Yamaha 125cc Scooter Becomes Costlier: यामाहा रे जेडआर 125 और फासिनो 125 की कीमतें बढ़ीं

यामाहा मोटर इंडिया ने भारत में अपने बीएस6 कंप्लेंट स्कूटरों की कीमत में इजाफा कर दिया है। कंपनी ने रे जेडआर 125, रे जेडआर 125 स्ट्रीट रैली और फासिनो 125 स्कूटर की कीमत में बढ़ोतरी की है। जानकारी के मुताबिक रे जेडआर 125 ड्रम वैरिएंट की कीमत 69,530 रुपये से बढ़ाकर 73,330 रुपये कर दी गई है। वहीं रे जेडआर 125 डिस्क वैरिएंट की कीमत 72,530 रुपये से बढ़ाकर 76,330 रुपये कर दी गई है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम के अनुसार हैं।

Yamaha 125cc Scooter Becomes Costlier: यामाहा रे जेडआर 125 और फासिनो 125 की कीमतें बढ़ीं

रे जेडआर 125 स्ट्रीट रैली अब कीमत 77,330 रुपये (एक्स-शोरूम) की नई कीमत पर उपलब्ध होगी। यह पहले 73,530 रुपये की कीमत पर उपलब्ध थी। यामाहा फासिनो डिस्क वैरिएंट की कीमत 68,730 रुपये से बढ़कर 72,030 रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है। वहीं ड्रम वैरिएंट अब 74,530 रुपये (एक्स-शोरूम) की नई कीमत पर उपलब्ध होगा।

Yamaha 125cc Scooter Becomes Costlier: यामाहा रे जेडआर 125 और फासिनो 125 की कीमतें बढ़ीं

यामाहा रे जेडआर और फासिनो में एक ही 125 सीसी इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इन स्कूटरों में 125 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है जो 8.04 बीएचपी पॉवर और 9.7 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करता है।

MOST READ: हीरो एक्सपल्स 200टी बीएस6 के स्पेसिफिकेशन का खुलासा, जानें

Yamaha 125cc Scooter Becomes Costlier: यामाहा रे जेडआर 125 और फासिनो 125 की कीमतें बढ़ीं

यामाहा ने अपनी पॉपुलर बाइक वायजेडएफ आर15 वी3 की कीमत में भी इजाफा किया है। यह बाइक अब 1,200 रुपये महंगी हो गई है। इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 149,100 रुपये से शुरू होती है।

Yamaha 125cc Scooter Becomes Costlier: यामाहा रे जेडआर 125 और फासिनो 125 की कीमतें बढ़ीं

हाल ही में यामाहा ने भारत में दो इलेक्ट्रिक स्कूटर का ट्रेडमार्क रजिस्टर करवाया है। जानकारी है कि इन्हे जल्द ही प्रोडक्शन अवतार में पेश किया जाएगा। कंपनी ने पिछले महीने एमटी-15 के नए मॉडल को पेश किया है। इस बाइक को नई पेंट के साथ लाया गया है। भारत में इस बाइक की बिक्री जल्द ही शुरू की जा सकती है।

Yamaha 125cc Scooter Becomes Costlier: यामाहा रे जेडआर 125 और फासिनो 125 की कीमतें बढ़ीं

भारत में यामाहा एमटी-15 सुजुकी जिक्सर 155, टीवीएस अपाचे 160 4वी और केटीएम ड्यूक 125 से मुकाबला करती है। यामाहा ने हाल ही में अपनी पॉपुलर एफजेड सीरीज बाइक को भी अपडेट किया है। एफजेड-एफआई सीरीज की बाइक अब पहले से अधिक हल्की और आकर्षक स्टाइल के साथ पेश की गई है।

Yamaha 125cc Scooter Becomes Costlier: यामाहा रे जेडआर 125 और फासिनो 125 की कीमतें बढ़ीं

नए एफजेड बाइक में इंजन कटऑफ स्विच दिया जा रहा है, जबकि एफजेडएस-एफआई में यामाहा कनेक्ट एक्स फीचर दिया गया है। एफजेडएस-एफआई को अब मैट रेड रंग विकल्प में भी उपलब्ध कर दिया गया है।

Yamaha 125cc Scooter Becomes Costlier: यामाहा रे जेडआर 125 और फासिनो 125 की कीमतें बढ़ीं

नए एफजेड-एफआई में दो नए रंग- रेसिंग ब्लू और मटैलिक ब्लैक शामिल किये गए हैं। वहीं, एफजेडएस-एफआई अब 5 रंग विकल्प- मैट रेड, डार्क मैट ब्लू, मैट ब्लैक, डार्क नाईट और विंटेज एडिशन में उपलब्ध हो गई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Yamaha Ray ZR 125 and Fascino 125 price hiked new price details. Read in Hindi.
Story first published: Friday, March 5, 2021, 18:29 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X