Yamaha R15 V3 का जल्द आने वाला है नया वर्जन, एक नए नाम के साथ होगी बाजार में लॉन्च, जानें

बाइक एवं स्कूटर निर्माता कंपनी Yamaha अपने कई नए और अपडेटेड उत्पादों का परीक्षण कर रही है। आने वाले कुछ महीनों में कंपनी इन उत्पादों को बाजार में उतारेगी। इन उत्पादों की लिस्ट में Yamaha YZR R15 V3 भी शामिल है। कंपनी ने इस नई अपडेटेड बाइक को Yamaha R15M के नाम से रजिस्टर कराया है।

Yamaha R15 V3 का जल्द आने वाला है नया वर्जन, एक नए नाम के साथ होगी बाजार में लॉन्च, जानें

यह नया वैरिएंट Yamaha R15 वेरिएंट का नया टॉप ऑफ लाइन वैरिएंट हो सकता है, जिसमें स्पोर्टियर स्टाइल और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे नए फीचर देखने को मिलेंगे। इसके अलावा Yamaha India भारतीय बाजार के लिए अपना पहला मैक्सी-स्कूटर भी पेश करने की तैयारी कर रही है।

Yamaha R15 V3 का जल्द आने वाला है नया वर्जन, एक नए नाम के साथ होगी बाजार में लॉन्च, जानें

बता दें कि कुछ समय पहले ही जानकारी सामने आई थी कि Yamaha साल 2021 के दिवाली सीजन तक भारत में R15 के 155cc इंजन पर आधारित एक नया स्कूटर लॉन्च करेगी। यह नया Yamaha Aerox 155 होने वाला है, जैसा कि Yamaha ने भारत में समान रूप से तैयार किया है।

Yamaha R15 V3 का जल्द आने वाला है नया वर्जन, एक नए नाम के साथ होगी बाजार में लॉन्च, जानें

मैक्सी-स्कूटर सेगमेंट भारतीय बाजार में बहुत लोकप्रिय नहीं है। अच्छी बात यह है कि कुछ वाहन निर्माताओं ने इस सेगमेंट की शुरुआत कर दी है और पहले प्रस्तावक के तौर पर ज्यादा लाभ उठाने की कोशिश कर रहे हैं। मौजूदा समय में Aprilia SXR 160 जैसे कुछ उत्पाद भारतीय बाजार में मौजूद हैं।

Yamaha R15 V3 का जल्द आने वाला है नया वर्जन, एक नए नाम के साथ होगी बाजार में लॉन्च, जानें

Yamaha India इस स्पेस में Aerox 155 के साथ एंट्री करेगी। कंपनी इस स्कूटर को पहले से ही इंडोनेशिया, थाईलैंड और फिलीपींस जैसे कई दक्षिण पूर्व एशियाई बाजारों में बेच रही है। बता दें कि हाल ही में Yamaha Aerox का एक टाइप अप्रूवल सर्टिफिकेट सामने आया था।

Yamaha R15 V3 का जल्द आने वाला है नया वर्जन, एक नए नाम के साथ होगी बाजार में लॉन्च, जानें

इस सर्टिफिकेट के आधार पर इस स्कूटर की लंबाई 1980 मिमी, चौड़ाई 700 मिमी और ऊंचाई 1150 मिमी है, वहीं इसका व्हीलबेस 1350 मिमी का रखा गया है। Yamaha Aerox में उसी इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसका इस्तेमाल Yamaha R15 में किया जाता है।

Yamaha R15 V3 का जल्द आने वाला है नया वर्जन, एक नए नाम के साथ होगी बाजार में लॉन्च, जानें

यह इंजन 8,000 आरपीएम पर 15 बीएचपी की पावर प्रदान करता है। माना जा रहा है कि Yamaha अपने इस मैक्सी स्कूटर में कई कनेक्टेड फीचर्स भी देने वाली है। वहीं Yamaha R15M की बात करें तो यह बाइक मौजूदा R15 से ज्यादा स्पोर्टियर होने वाली है। हाल ही में, नई Yamaha R15M को भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था।

Yamaha R15 V3 का जल्द आने वाला है नया वर्जन, एक नए नाम के साथ होगी बाजार में लॉन्च, जानें

इस मोटरसाइकिल का डिजाइन कैसा होने वाला है, इस बात के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं है। बता दें कि Yamaha अपनी स्टैंडर्ड मोटरसाइकिलों के परफॉर्मेंस ओरिएंटेड वर्जन के लिए के लिए 'M' टैग का इस्तेमाल करती है। टेस्टिंग म्यूल की तस्वीरों से पता चलता है कि नई Yamaha R15M में R7 से प्रेरित एक नई हेडलाइट यूनिट मिलेगी।

Yamaha R15 V3 का जल्द आने वाला है नया वर्जन, एक नए नाम के साथ होगी बाजार में लॉन्च, जानें

नई Yamaha YZF R15M में मौजूदा R15 के इंजन का ही इस्तेमाल किया जा सकता है। Yamaha R15 का इंजन 155cc, लिक्विड कूल्ड, एसओएचसी, 4-वॉल्व इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। यह इंजन 10,000 आरपीएम पर 18.6 बीएचपी की पावर और 8,500 आरपीएम पर 14.1 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Yamaha to launch new r15m and aerox 155 maxi scooter soon details
Story first published: Tuesday, August 24, 2021, 13:20 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X