Yamaha FZ-X Spied: यामाहा एफजेड-एक्स प्रोडक्शन रेडी मॉडल की तस्वीर आई सामने, देखें

यामाहा एफजेड-एक्स को हाल ही में कई बार टेस्ट करते देखा गया है और अब कंपनी की इस नई मॉडल के प्रोडक्शन रेडी मॉडल को देखा गया है। यामाहा एफजेड-एक्स को भारतीय बाजार में सिंतबर 2021 में लाया जाना है, लेकिन उसके पहले इसकी तस्वीरें सामने आ गयी है।

Yamaha FZ-X Spied: यामाहा एफजेड-एक्स प्रोडक्शन रेडी मॉडल की तस्वीर आई सामने, देखें

यामाहा एफजेड-एक्स की नई तस्वीर से इस अपकमिंग बाइक की कई नई जानकरियां सामने आई है। यामाहा एफजेड-एक्स में गोलाकार हेडलैंप, फुल एलईडी लाइटिंग के साथ आयेगा। इसके दोनों किनारों पर अल्युमिनियम ब्रैकेट लगाकर फिट किया गया है।

Yamaha FZ-X Spied: यामाहा एफजेड-एक्स प्रोडक्शन रेडी मॉडल की तस्वीर आई सामने, देखें

माना जा रहा है कि इस बाइक के टेल लैंप में एलईडी लाइट दिया जा सकता है, हालांकि टर्न सिग्नल के लिए पारंपरिक लाइटिंग दी जा सकती है। साथ ही इस तस्वीर में अलग बॉडीवर्क दिया जाना है, जिसमें पारंपरिक फ्यूल टैंक शामिल है।

Yamaha FZ-X Spied: यामाहा एफजेड-एक्स प्रोडक्शन रेडी मॉडल की तस्वीर आई सामने, देखें

वहीं बड़ा स्ट्रिप नीचे तक आता है। इस बाइक में बूमरैंग आकार का रेडिएटर गार्ड दिया गया है जो कि एफजेड वी3 से अलग है और इस नई मोटरसाइकिल को एक मस्क्युलर लुक देता है। इसमें टेलीस्कोपिक फोर्क पर फोर्क गेटर्स देखा जा सकता है।

Yamaha FZ-X Spied: यामाहा एफजेड-एक्स प्रोडक्शन रेडी मॉडल की तस्वीर आई सामने, देखें

यामाहा एफजेड-एक्स में डुअल पर्पज टायर देखें जा सकते हैं। यामाहा एफजेड-एक्स में 149 सीसी, एयर कूल्ड इंजन लगाया गया है जो 7500 आरपीएम पर 12.2 बीएचपी का पॉवर होगा, इसके टार्क की जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन यह 13.6 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान कर सकता है।

Yamaha FZ-X Spied: यामाहा एफजेड-एक्स प्रोडक्शन रेडी मॉडल की तस्वीर आई सामने, देखें

यामाहा एफजेड-एक्स, कंपनी की एफजेड वी3 मॉडल के मुकाबले इसका आकार अलग होने वाला है, यह 35 मिमी ऊँची, 5 मिमी कम चौड़ी व 30 मिमी लंबी होगी, हालांकि इसका व्हीलबेस 1330 मिमी ही रखा जाएगा।

Yamaha FZ-X Spied: यामाहा एफजेड-एक्स प्रोडक्शन रेडी मॉडल की तस्वीर आई सामने, देखें

इस बाइक में सिंगल चैनल एबीएस व डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। इस बाइक को 2021 में ही लाया जाना है लेकिन इसके लॉन्च टाइमलाइन की जानकारी नहीं मिल पायी है।

Yamaha FZ-X Spied: यामाहा एफजेड-एक्स प्रोडक्शन रेडी मॉडल की तस्वीर आई सामने, देखें

माना जा रहा है कि नई यामाहा एफजेड-एक्स में देश में ड्राइविंग की स्थिति और उपभोक्ता वरीयताओं के अनुरूप कई इंडिया-स्पेसिफिक फीचर्स दिए जाएंगे। यामाहा ने अपनी अन्य मोटरसाइकिलों जैसे एमटी15 और आर15 के लिए भी यही रणनीति अपनाई है।

Source: Bikewale

Most Read Articles

Hindi
English summary
Yamaha FZ-X Production Model Spied. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, April 21, 2021, 14:16 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X