Yamaha Electric Scooters: यामाहा ने ई01 व ईसी-05 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स कराए ट्रेडमार्क, क्या भारत में होगी लॉन्च

यामाहा ने अब दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स ई01 व ईसी-05 को ट्रेडमार्क कराया है, इसमें से ई01 को टोक्यो मोटर शो में पहले भी पेश किया जा चुका है। यामाहा ई01 को जल्द ही प्रोडक्शन अवतार में पेश किया जा सकता है, वहीं ईसी-05 की बिक्री ताइवान में की जा रही है और जल्द ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाया जा सकता है।

Yamaha Electric Scooters: यामाहा ने ई01 व ईसी-05 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स कराए ट्रेडमार्क, क्या भारत में होगी लॉन्च?

यामाहा भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को लॉन्च करने की संभानाओं का मूल्यांकन कर रही है। कंपनी ने हाल ही में कहा था कि भविष्य इलेक्ट्रिक वाहनों का है लेकिन इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पूरी तरह ईंधन पर चलने वाली बाइक की जगह नहीं ले सकते। कंपनी के लिए अपने सभी उत्पादों को पूरी तरह इलेक्ट्रिक में बदलना एक कठिन चुनौती साबित हो सकती है।

Yamaha Electric Scooters: यामाहा ने ई01 व ईसी-05 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स कराए ट्रेडमार्क, क्या भारत में होगी लॉन्च?

कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन तकनीक को समझने पर लगातार काम कर रही थी, कंपनी ने होंडा, सुजुकी, कावासाकी के साथ बैटरी और पॉवर यूनिट सिस्टम पर अध्ययन करने के लिए निवेश भी किया है। इन कंपनियों के साथ मिलकर भविष्य में इलेक्ट्रिक वाहन का निर्माण भी किया जा सकता है।

Yamaha Electric Scooters: यामाहा ने ई01 व ईसी-05 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स कराए ट्रेडमार्क, क्या भारत में होगी लॉन्च?

इसके लिए इन्फ्रा भी तैयार किया जा रहा है। कंपनी ने यह भी कहा था कि भविष्य में इलेक्ट्रिक वाहनों के रेंज कोई समस्या का कारण नहीं बनेगी, ऐसे में माना जा सकता है कि यामाहा आने वाले वर्षों में इस क्षेत्र में कदम रखा सकती है। कंपनी नए मॉडल तैयार करती है या मौजूदा मॉडलों को इलेक्ट्रिक अवतार देती है, यह देखना होगा।

Yamaha Electric Scooters: यामाहा ने ई01 व ईसी-05 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स कराए ट्रेडमार्क, क्या भारत में होगी लॉन्च?

बात करें दो नए स्कूटर की टोक्यो मोटर शो में ई01 व ई02 कांसेप्ट को पेश किया गया था, इसमें से ई01 को ही ट्रेडमार्क कराया गया है, ई02 यहां तक नहीं पहुँच पायी। इसके अलावा ईसी-05 को ट्रेडमार्क कराया गया है, इसे ताइवान के बाजार में टीडब्ल्यूडी 1,07,800 यानि करीब 2,79,604 लाख रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा है।

Yamaha Electric Scooters: यामाहा ने ई01 व ईसी-05 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स कराए ट्रेडमार्क, क्या भारत में होगी लॉन्च?

ई01 एक मैक्सी स्टाइल स्कूटर है जिसका परफोर्मेंस 125 सीसी पेट्रोल पॉवर स्कूटर जैसा है, इसमें ढेर सारे फीचर्स व उपकरण भी दिए जा सकते हैं। इसमें एबीएस, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्वैपेबल बैटरी, जियो फेंसिंग आदि फीचर्स दिए जाने के अनुमान है।

Yamaha Electric Scooters: यामाहा ने ई01 व ईसी-05 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स कराए ट्रेडमार्क, क्या भारत में होगी लॉन्च?

बात करें ईसी-05 की तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अब तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में नहीं लाया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ताइवान स्थित ई-स्कूटर निर्माता कंपनी गोगोरो के साथ मिलकर तैयार किया गया है। इसमें जी2 अल्युमिनियम अलॉय वाटर-कूल्ड मोटर व मोस्फेट वाटर-कूल्ड मोटर कंट्रोलर दिया गया है।

Yamaha Electric Scooters: यामाहा ने ई01 व ईसी-05 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स कराए ट्रेडमार्क, क्या भारत में होगी लॉन्च?

इसे यूबीएस व एबीएस दो वैरिएंट में बेचा जाता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का मोटर 19.3 kW व 26 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। ब्रेकिंग के लिए 245 मिमी का फ्रंट डिस्क व पीछे 190 मिमी का डिस्क दिया गया है। सस्पेंसन के लिए सामने टेलीस्कोपिक फोर्क व पीछे डुअल शॉक अब्जार्बर दिए गये हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Yamaha Trademarks Two New Electric Scooters. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, February 23, 2021, 16:17 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X