जल्द आ सकता है Yamaha R15 का किफायती वर्जन R15S, कंपनी ने फाइल किए अप्रूवल दस्तावेज

बाइक एवं स्कूटर निर्माता कंपनी Yamaha Motorcycle ने कुछ समय पहले ही अपनी दो स्पोर्ट्स बाइक Yamaha R15 V4.0 और Yamaha R15M को लॉन्च किया था। अब जानकारी सामने आ रही है कि कंपनी R15 V4.0 के ज्यादा किफायती वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि कंपनी ने Yamaha R15S नाम की एक नई बाइक के लिए अप्रूवल डॉक्यूमेंट्स फाइल किए हैं।

जल्द आ सकता है Yamaha R15 का किफायती वर्जन R15S, कंपनी ने फाइल किए अप्रूवल दस्तावेज

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Yamaha Motorcycle India ने BS4 एरा में Yamaha R15S को पेश किया था। यह बाइक उन लोगों को ध्यान में रख कर पेश की गई थी, जो एक स्पोर्टी मोटरसाइकिल खरीदना चाहते थे, लेकिन Yamaha R15 V2 के लिए भारी कीमत खर्च नहीं कर सकते थे।

जल्द आ सकता है Yamaha R15 का किफायती वर्जन R15S, कंपनी ने फाइल किए अप्रूवल दस्तावेज

माना जा रहा है कि Yamaha Motorcycle एक बार फिर से उसी दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए काम कर रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि हाल ही में Yamaha ने नए अपडेट्स के साथ Yamaha R15 V4 को 1.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा है, जो कई लोगों के लिए एक बहुत बड़ी कीमत है।

जल्द आ सकता है Yamaha R15 का किफायती वर्जन R15S, कंपनी ने फाइल किए अप्रूवल दस्तावेज

तो ऐसे में Yamaha R15 V3 की कीमत पर कंपनी नई Yamaha R15S को फिर से पेश करेगी। इस बाइक को कंपनी ने लाइनअप में Yamaha R15 V4 के नीचे रखा जाएगा। इससे कंपनी एक व्यापक प्राइस सेगमेंट को लक्षित कर सकेगी, जिससे R15 मॉनीकर विभिन्न ग्राहकों के लिए अधिक सुलभ हो जाएगा।

जल्द आ सकता है Yamaha R15 का किफायती वर्जन R15S, कंपनी ने फाइल किए अप्रूवल दस्तावेज

हालांकि जानकारी यह भी सामने आई है कि नई Yamaha R15S हाल ही में लॉन्च Yamaha R15 V4 के मुकाबले ज्यादा पावर प्रदान करेगी। सामने आए दस्तावेजों से जानकारी मिली है कि आगामी बाइक में R15 V3 के बराबर ही स्पेसिफिकेशन दिए जाएंगे।

जल्द आ सकता है Yamaha R15 का किफायती वर्जन R15S, कंपनी ने फाइल किए अप्रूवल दस्तावेज

आप यह भी कह सकते हैं कि कंपनी नई Yamaha R15S वास्तव में नए कलर ऑप्शन्स के साथ Yamaha R15 V3 हो सकती है। ऐसा इसलिए कहा जा सकता है क्योंकि Yamaha ने पुराने R15S के साथ भी ऐसा ही किया था। हालांकि फिलहाल नई Yamaha R15S के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।

जल्द आ सकता है Yamaha R15 का किफायती वर्जन R15S, कंपनी ने फाइल किए अप्रूवल दस्तावेज

नई Yamaha R15 की बात करें तो इसका डिजाइन अपने पुराने मॉडल के बिलकुल अलग है। बाइक के डुअल हेडलैंप क्लस्टर को हटा दिया गया है। इसके जगह पर अब सिंगल पॉड एलईडी हेडलाइट यूनिट एलईडी पायलट लैंप के साथ दी गई है। यह डिजाइन में काफी हद तक Yamaha R7 स्पोर्ट्स बाइक के जैसा है।

जल्द आ सकता है Yamaha R15 का किफायती वर्जन R15S, कंपनी ने फाइल किए अप्रूवल दस्तावेज

2021 Yamaha R15 में अधिक अग्रेसिव फेयरिंग, मस्कुलर फ्यूल टैंक और लंबी विंडस्क्रीन मिलती है। स्पोर्टियर स्टाइलिंग डिजाइन के बावजूद, जापानी ब्रांड का दावा है कि R15 में अभी भी आरामदायक एर्गोनोनॉमिक्स है, जो इसे हर रोज के इस्तेमाल के लिए उपयुक्त बनाता है।

जल्द आ सकता है Yamaha R15 का किफायती वर्जन R15S, कंपनी ने फाइल किए अप्रूवल दस्तावेज

नई आर15 भारत में 155cc की पहली बाइक है जिसमें ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम भी दिया गया है। नई R15 में 155cc का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो 19 बीएचपी की पॉवर के साथ 15 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। पहले की तरह इस इंजन को स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ सिक्स-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Yamaha motorcycle plans to launch cheaper version of r15 named r15s details
Story first published: Saturday, October 30, 2021, 15:28 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X