इस दिन यामाहा लॉन्च कर सकती है अपनी नई 150cc बाइक, जानें क्या है फीचर्स

यामाहा इंडिया ने सूचना दी है कि वह अपनी नई बाइक FZ-X का खुलासा 18 जून को एक ऑनलाइन इवेंट के दौरान करेगी। वैसे यामाहा FZ-X 150 cc बाइक है लेकिन कंपनी ने इसके बारे में आधिकारिक जानकारियों को साझा नहीं किया है। यामाहा FZ-X को अप्रैल में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था।

इस दिन यामाहा लॉन्च कर सकती है अपनी नई 150cc बाइक, जानें क्या है फीचर्स

बता दें कि यामाहा FZ-X का डिजाइन अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेची जा रही यामाहा XSR 155 से काफी मिलता है। यामाहा FZ-X के डिजाइन की बात करें तो इस बाइक में राउंड एलईडी हेडलैंप दिया गया है जिसके चारों ओर एल्यूमीनियम फिनिशिंग की गई है। बाइक में बॉक्सी फ्यूल टैंक, रेज्ड सिंगल पीस हैंडल बार, रेडिएटर गार्ड और एलईडी टेललाइट दिया गया है।

इस दिन यामाहा लॉन्च कर सकती है अपनी नई 150cc बाइक, जानें क्या है फीचर्स

बेहतर ब्रेकिंग के लिए बाइक के दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिया गया है। बाइक के सामने टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। स्पाई तस्वीरों में सामने आया है कि यह बाइक तीन रंग ब्लैक, ऑरेंज और ब्लू में उपलब्ध की जा सकती है।

इस दिन यामाहा लॉन्च कर सकती है अपनी नई 150cc बाइक, जानें क्या है फीचर्स

यामाहा FZ-X का इंजन FZ सीरीज से लिया जाएगा, इस बाइक रेंज में 149 cc इंजन का इस्तेमाल किया जाता है। यह इंजन 12.2 bhp पॉवर जनरेट करता है। बताया जाता है कि यामाहा FZ-X की कीमत FZ सीरीज बाइक्स से अधिक हो सकती है। इसे 1.30 लाख रुपये की अनुमानित एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।

इस दिन यामाहा लॉन्च कर सकती है अपनी नई 150cc बाइक, जानें क्या है फीचर्स

यामाहा ने घटाई FZ 25 बाइक्स की कीमत

यामाहा ने FZ 25 सीरीज की बाइक की कीमत कम करने की सूचना दी है। कंपनी ने इस सीरीज की बाइक्स की कीमत में 19,300 रुपये की कटौती की है। अब नई FZ 25 और FZ 25 बाइक क्रमशः 1,34,800 रुपये और 1,39,300 रुपये की एक्स-शोरूम, दिल्ली की कीमत पर उपलब्ध होगी।

इस दिन यामाहा लॉन्च कर सकती है अपनी नई 150cc बाइक, जानें क्या है फीचर्स

यामाहा की वारंटी 30 जून तक बढ़ी

कंपनी ने महामारी की मौजूदा स्थिति को देखते हुए अपनी बाइक की सर्विस और वारंटी पीरियड को 30 जून 2021 तक बढ़ा दिया है। कंपनी ने नार्मल वारंटी, एक्सटेंडेड वारंटी और एनुअल मेंटेनेंस में मिलने वाली वारंटी के पीरियड को बढ़ाया है।

इस दिन यामाहा लॉन्च कर सकती है अपनी नई 150cc बाइक, जानें क्या है फीचर्स

अब ग्राहक 30 जून बिना किसी परेशानी के अपनी बाइक की सर्विसिंग करा सकेंगे। बता दें कि कोरोना महामारी के कारण कई राज्यों में लॉकडाउन लगा दिया गया है जिसके चलते डीलरशिप और सर्विस सेंटर बंद है। ऐसे में ग्राहकों सर्विसिंग अवधि समाप्त होने पर परेशानी न हो इसलिए कंपनी ने यह फैसला किया है।

इस दिन यामाहा लॉन्च कर सकती है अपनी नई 150cc बाइक, जानें क्या है फीचर्स

यामाहा ने एक बयान जारी कर बताया है कि सर्विस और वारंटी को बढ़ाने की सूचना सभी डीलरशिप को दे दी गई है। अब ग्राहक 30 जून बिना किसी परेशानी के अपनी बाइक की सर्विसिंग करा सकेंगे।

Source: Bikewale

Most Read Articles

Hindi
English summary
Yamaha FZ-X launch expected on 18th June details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X