Yamaha भारत में जल्द ला सकती है नई टूअरर बाइक, इस नाम से पेटेंट कराया रजिस्टर

दिग्गज जापानी बाइक कंपनी यामाहा (Yamaha) जल्द ही भारत में एक नई टूअरर बाइक लाने वाली है। कंपनी ने हाल ही में भारत में ट्रेसर (Tracer) नेमप्लेट का पेटेंट कराया है। यामाहा इस समय अंतरराष्ट्रीय बाजारों में ट्रेसर नाम से बड़े इंजन और ज्यादा पावर वाले स्पोर्ट्स टूअरर मोटरसाइकिलों की बिक्री करती है। भारत में स्थानीय रूप से पेटेंट कराई गई ट्रेसर नेमप्लेट से ऐसी उम्मीद है कि यामाहा जल्द ही भारत ट्रेसर ब्रांड के तहत अपने स्पोर्ट्स टूअरर मोटरसाइकिलों को उतारने की योजना बना रही है।

Yamaha भारत में जल्द ला सकती है नई टूअरर बाइक, इस नाम से पेटेंट कराया रजिस्टर

यामाहा इस समय Tracer 700 और Tracer 900 मोटरसाइकिलों की कुछ चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिक्री कर रही है। कंपनी Tracer 900 बाइक की थाईलैंड और इंडोनेशिया जैसे एशियाई बाजारों में भी बिक्री करती है। इससे पहले आई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि यामाहा एक नई एंट्री-लेवल स्पोर्ट्स टूअरर मोटरसाइकिल को लॉन्च करने पर काम कर रही है।

Yamaha भारत में जल्द ला सकती है नई टूअरर बाइक, इस नाम से पेटेंट कराया रजिस्टर

आपको बता दें कि स्पोर्ट्स टूअरर और एडवेंचर बाइक्स भारतीय ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय हो रही हैं। इन मोटरसाइकिलों में ऊंचा ग्राउंड क्लीयरेंस, बेहतर राइड क्वालिटी और आरामदायक सीट्स मिलती हैं, जो लंबी दूरी की यात्राओं में काफी आरामदायक होती हैं।

Yamaha भारत में जल्द ला सकती है नई टूअरर बाइक, इस नाम से पेटेंट कराया रजिस्टर

रिपोर्ट की मानें तो यामाहा एक नई Tracer 250 बाइक को बनाने में जुटी है। इस एंट्री-लेवल टूअरर बाइक की डिजाइन बड़ी Tracer 700 के जैसी हो सकती है। इस सेमी-फेयर्ड मोटरसाइकिल में एक बड़ी विंडशील्ड, फ्रंट में यूएसडी फ्रंट फोर्क, एमटी-15 फ्यूल टैंक स्प्लिट सीट्स जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।

Yamaha भारत में जल्द ला सकती है नई टूअरर बाइक, इस नाम से पेटेंट कराया रजिस्टर

कंपनी ने फिलहाल इन अपनी इन नई आने वाली मोटरसाइकिलों के बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन यह उम्मीद की जा रही है कि Tracer 250 बाइक में कंपनी की मशहूर बाइक MT-25 वाला इंजन मिल सकता है। एक स्पोर्ट्स टूरर की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए यामाहा इस इंजन में कुछ बदलाव करेगी। इस मोटरसाइकिल में कंपनी उसी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकती है जिसे MT-25 में उपयोग किया गया है।

Yamaha भारत में जल्द ला सकती है नई टूअरर बाइक, इस नाम से पेटेंट कराया रजिस्टर

यामाहा ने बढ़ाई वारंटी

Yamaha ने भारत में कोरोना महामारी की मौजूदा स्थिति को देखते हुए अपनी बाइक और स्कूटर की सर्विस और वारंटी पीरियड को 30 जून 2021 तक बढ़ा दिया है। कंपनी ने नार्मल वारंटी, एक्सटेंडेड वारंटी और एनुअल मेंटेनेंस में मिलने वाली वारंटी के पीरियड को बढ़ाया है।

Yamaha भारत में जल्द ला सकती है नई टूअरर बाइक, इस नाम से पेटेंट कराया रजिस्टर

यामाहा ने एक बयान जारी कर बताया है कि सर्विस और वारंटी को बढ़ाने की सूचना सभी डीलरशिप को दे दी गई है। अब ग्राहक 30 जून बिना किसी परेशानी के अपनी बाइक की सर्विसिंग करा सकेंगे। बता दें कि कोरोना महामारी के कारण कई राज्यों में लॉकडाउन लगा दिया गया है जिसके चलते डीलरशिप और सर्विस सेंटर बंद है। ऐसे में ग्राहकों सर्विसिंग अवधि समाप्त होने पर परेशानी न हो इसलिए कंपनी ने यह फैसला किया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Yamaha Tracer tourer bike patent registered in India features details. Read in Hindi.
Story first published: Monday, May 24, 2021, 17:02 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X