यामाहा जल्द उतार सकती है नई आर2 और आर9 बाइक्स, ट्रेडमार्क की जानकारी आई सामने

बाइक एवं स्कूटर निर्माता कंपनी यामाहा इंडिया ने कुछ समय पहले ही एक नई बाइक यामाहा एफजेड-एक्स को भारतीय बाजार में उतारा है। कंपनी ने इस बाइक को एक रेट्रो-मॉडर्न बाइक के तौर पर पेश किया है। लेकिन अब यामाहा इंडिया को लेकर एक नई जानकारी सामने आ रही है।

यामाहा जल्द उतार सकती है नई आर2 और आर9 बाइक्स, ट्रेडमार्क की जानकारी आई सामने

ताजा जानकारी के अनुसार यामाहा दो नई बाइक्स को बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। इन दोनों बाइक्स को वाईजेडएफ-आर सीरीज के तहत लॉन्च किया जाएया और इसी सीरीज के तहत कंपनी ने दो ट्रेडमार्क दायर किए हैं। इस साल की शुरुआत में यामाहा द्वारा नई वाईजेडएफ-आर7 पर काम करने की जानकारी आई थी।

यामाहा जल्द उतार सकती है नई आर2 और आर9 बाइक्स, ट्रेडमार्क की जानकारी आई सामने

बता दें कि इस बाइक को पहले ही वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया जा चुका है। इसके बाद जानकारी सामने आई थी कि यामाहा अपनी 'आर' सीरीज के तहत कई अन्य मॉडल उतारने वाली है। जापानी बाजार के लिए ट्रेडमार्क अनुप्रयोगों ने आर1 से आर9 के साथ ही आर15, आर20 और आर25 नामों के संकेत दिए थे।

यामाहा जल्द उतार सकती है नई आर2 और आर9 बाइक्स, ट्रेडमार्क की जानकारी आई सामने

और अब कई वैश्विक बाजारों में दायर किए गए ट्रेडमार्क एप्लिकेशन इस बात की ओर संकेत करते हैं कि यामाहा के अगले मॉडल नई आर9 और आर2 होने वाले हैं। माना जा रहा है कि यामाहा आर9 को सबसे पहले बाजार में उतारा जाएगा, ऐसा इसलिए क्योंकि यामाहा के पास पहले से ही एमटी-09 और ट्रेसर 9 है।

यामाहा जल्द उतार सकती है नई आर2 और आर9 बाइक्स, ट्रेडमार्क की जानकारी आई सामने

इन दोनों बाइक्स में 890 सीसी, तीन-सिलेंडर इंजन दिया जाता है और माना जा रहा है कि इस इंजन का इस्तेमाल आने वाली यामाहा आर9 में भी किया जाएगा। हालांकि आर सीरीज मॉडल की पूरी रेंज इसे उत्पादन में नहीं ला सकती है, क्योंकि सबसे महत्वपूर्ण मॉडल यामाहा आर2 होने वाला है।

यामाहा जल्द उतार सकती है नई आर2 और आर9 बाइक्स, ट्रेडमार्क की जानकारी आई सामने

कुछ एशियाई बाजारों में यामाहा पहले से ही आर25 की बिक्री कर रही है और यामाहा आर3 का एक छोटा वर्जन है। यामाहा आर2 के नाम को ध्यान में रखते हुए, माना जा रहा है कि इसमें एक 200 सीसी इंजन का इस्तेमान किया जा सकता है, जो भारत में भी लॉन्च की जा सकती है।

यामाहा जल्द उतार सकती है नई आर2 और आर9 बाइक्स, ट्रेडमार्क की जानकारी आई सामने

भारत में लॉन्च के बाद इस बाइक का मुकाबला टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी, बजाज पल्सर एनएस200 और यहां तक कि होंडा हॉर्नेट 2.0 के भी होगा। वहीं यामाहा आर9 की बात करें तो माना जा रहा है कि इसे भारतीय बाजार में बिक्री के लिए नहीं उतारा जाएगा।

यामाहा जल्द उतार सकती है नई आर2 और आर9 बाइक्स, ट्रेडमार्क की जानकारी आई सामने

हालांकि फिलहाल कंपनी ने इनके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है और फिलहाल ये सिर्फ ट्रेडमार्क फाइलिंग हैं। यामाहा आर9 और आर2 को कब लॉन्च किया जाएगा, इसकी जानकारी नहीं है। इन बाइक के अलावा हाल ही में जानकारी सामने आई थी कि यामाहा एक इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लेटफॉर्म पर भी काम कर रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Yamaha files trademark for new motorcycle named r2 and r9 details
Story first published: Tuesday, August 10, 2021, 12:03 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X