नई Yamaha FZ-X के लिए कंपनी ने पेश कीं एक्सेसरीज की रेंज, जानें क्या हैं कीमत

बाइक निर्माता कंपनी Yamaha India ने अपनी नई Yamaha FZ-X को हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। कंपनी ने इस आकर्षक Neo-Retro डिजाइन बाइक को बहुत ही दिलचस्प फीचर्स के साथ पेश किया है। Yamaha India ने इस बाइक को 150cc मोटरसाइकिल सेगमेंट में उतारा है।

नई Yamaha FZ-X के लिए कंपनी ने पेश कीं एक्सेसरीज की रेंज, जानें क्या हैं कीमत

फिलहाल तो ग्राहकों के लिए इस बाइक को डीलरशिप तक नहीं पहुंचाया गया है, लेकिन Yamaha India ने इसे अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। इसके साथ ही अब कंपनी ने इस बाइक के लिए आधिकारिक एक्सेसरीज और उनकी कीमतों का भी खुलासा कर दिया है।

नई Yamaha FZ-X के लिए कंपनी ने पेश कीं एक्सेसरीज की रेंज, जानें क्या हैं कीमत

ग्राहकों को उनके टेस्ट के अनुसार अपनी नई Yamaha FZ-X को कस्टमाइज करने का विकल्प देने के लिए Yamaha Motorcycle के साथ कुछ आधिकारिक एक्सेसरीजन जैसे टैंक पैड, क्रोम मिरर, सीट कवर और अन्य मिल रहे हैं। इन एक्सेसरीज की कीमत 300 रुपये से लेकर 1,490 रुपये तक है।

नई Yamaha FZ-X के लिए कंपनी ने पेश कीं एक्सेसरीज की रेंज, जानें क्या हैं कीमत

इसका सीट कवर ओरिजनल सीट को किसी भी तरह के सीधे नुकसान से बचाएगा। इसके अलावा अतिरिक्त कम्फर्ट भी प्रदान करेगा। टैंक पैड खरोंच से टैंक को सुरक्षा प्रदान करेगा और मोटरसाइकिल को होल्ड करने के लिए सवार को अधिक पकड़ भी देगा।

नई Yamaha FZ-X के लिए कंपनी ने पेश कीं एक्सेसरीज की रेंज, जानें क्या हैं कीमत

क्रोम रियरव्यू मिरर Yamaha FZ-X के ओवरऑल स्टाइलिंग को बढ़ाएंगे, जबकि एलईडी इंडीकेटर्स रात और दिन की दृश्यता में सुधार करेंगे। इसके अलावा पिछला फुटरेस्ट पीछे बैठे व्यक्ति को अधिक आराम प्रदान करेगा। इंजन की सुरक्षा के लिए इंजन गार्ड मामूली दुर्घटना से बचाएगा।

नई Yamaha FZ-X के लिए कंपनी ने पेश कीं एक्सेसरीज की रेंज, जानें क्या हैं कीमत

अंत में इस बाइक के लिए बाइक कवर भी है जो मोटरसाइकिल को धूल और बारिश से बचाएगा। यह पेंट को हानिकारक यूवी किरणों से भी बचाता है। बता दें कि कंपनी ने इस बाइक के बिना कनेक्ट फीचर वाले वेरिएंट को 1,16,800 रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर लॉन्च किया है।

नई Yamaha FZ-X के लिए कंपनी ने पेश कीं एक्सेसरीज की रेंज, जानें क्या हैं कीमत

वहीं Yamaha FZ-X के कनेक्ट फीचर्स वाले वैरिएंट को 1,19,800 रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत में लॉन्च किया गया है। यामाहा FZ-X एक रेट्रो-रोडस्टर स्टाइल वाली बाइक है। इस बाइक को तीन रंग विकल्प- मैटेलिक ब्लू, मैट कॉपर और मैट ब्लैक में पेश किया गया है।

नई Yamaha FZ-X के लिए कंपनी ने पेश कीं एक्सेसरीज की रेंज, जानें क्या हैं कीमत
Accessories Price
Seat Cover ₹300
Tank Pad ₹400
Bike Cover ₹400
Chrome Rearview mirrors ₹800
LED indicators ₹1490 (Set of 2 pcs)
Rear footrest ₹400
Engine guard ₹800
नई Yamaha FZ-X के लिए कंपनी ने पेश कीं एक्सेसरीज की रेंज, जानें क्या हैं कीमत

यामाहा FZ-X में टीयरड्राप स्टाइल का फ्यूल टैंक लगाया गया है। फ्यूल टैंक के लुक को बेहतर बनाने के लिए बीच में ब्लैक मेटल स्ट्रिप दिया गया है। रेट्रो रोडस्टर डिजाइन के चलते टैंक पर फेयरिंग नहीं दी गई है। इसमें ब्लैक एग्जॉस्ट, रिब्बड सिंगल पीस सीट, रियर ग्रैब रेल, ब्लैक्ड आउट फेंडर और इंजन गार्ड दिया गया है।

नई Yamaha FZ-X के लिए कंपनी ने पेश कीं एक्सेसरीज की रेंज, जानें क्या हैं कीमत

बाइक में एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्ट, साइड स्टैंड इंजन कटऑफ, सिंगल चैनल एबीएस, ब्लॉक पैटर्न टायर दिए गए हैं। इसमें 155cc का सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है जो कि 7,250rpm पर 12bhp की पॉवर और 5,500rpm पर 13.6Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Yamaha India Introduced Official Accessories For New FZ-X Motorcycle Details, Read in Hindi.
Story first published: Monday, June 21, 2021, 13:34 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X