Yamaha की सबसे पाॅवरफुल स्कूटर Aerox 155 कल भारत में होगी, इतनी हो सकती है कीमत

भारतीय बाजार में मैक्सी स्कूटर का चलन बढ़ रहा है। इसको देखते हुए यामाहा भारत में अपनी पहली मैक्सी स्कूटर ऐरोक्स 155 (Yamaha Aerox 155) को उतारने वाली है। यह स्कूटर कल (20 सितंबर को) भारतीय बाजार में लॉन्च की जाएगी। ये स्कूटर पहले से ही इंडोनेशिया, थाईलैंड और फिलीपींस जैसे कई दक्षिण पूर्व एशियाई बाजारों में उपलब्ध है। आइये जानते हैं यामाहा Aerox 155 में क्या खास होने वाला है।

Yamaha की सबसे पाॅवरफुल स्कूटर Aerox 155 कल भारत में होगी, इतनी हो सकती है कीमत

होगी बेहद पॉवरफुल

यामाहा Aerox 155 देश की सबसे पॉवरफुल स्कूटर होने वाली है। इसमें यामाहा R15 के इंजन का उपयोग किया गया है जिससे इसे एक बाइक के समान पॉवर मिलेगा। 155cc का यह इंजन 15 बीएचपी पॉवर और 13.9 एनएम टॉर्क जनरेट करता है, जो कि भारतीय बाजार में उपलब्ध किसी भी स्कूटर के मुकाबले काफी बेहतर है।

Yamaha की सबसे पाॅवरफुल स्कूटर Aerox 155 कल भारत में होगी, इतनी हो सकती है कीमत

बाजार में आने के बाद इसका मुकाबला केवल Aprilia SXR 160 से होगा, जिसका इंजन इंजन केवल 10.9 बीएचपी की पॉवर और 11.6 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। यामाहा Aerox 155 का वजन 125 किलोग्राम है, जो Aprilia SXR 160 के मुकाबले 6 किलोग्राम हल्का है।

Yamaha की सबसे पाॅवरफुल स्कूटर Aerox 155 कल भारत में होगी, इतनी हो सकती है कीमत

मिलेंगे शानदार फीचर्स और स्टोरेज स्पेस

यामाहा की नई 155cc स्कूटर को स्पोर्टी डिजाइन दिया गया है जो युवाओं को आकर्षित करेगी। इस स्कूटर में एलईडी हेडलाइट और टेल लाइट के साथ एलईडी डीआरएल लाइट और टर्न इंडिकेटर भी एलईडी में मिलेंगे। इसमें 25 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज दिया जाएगा जिसमें दो स्टैंडर्ड साइज के हेलमेट को आसानी से रखा जा सकता है।

Yamaha की सबसे पाॅवरफुल स्कूटर Aerox 155 कल भारत में होगी, इतनी हो सकती है कीमत

इसके अलावा इस स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कीलेस ऑपरेशन, चार्जिंग सॉकेट और सेफ्टी के लिए सिंगल चैनल एबीएस और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम भी दिया गया है। यह स्कूटर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे एडवांस फीचर से भी लैस होगी। इसमें दोनों तरफ 14 इंच का अलॉय व्हील दिया गया है।

Yamaha की सबसे पाॅवरफुल स्कूटर Aerox 155 कल भारत में होगी, इतनी हो सकती है कीमत

यही नहीं, यामाहा Y-कनेक्ट एप्लीकेशन की मदद से स्कूटर की माइलेज, राइडिंग हिस्ट्री, पार्किंग लोकेशन, बैटरी लेवल और मेंटेनेंस अलर्ट का भी नोटिफिकेशन मिलेगा। स्कूटर में 5.5-लीटर क्षमता का फ्यूल टैंक दिया जाएगा।

Yamaha की सबसे पाॅवरफुल स्कूटर Aerox 155 कल भारत में होगी, इतनी हो सकती है कीमत

साइज की बात करें तो, यामाहा Aerox की लंबाई 1980 मिमी, चौड़ाई 700 मिमी और ऊंचाई 1150 मिमी होगी। इस स्कूटर में व्हीलबेस 1350 मिमी होगी। इस लिहाज से यह स्कूटर संतुलन में भी अन्य स्कूटरों से बेहतर होगी।

Yamaha की सबसे पाॅवरफुल स्कूटर Aerox 155 कल भारत में होगी, इतनी हो सकती है कीमत

क्या होगी कीमत

यामाहा Aerox 155 के बड़े इंजन के साथ सबसे पॉवरफुल स्कूटर होगी, इसलिए बाजार में मौजूद 125cc स्कूटरों की तुलना में इसकी कीमत अधिक हो सकती है। हमारे अनुमान के अनुसार, इस मैक्सी स्कूटर की कीमत 1.35 -1.45 लाख रुपये हो सकती है। इस कीमत पर यह देश की सबसे महंगी स्कूटर होने वाली है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Yamaha aerox 155 features performance price expectations
Story first published: Monday, September 20, 2021, 12:50 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X