Yamaha India Sales Jan 2021: यामाहा इंडिया ने बीते माह बेचे 55,151 वाहन, 54% की मिली बढ़त

बाइक एवं स्कूटर निर्माता कंपनी यामाहा मोटर इंडिया ने मंगलवार को जनवरी 2021 में हुई बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। कंपनी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार यामाहा मोटर इंडिया की कुल बिक्री में 54 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। कंपनी ने बीते माह कुल 55,151 यूनिट वाहन बेच हैं।

Yamaha India Sales Jan 2021: यामाहा इंडिया ने बीते माह बेचे 55,151 वाहन, 54% की मिली बढ़त

वहीं बीते साल जनवरी में हुई बिक्री की बात करें तो कंपनी ने कुल 35,913 यूनिट्स की बिक्री की थी। यामाहा इंडिया ने बीते साल जनवरी के मुकाबले इस साल 19,238 यूनिट ज्यादा वाहनों की बिक्री की है, जो कि कंपनी के लिए एक सकारात्मक परिणाम है।

Yamaha India Sales Jan 2021: यामाहा इंडिया ने बीते माह बेचे 55,151 वाहन, 54% की मिली बढ़त

पूरे देश में लगाए गए कोरोना महामारी से संबंधित लॉकडाउन के हटने के बाद यामाहा मोटर इंडिया ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और कंपनी की बिक्री में प्रति माह लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। मंथ-ऑन-मंथ बिक्री की बात करें तो दिसंबर 2020 में कंपनी ने 39,224 यूनिट बिक्री की है।

Yamaha India Sales Jan 2021: यामाहा इंडिया ने बीते माह बेचे 55,151 वाहन, 54% की मिली बढ़त

जनवरी 2021 में यामाहा इंडिया ने दिसंबर 2020 के मुकाबले 15,927 यूनिट ज्यादा वाहन बेचे हैं। दिसंबर 2020 के मुकाबले कंपनी की बिक्री में बीते माह 40.61 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। यामाहा इंडिया के लिए 50 हजार यूनिट से ज्यादा की मासिक बिक्री एक सकारात्मक बदलाव है।

Yamaha India Sales Jan 2021: यामाहा इंडिया ने बीते माह बेचे 55,151 वाहन, 54% की मिली बढ़त

आपको बता दें कि काफी लंबे समय के लिए यामाहा इंडिया की बिक्री काफी कम रही है। भले ही यामाहा मोटर ने पिछले महीने 50 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की है, लेकिन कंपनी अभी भी बड़े ब्रांड निर्माताओं की सूची में आखिरी स्थान पर है।

Yamaha India Sales Jan 2021: यामाहा इंडिया ने बीते माह बेचे 55,151 वाहन, 54% की मिली बढ़त

यामाहा इंडिया ने बिक्री के मामले में इस माह टॉप 7 कंपनियों में जगह बनाई है और यामाहा के पोर्टफोलियो में कई बेहतरीन उत्पाद हैं। यामाहा के बीएस6 पोर्टफोलियो में मौजूदा समय में 125 सीसी स्कूटर सेगमेंट में फसीनो, रे-जेडआर और रे-जेडआर स्ट्रीट रैली शामिल हैं।

Yamaha India Sales Jan 2021: यामाहा इंडिया ने बीते माह बेचे 55,151 वाहन, 54% की मिली बढ़त

इसके अलावा 150 सीसी बाइक सेगमेंट में यामाहा आर15 वी3.0 और यामाहा एमटी-15 (155 सीसी), एफजेड-एफआई और एफजेडएस एफआई बाइक्स मौजूद हैं। वहीं 250 सीसी मोटरसाइकिल सेगमेंट में एफजेड 25 और नई एफजेडएस 25 बाइक शामिल हैं।

Yamaha India Sales Jan 2021: यामाहा इंडिया ने बीते माह बेचे 55,151 वाहन, 54% की मिली बढ़त

आपको बता दें कि हाल ही यामाहा मोटर ने इंडोनेशियाई बाजार में अपनी नई 2021 यामाहा आर15 वी3 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी नई यामाहा आर15 वी को अपडेटेड मॉडल के तौर पर कुछ नए कलर ऑप्शन्स के साथ बाजार में उतारा है।

Yamaha India Sales Jan 2021: यामाहा इंडिया ने बीते माह बेचे 55,151 वाहन, 54% की मिली बढ़त

इंडोनेशियाई-स्पेक बाइक में 155सीसी, सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 19.3 बीएचपी की पावर और 14.7 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इस इंजन में कंपनी ने वीवीए तकनीक के साथ लिक्विड-कूल्ड तकनीक का इस्तेमाल किया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Yamaha Motor India Sales Jan 55151 Units Details, Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, February 2, 2021, 18:33 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X