Yamaha R15 V3, FZS FI Price Hike: यामाहा ने आर15 वी3, एफजेडएस के दाम बढ़ाये, एक महीने के भीतर दोबारा वृद्धि

यामाहा ने भी अपने वाहनों की कीमत में वृद्धि कर दी है, कंपनी ने आर15 वी3, एफजेडएस जैसे मॉडलों के दाम बढ़ा दिए हैं। यामाहा ने अपने बाइक्स की कीमत 1500 रुपये तक बढ़ाई है, इसके एक महीने ही आर15 वी3 की कीमत बढ़ाई गयी थी. कंपनी अन्य मॉडलों की कीमत आने वाले समय में बढ़ा सकती है।

Yamaha R15 V3, FZS FI Price Hike: यामाहा ने आर15 वी3, एफजेडएस के दाम बढ़ाये, एक महीने के भीतर दोबारा वृद्धि

इन बाइक्स की कीमत इनके रंग विकल्प पर निर्भर करती है. यामाहा आर15 की कीमत 1.52 लाख रुपये से शुरू होकर 1.54 लाख रुपये तक जाती है। हाल ही में तीन रंग विकल्प के साथ नया रेड मेटैलिक रंग विकल्प जोड़ा गया है जिसकी कीमत 1.52 लाख रुपये रखी गयी है।

Yamaha R15 V3, FZS FI Price Hike: यामाहा ने आर15 वी3, एफजेडएस के दाम बढ़ाये, एक महीने के भीतर दोबारा वृद्धि

इसके ब्लू रंग विकल्प की कीमत 1.53 लाख रुपये व डार्क नाईट रंग विकल्प की कीमत 1.54 लाख रुपये रखी गयी है। वहीं एफजेडएस रेड की कीमत 1.08 लाख रुपये से शुरू होती है, इसके ब्लैक, ब्लू रंग विकल्प की कीमत भी समान रखी गयी है. इनमें 1000 रुपये की वृद्धि की गयी है।

Yamaha R15 V3, FZS FI Price Hike: यामाहा ने आर15 वी3, एफजेडएस के दाम बढ़ाये, एक महीने के भीतर दोबारा वृद्धि

एफजेडएस डार्क नाईट की कीमत 1.09 लाख रुपये व विंटेज ग्रीन की कीमत 1.11 लाख रुपये रखी गयी है. इनकी भी कीमत में 1000 रुपये की वृद्धि की गयी है। इसके पहले कंपनी ने दिसंबर 2020 में अपने मॉडलों की कीमत में वृद्धि की थी।

Yamaha R15 V3, FZS FI Price Hike: यामाहा ने आर15 वी3, एफजेडएस के दाम बढ़ाये, एक महीने के भीतर दोबारा वृद्धि

नई कीमत वृद्धि के साथ कोई नया अपडेट नहीं दिया गया है, ना ही कोई अतिरिक्त फीचर्स जोड़े गये हैं. यामाहा वायजेडएफ आर15 वी3 में 155 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 18.37 बीएचपी का पॉवर और 14.1 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

Yamaha R15 V3, FZS FI Price Hike: यामाहा ने आर15 वी3, एफजेडएस के दाम बढ़ाये, एक महीने के भीतर दोबारा वृद्धि

बाइक में क्लिप हैंडलबार, डेल्टाबॉक्स फ्रेम, एल्युमीनियम स्विंगआर्म, असिस्ट और स्लिपर क्लच समेत कई फीचर्स मिलते हैं। बाइक में फुल एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट और टर्न इंडीकेटर्स दिए गए हैं।

Yamaha R15 V3, FZS FI Price Hike: यामाहा ने आर15 वी3, एफजेडएस के दाम बढ़ाये, एक महीने के भीतर दोबारा वृद्धि

इस बाइक में फुल डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है जिसकी विजिबिलिटी काफी बेहतर है। राइडिंग पोजीशन को स्पोर्टी बनाने के लिए बाइक में आगे झुका हुआ हैंडलबार और पीछे की तरफ स्थित फुटपैड दिया गया है। भारत में यामाहा आर15 वी3 होंडा सीबीआर150 आर को टक्कर देती है।

Yamaha R15 V3, FZS FI Price Hike: यामाहा ने आर15 वी3, एफजेडएस के दाम बढ़ाये, एक महीने के भीतर दोबारा वृद्धि

वहीं एफजेडएस एफआई की बात करें तो इसमें 149 सीसी, सिंगल सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगाया गया है जो 12.2 बीएचपी का पॉवर व 13.6 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है. सस्पेंसन के लिए सामने टेलीस्कोपिक फोर्क्स व पीछे मोनो शॉक अब्जार्बर दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Yamaha R15 V3, FZS FI Price Hike Upto Rs. 1500. Read in Hindi.
Story first published: Monday, April 5, 2021, 16:51 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X