यामाहा एफजेड 25 का नया लिमिटेड एडिशन मोटोजीपी एडिशन हुआ लॉन्च, कीमत 1.36 लाख रुपये

यामाहा एफजेड 25 यामाहा इंडिया का भारतीय बाजार में एक उत्कृष्ठ उत्पाद है। अब यामाहा इंडिया ने अपनी इस बाइक का नया यामाहा एफजेड 25 मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटोजीपी एडिशन लॉन्च किया है। कंपनी ने यामाहा एफजेड 25 के इस नए एडिशन को 1,36,800 रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर लॉन्च किया है।

यामाहा एफजेड 25 का नया लिमिटेड एडिशन मोटोजीपी एडिशन हुआ लॉन्च, कीमत 1.36 लाख रुपये

आपको बता दें कि यामाहा इंडिया की इस क्वार्टर-लीटर नेकेड रोडस्टर बाइक के नए एडिशन को लिमिटेड संख्या में ही उपलब्ध कराया जाएगा। लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि इस मोटोजीपी वैरिएंट में किए गए बदलाव केवल कॉस्मेटिक अपग्रेड तक ही सीमित हैं।

यामाहा एफजेड 25 का नया लिमिटेड एडिशन मोटोजीपी एडिशन हुआ लॉन्च, कीमत 1.36 लाख रुपये

यामाहा एफजेड 25 के इस स्पेशल एडिशन में टैंक श्राउड, फ्यूल टैंक और साइड पैनल पर यामाहा मोटोजीपी की ब्रांडिंग दी गई है। इसके अलावा कंपनी ने मॉन्स्टर एनर्जी डिकल्स इस बाइक के टैंक कफन और साइड पैनल पर इस्तेमाल किया है।

यामाहा एफजेड 25 का नया लिमिटेड एडिशन मोटोजीपी एडिशन हुआ लॉन्च, कीमत 1.36 लाख रुपये

वहीं कंपनी ने ईएनईओएस लोगो इसके फ्यूल टैंक पर भी लगाया है। इस बाइक में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो यामाहा एफजेड 25 स्टैंडर्ड में मिलने वाले सारे फीचर्स ही इस एडिशन में देखने को मिलते हैं। इनमें सबसे मुख्य एक नेगेटिव एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है।

यामाहा एफजेड 25 का नया लिमिटेड एडिशन मोटोजीपी एडिशन हुआ लॉन्च, कीमत 1.36 लाख रुपये

इसके अलावा इस बाइक में कंपनी ने एलईडी डीआरएल के साथ एक एलईडी हेडलाइट, अंडर काउल और एक साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ फ़ंक्शन का फीचर भी दिया है। वहीं यामाहा एफजेड 25 मोटो जीपी एडिशन के इंजन स्पेसिफिकेशन में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है।

यामाहा एफजेड 25 का नया लिमिटेड एडिशन मोटोजीपी एडिशन हुआ लॉन्च, कीमत 1.36 लाख रुपये

इसके इंजन की बात करें तो यामाहा एफजेड 25 मोटोजीपी एडिशन में बीएस6 उत्सर्जन आधारित 249 सीसी का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 8,000 आरपीएम पर 20.5 बीएचपी की पावर और 6,000 आरपीएम पर 20.1 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

यामाहा एफजेड 25 का नया लिमिटेड एडिशन मोटोजीपी एडिशन हुआ लॉन्च, कीमत 1.36 लाख रुपये

इस इंजन के साथ कंपनी 5-स्पीड गियरबॉक्स का इस्तेमाल करती है। आपको बता दें कि हाल ही में यामाहा इंडिया ने अपने लाइनअप में मौजूद दो बाइक्स की कीमत में इजाफा किया है। इन बाइक्स में यामाहा वाईजेडएफ-आर15 वी3 और यामाहा एमटी-15 शामिल हैं।

यामाहा एफजेड 25 का नया लिमिटेड एडिशन मोटोजीपी एडिशन हुआ लॉन्च, कीमत 1.36 लाख रुपये

जहां कंपनी ने यामाहा आर15 की कीमत में 2,500 रुपये की बढ़ोतरी की है, जिसके बाद अब इसकी शुरुआती कीमत 1.54 लाख रुपये हो गई है। वहीं यामाहा एमटी-15 के दो वैरिएंट की कीमतों में अधिकतम 5,000 रुपये की बढ़ोत्तरी की है और इसके एक वैरिएंट में कंपनी ने 4,000 रुपये बढ़ाए हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Yamaha FZ 25 Monster Energy MotoGP Limited Edition Launched At Rs 1.36 Lakh Details, Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, July 20, 2021, 15:30 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X