Yamaha NMax 155 New Color Option: यामाहा एनमैक्स 155 मैक्सी स्कूटर एक नए कलर ऑप्शन में हुई पेश

बाइक एवं स्कूटर निर्माता कंपनी यामाहा ने अपने प्रमुख स्कूटर यामाहा एनमैक्स 155 मैक्सी स्कूटर को एक नए कलर ऑप्शन में पेश किया है, हालांकि कि कंपनी ने इस स्कूटर को इंडोनेशियाई बाजार में पेश किया है। अब यह मैक्सी-स्कूटर प्रेस्टीज सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

Yamaha NMax 155 New Color Option: यामाहा एनमैक्स 155 मैक्सी स्कूटर एक नए कलर ऑप्शन में हुई पेश

इसके साथ ही इसमें मैट सिल्वर कलर और ग्लॉस ब्लैक-फिनिश बॉडीवर्क का इस्तेमाल किया गया है और साथ ही साथ ब्रश्ड गोल्ड-अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। यह नया ड्यूल-टोन पेंट स्कीम निश्चित रूप से मैक्सी-स्कूटर के लुक को और भी आकर्षक बनाता है।

Yamaha NMax 155 New Color Option: यामाहा एनमैक्स 155 मैक्सी स्कूटर एक नए कलर ऑप्शन में हुई पेश

यामाहा मैक्सी-स्कूटर तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिसमें स्टैंडर्ड, कनेक्टेड और एबीएस के साथ कनेक्टेड वैरिएंट शामिल हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि नए प्रेस्टीज सिल्वर कलर ऑप्शन के साथ केवल एनमैक्स 155 कनेक्टेड वेरिएंट को उपलब्ध कराया गया है।

Yamaha NMax 155 New Color Option: यामाहा एनमैक्स 155 मैक्सी स्कूटर एक नए कलर ऑप्शन में हुई पेश

इसके अलावा कंपनी ने एनमैक्स 155 मैक्सी-स्कूटर में कोई अन्य बदलाव नहीं किए हैं। बता दें कि इस स्कूटर को यूरोपीय बाजारों के लिए विशेष रूप से विकसित किया गया है। इसके इंजन की बात करें तो इसमें 155 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड लगाया गया है।

Yamaha NMax 155 New Color Option: यामाहा एनमैक्स 155 मैक्सी स्कूटर एक नए कलर ऑप्शन में हुई पेश

बता दें कि इसी इंजन का इस्तेमाल कंपनी की यामाहा वाईजेडएफ-आर15 वी3 मोटरसाइकिल में भी किया जाता है। हालांकि इस इंजन को मैक्सी-स्कूटर के हिसाब से ट्यून किया गया है। यह इंजन 8,000 आरपीएम पर 15.2 बीएचपी की पॉवर और 6,500 पीपीएम पर 13.9 एनएम का टॉर्क देता है।

Yamaha NMax 155 New Color Option: यामाहा एनमैक्स 155 मैक्सी स्कूटर एक नए कलर ऑप्शन में हुई पेश

इस इंजन के साथ कंपनी एक सीवीटी गियरबॉक्स का इस्तेमाल करती है। स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल-चैनल एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम और साथ ही हेडलैम्प व टेल लैंप के लिए एलईडी लाइटिंग का फीचर दिया गया है।

Yamaha NMax 155 New Color Option: यामाहा एनमैक्स 155 मैक्सी स्कूटर एक नए कलर ऑप्शन में हुई पेश

इसके अलावा इस स्कूटर में टीएफटी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, की-लेस सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और एक इलेक्ट्रिक पावर सॉकेट भी मिलता है। कंपनी एनमैक्स 155 में एक कम्यूनिकेशन कंट्रोल यूनिट (सीसीयू) तकनीक को भी ऑफर करती है।

Yamaha NMax 155 New Color Option: यामाहा एनमैक्स 155 मैक्सी स्कूटर एक नए कलर ऑप्शन में हुई पेश

इस तकनीक को ब्लूटूथ के माध्यम से स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है। इसके लिए यामाहा की वाई-कनेक्ट ऐप का इस्तेमाल किया जाता है। इस तकनीक की मदद से मैसेज और कॉल नोटिफिकेशन, पार्किंग स्पेस, रेकेमेंडेड मेंटेनेंस, ईंधन की खपत और खराबी नोटिफिकेशन जैसी जानकारी मिलती हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Yamaha NMax 155 Gets New Prestige Silver Color Option Features Details, Read in Hindi.
Story first published: Saturday, March 6, 2021, 11:54 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X