Yamaha R15 V3 Gets New Colours: यामाहा आर15 वी3 नए कलर ऑप्शन में हुई लॉन्च, जानें क्या है खास

बाइक एवं स्कूटर निर्माता कंपनी यामाहा मोटर ने इंडोनेशियाई बाजार में अपनी नई 2021 यामाहा आर15 वी3 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी नई यामाहा आर15 वी को अपडेटेड मॉडल के तौर पर कुछ नए कलर ऑप्शन्स के साथ बाजार में उतारा है।

Yamaha R15 V3 Gets New Colours: यामाहा आर15 वी3 नए कलर ऑप्शन में हुई लॉन्च, जानें क्या है खास

इसके नए मेटालिक ब्लू कलर ऑप्शन की बात करें तो इस बाइक में ब्लू और ग्रे कलर का कॉम्बिनेशन दिया गया है, जो कि कंपनी की बड़ी बाइक्स जैसे यामाहा आर6 और यामाहा आर1 सुपर स्पोर्ट्स मशीनों में देखने को मिलता है।

Yamaha R15 V3 Gets New Colours: यामाहा आर15 वी3 नए कलर ऑप्शन में हुई लॉन्च, जानें क्या है खास

इसके अलावा यामाहा आर15 वी3 को एक मैट ब्लैक कलर ऑप्शन में भी पेश किया गया है, जिसमें इसकी फेयरिंग पर चमकदार ब्लैक फ्यूल टैंक और व्हाइट ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है, जो देखने में काफी बेहतरीन लगता है।

Yamaha R15 V3 Gets New Colours: यामाहा आर15 वी3 नए कलर ऑप्शन में हुई लॉन्च, जानें क्या है खास

यामाहा आर15 वी3 का यह कलर ऑप्शन कुछ हद तक डार्क नाइट कलर जैसा दिखता है, जो कि भारत-स्पेक आर15 पर उपलब्ध है। 2021 यामाहा आर15 वी3 में तीसरा कलर ऑप्शन मैट सिल्वर है, जो कि बॉडीवर्क पर निऑन यलो व्हील्स और एक्सेंट के साथ आता है।

Yamaha R15 V3 Gets New Colours: यामाहा आर15 वी3 नए कलर ऑप्शन में हुई लॉन्च, जानें क्या है खास

यामाहा आर15 वी3 में नए कलर ऑप्शन के अलावा इंडोनेशियाई-स्पेक बाइक में 155सीसी, सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इस इंजन में कंपनी ने वीवीए तकनीक के साथ लिक्विड-कूल्ड तकनीक का इस्तेमाल किया है।

Yamaha R15 V3 Gets New Colours: यामाहा आर15 वी3 नए कलर ऑप्शन में हुई लॉन्च, जानें क्या है खास

यामाहा आर15 वी3 का यह इंजन 19.3 बीएचपी की पावर और 14.7 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। आर15 वी3 का इंडोनेशियन मॉडल भारतीय वर्जन के मुकाबले गोल्डन-फिनिश्ड अप-डाउन फॉर्क्स के साथ आता है।

Yamaha R15 V3 Gets New Colours: यामाहा आर15 वी3 नए कलर ऑप्शन में हुई लॉन्च, जानें क्या है खास

वहीं इसके भारतीय वर्जन में कंपनी आगे की ओर टेलिस्कोपिक फॉर्क्स का इस्तेमाल करती है। जहां एक ओर इंडोनेशियन 2021 यामाहा आर15 वी3 वहां की बाजार में मौजूद होंडा सीबीआर150आर के साथ मुकाबला करती है।

Yamaha R15 V3 Gets New Colours: यामाहा आर15 वी3 नए कलर ऑप्शन में हुई लॉन्च, जानें क्या है खास

वहीं भारत में मौजूद यामाहा आर15 वी3 यहां बिकने वाली केटीएम आरसी125 और केटीएमआरसी 200 के साथ मुकाबले करती है। हाल ही में यामाहा ने भारत में जल्द ही एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने का खुलासा किया है।

Yamaha R15 V3 Gets New Colours: यामाहा आर15 वी3 नए कलर ऑप्शन में हुई लॉन्च, जानें क्या है खास

यामाहा ने कहा था कि भविष्य इलेक्ट्रिक वाहनों का है लेकिन इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पूरी तरह ईंधन पर चलने वाली बाइक की जगह नहीं ले सकते। कंपनी का कहना था कि वह अपने उत्पादों को अधिक एफिशिएंट बनाने के लिए प्रयास कर रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Yamaha R15 V3 Launched In Indonesian Market With New Colour Options Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, January 20, 2021, 18:48 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X