Yamaha MT-15 मोटो जीपी एडिशन हुई लाॅन्च, कीमत 1.48 लाख रुपये से शुरू, जानें क्या है खासियत

यामाहा मोटर इंडिया ने आज MT-15 मॉन्स्टर एनर्जी मोटो जीपी एडिशन को लॉन्च किया है। भारत में यह बाइक 1,47,900 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारी गई है। यामाहा MT-15 मोटो जीपी एडिशन में कॉस्मेटिक अपडेट ही किये गए हैं। बाइक में किसी भी तरह का तकनीकी बदलाव नहीं किया गया है।

Yamaha MT-15 मोटो जीपी एडिशन हुई लाॅन्च, कीमत 1.48 लाख रुपये से शुरू, जानें क्या है खासियत

MT-15 को मिला नया लुक

यामाहा ने MT-15 मोटो जीपी एडिशन को नए अवतार में पेश किया है। बाइक में मोटो जीपी की ब्रांडिंग के साथ मॉन्स्टर एनर्जी ड्रिंक की ब्रांडिंग भी है। यह बाइक 10 रंग विकल्प में उपलब्ध की जाएगी। बाइक के अलॉय व्हील्स में शानदार पेंट दिया गया है जो बाइक की पेंट से मेल खाता है। इसके अलावा बाइक में पहले के जैसे ही सभी उपकरण और पैनल लगाए गए हैं।

Yamaha MT-15 मोटो जीपी एडिशन हुई लाॅन्च, कीमत 1.48 लाख रुपये से शुरू, जानें क्या है खासियत

डिजाइन

बाइक की डिजाइन थीम MT-09 से मिलती जुलती है। MT-09 की तरह इस बाइक के फ्रंट में LED प्रॉजेक्टर लैंप दिए गए हैं जो बाइक को अग्रेसिव लुक देते हैं। यामहा MT-15 में पीछे की सीट उठी हुई है। फुट पेग्स थोड़ा पीछे की तरफ दिए गए हैं जिससे राइडर की पोजीशन रिलैक्स्ड रहती है जिससे लंबी राइड के दौरान राइडर कंफर्टेबल रहे।

Yamaha MT-15 मोटो जीपी एडिशन हुई लाॅन्च, कीमत 1.48 लाख रुपये से शुरू, जानें क्या है खासियत

बाइक के पिछले हिस्से में LED लैम्प्स दिए गए हैं जिनकी पोजीशन बाइक को स्पोर्टी लुक देती है। बाइक में दिया गया इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर फुली डिजिटल है जो गियर शिफ्ट इंटिकेटर, टाइम, फ्यूल गेज, ट्रिप मीटर, ओडोमीटर, टैकोमीटर और स्पीडोमीटर जैसी इंफॉर्मेशंस से लैस है।

Yamaha MT-15 मोटो जीपी एडिशन हुई लाॅन्च, कीमत 1.48 लाख रुपये से शुरू, जानें क्या है खासियत

इंजन

मॉन्स्टर एनर्जी मोटो जीपी एडिशन यामाहा MT-15 में R15 वर्जन 3.0 की तरह 155 cc SOHC लिक्विड कूल्ड, 4 वॉल्व, फ्यूल इंजेक्टेड इंजेक्टेड वेरियेबल वॉल्व एक्चुएशन (VVA) इंजन दिया गया है। यह इंजन 10,000 rpm 18.2 bhp पॉवर और 8,500 rpm पर 13.9 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

Yamaha MT-15 मोटो जीपी एडिशन हुई लाॅन्च, कीमत 1.48 लाख रुपये से शुरू, जानें क्या है खासियत

डाइमेंशंस

Yamaha MT15 में 17-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। बाइक की लंबाई 2,020mm और चौड़ाई 800mm है। हाइट की बात करें तो इस बाइक की हाइट 1,070 mm है। बाइक की व्हीलबेस 1,335mm है। बाइक का कुल वजन 138 kg है जबकि ग्राउंड क्लियरेंस 160mm है।

Yamaha MT-15 मोटो जीपी एडिशन हुई लाॅन्च, कीमत 1.48 लाख रुपये से शुरू, जानें क्या है खासियत

ब्रेकिंग सिस्टम

बाइक के फ्रंट में 282 mm डिस्क और रियर में 200 mm डिस्क सिंगल चैनल ABS ब्रेकिंग सिस्टम के साथ दिए गए हैं। इस बाइक के फ्रंट में इंडियन वर्जन में अपसाइड डाउन फोर्क की जगह टेलिस्कोपिक फोर्क्स दिए गए हैं जबकि रियर में मोनो-शॉक फोर्क दिया गया है।

Yamaha MT-15 मोटो जीपी एडिशन हुई लाॅन्च, कीमत 1.48 लाख रुपये से शुरू, जानें क्या है खासियत

कीमत

मॉन्स्टर एनर्जी मोटो जीपी एडिशन यामाहा MT-15 की कीमत 1,47,900 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। कंपनी ने इसके स्टैंडर्ड मॉडल को 2019 में 1.36 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था। कीमत में वृद्धि के बाद यह भारत में 155cc की सबसे महंगी नेकेड स्ट्रीट बाइक बन गई है। बाजार में यामाहा एमटी-15 मोटो जीपी की टक्कर सुजुकी जिक्सर, TVS Apache RTR 160 4V, Bajaj Pulsar 150 जैसी बाइक्स से होगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Yamaha mt 15 motogp edition launched price features specifications details
Story first published: Monday, August 23, 2021, 16:52 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X