Yamaha की बाइक खरीदने वाले हैं तो पढ़ लें ये खबर, कंपनी ने इन बाइक्स की कीमत घटाई

जापानी बाइक निर्माता यामाहा ने FZ 25 सीरीज की बाइक की कीमत कम करने की सूचना दी है। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि यामाहा की टीम काफी समय से FZ 25 सीरीज की बाइक्स की कीमतें कम करने की कोशिश कर रही थी। आखिरकार कंपनी इस बाइक रेंज की कीमत कम करने में सफल हुई और इसका फायदा अपने ग्राहकों को देना चाहती है। बता दें कि कंपनी FZ 25 रेंज में FZ 25 और FZ 25 S की बिक्री करती है।

Yamaha की बाइक खरीदने वाले हैं तो पढ़ लें ये खबर, कंपनी ने इन बाइक्स की कीमत घटाई

कंपनी ने बताया है कि तत्काल प्रभाव से FZ 25 रेंज की कीमतें कम की जा रही हैं। अब नई FZ 25 और FZ 25 बाइक क्रमशः 1,34,800 रुपये और 1,39,300 रुपये की एक्स-शोरूम, दिल्ली की कीमत पर उपलब्ध होगी। बता दें कि यामाहा FZ 25 और FZ 25 की पुरानी कीमत क्रमशः 1,54,343 रुपये और 1,58,600 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) थी।

Yamaha की बाइक खरीदने वाले हैं तो पढ़ लें ये खबर, कंपनी ने इन बाइक्स की कीमत घटाई

कंपनी ने बताया है कि कीमत में कमी के अलावा बाइक में किसी भी तरह का तकनीकी बदलाव नहीं किया गया है। यह दोनों बाइक BS6 इंजन में अपने स्टैंडर्ड फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ उपलब्ध होंगे।

Yamaha की बाइक खरीदने वाले हैं तो पढ़ लें ये खबर, कंपनी ने इन बाइक्स की कीमत घटाई

यामाहा FZ 25 रेंज में 249cc का सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन लगाया गया है जो कि 20.8 Bhp की पॉवर और 20.1 Nm का टॉर्क प्रदान करता है। बाइक में ड्यूल चैनल एबीएस, एलईडी हेडलाइट और एलईडी टेल लाइट दिया गया है। बाइक में साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ, इंजन काउल और निगेटिव LCD डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Yamaha की बाइक खरीदने वाले हैं तो पढ़ लें ये खबर, कंपनी ने इन बाइक्स की कीमत घटाई

वहीं, FZS 25 में इन सब फीचर्स के अलावा विजर, ब्रश्ड नकल गार्ड्स और गोल्ड अलॉय व्हील्स भी मिलते हैं। बाइक्स के दोनों ओर ड्युअल चैनल एबीएस के साथ डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। FZ 25 का वजन (कर्ब वेट) 153 किलोग्राम और FZS 25 का 154 किलोग्राम है।

Yamaha की बाइक खरीदने वाले हैं तो पढ़ लें ये खबर, कंपनी ने इन बाइक्स की कीमत घटाई

नई FZ25 के कलर ऑप्शंस में रेसिंग ब्लू, मैटेलिक ब्लैक और FZS-25 के कलर ऑप्शंस में पैटिना ग्रीन, डार्क मैट ब्लू और व्हाइट वेरमिलन शामिल हैं। FZ25 का मुकाबला भारतीय बाजार में Suzuki Gixxer 250 और Bajaj Dominar 250 से है।

Yamaha की बाइक खरीदने वाले हैं तो पढ़ लें ये खबर, कंपनी ने इन बाइक्स की कीमत घटाई

यामाहा की ये दोनों मोटरसाइकिल अभी भी देश में सबसे सस्ती 250cc बाइक हैं। इनकी टक्कर में आने वाली बजाज डोमिनार 250 का दाम 1.60 लाख रुपये है। वहीं, सुजुकी जिक्सर 250 और सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 की कीमत क्रमश: 1.65 लाख और 1.76 लाख रुपये है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Yamaha cuts down prices of new FZ 25 series bikes details. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, June 1, 2021, 13:42 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X