Yamaha India अपने सभी मॉडलों को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ करेगी पेश, जानें फीचर्स

बाइक एवं स्कूटर निर्माता कंपनी Yamaha Motor India देश में बिक्री के लिए मौजूद अपने सभी उत्पादों को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ पेश करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। Yamaha Motor India के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (सेल्स व मार्केटिंग) रविंदर सिंह द्वारा नई Yamaha FZ-X की लॉन्च के दौरान यह घोषणा की गई थी।

Yamaha India अपने सभी मॉडलों को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ करेगी पेश, जानें फीचर्स

हाल ही में लॉन्च की गई नई Yamaha FZ-X और अपडेटेड RayZR और Fascino स्कूटर के अलावा FZS-FI रेंज के साथ पहले से ही ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की फीचर दिया जा चुका है। इसके अलावा MT-15, R15 और 250cc रेंज जैसे अन्य मॉडलों को जल्द ही यह फीचर मिलेगा।

Yamaha India अपने सभी मॉडलों को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ करेगी पेश, जानें फीचर्स

Yamaha लाइन-अप में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी प्राप्त करने वाले अन्य मॉडलों के लिए लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है। Yamaha Motor India के पास भारत के लिए दो ब्लूटूथ ऐप मौजूद हैं, इनमें Yamaha Motorcycle Connect X और Y-Connect शामिल हैं।

Yamaha India अपने सभी मॉडलों को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ करेगी पेश, जानें फीचर्स

Yamaha की Motorcycle Connect-X ऐप में आंसर बैक, बैटरी वोल्टेज, पार्किंग रिकॉर्ड, ई-लॉक, अपनी बाइक का पता लगाने, राइडिंग हिस्ट्री आदि जैसे फीचर्स मिलते हैं। वहीं Y-Connect में कॉल व SMS अलर्ट, कनेक्टेड मोबाइल फोन बैटरी लेवल व मैलफंक्शन नोटिफिकेश के फीचर्स मिलते हैं।

Yamaha India अपने सभी मॉडलों को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ करेगी पेश, जानें फीचर्स

इसके अलावा इस कनेक्टेड ऐप में रेव डैशबोर्ड, ईंधन की खपत और मेनटेंस नोटिफिकेशन आदि जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। जानकारी सामने आई है कि Yamaha Motor India अपने सभी दोपहिया वाहनों में एक विकल्प के तौर पर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को पेश करेगी।

Yamaha India अपने सभी मॉडलों को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ करेगी पेश, जानें फीचर्स

उदाहरण के तौर पर हाल ही में लॉन्च हुई नई Yamaha FZ-X को दो वेरिएंट में भी पेश किया गया है, इसमें पहला स्टैंडर्ड मॉडल है, जिसकी कीमत 116,800 (एक्स-शोरूम) है, जबकि दूसरा वैरिएंट स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ आता है, जिसकी कीमत 119,800 (एक्स-शोरूम) की कीमत है।

Yamaha India अपने सभी मॉडलों को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ करेगी पेश, जानें फीचर्स

दोनों मॉडलों की कीमत में अंतर 3,000 रुपये का है। आगे जाकर अन्य Yamaha के अन्य मॉडल्स के लिए भी इसी तरह की रणनीति की उम्मीद की जा सकती है। Yamaha FZ-X की बात करें तो यह एक रेट्रो-रोडस्टर स्टाइल वाली बाइक है।

Yamaha India अपने सभी मॉडलों को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ करेगी पेश, जानें फीचर्स

इस बाइक को तीन रंग विकल्प- मैटेलिक ब्लू, मैट कॉपर और मैट ब्लैक में लाया गया है। यामाहा FZ-X में टीयरड्राप स्टाइल का फ्यूल टैंक लगाया गया है। फ्यूल टैंक के लुक को बेहतर बनाने के लिए बीच में ब्लैक मेटल स्ट्रिप दिया गया है। रेट्रो रोडस्टर डिजाइन के चलते टैंक पर फेयरिंग नहीं दी गई है।

Yamaha India अपने सभी मॉडलों को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ करेगी पेश, जानें फीचर्स

इसके इंजन की बात करें तो यामाहा FZ-X में 155cc का सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 7,250 आरपीएम पर 12 बीएचपी की पावर और 5,500 आरपीएम पर 13.6 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Yamaha India To Introduce Bluetooth Connectivity For Its All Models Soon Details, Read in Hindi.Yamaha Motor India देश में बिक्री के लिए मौजूद अपने सभी उत्पादों को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ पेश करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। Yamaha Motor India के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (सेल्स व मार्केटिंग) रविंदर सिंह द्वारा नई Yamaha FZ-X की लॉन्च के दौरान यह घोषणा की गई थी। हाल ही में लॉन्च Yamaha FZ-X और अपडेटेड RayZR, Fascino व FZS-FI में यह फीचर दिया गया है।
Story first published: Tuesday, June 22, 2021, 17:17 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X