सहित एशिया के अन्य देशों में लॉन्च करने की योजना बना सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Yamaha XSR125 unveiled features, engine, performance, details. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, May 13, 2021, 10:50 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X