Xiaomi To Manufacture Electric Vehicles: मोबाइल कंपनी शाओमी लाॅन्च करेगी सस्ता इलेक्ट्रिक वाहन

आज दुनिया भर की वाहन कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण कर रही हैं। वहीं कई जानी-मानी टेक कंपनियां भी इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग में कदम रखने की घोषणा कर चुकी हैं। एप्पल, फॉक्सकॉन और हुआवै के बाद अब चीनी मोबाइल निर्माता शाओमी ने भी इलेक्ट्रिक वाहन को लॉन्च करने की घोषणा की है।

Xiaomi To Manufacture Electric Vehicles: मोबाइल कंपनी शाओमी लाॅन्च करेगी सस्ता इलेक्ट्रिक वाहन

बता दें कि शाओमी चीनी कार निर्माता ग्रेट वॉल मोटर्स के प्लांट में इलेक्ट्रिक वाहन का उत्पादन शुरू करने वाली है। शाओमी ने बताया है कि कंपनी अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन 2023 में लॉन्च करेगी।

Xiaomi To Manufacture Electric Vehicles: मोबाइल कंपनी शाओमी लाॅन्च करेगी सस्ता इलेक्ट्रिक वाहन

इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ शाओमी एक ईकोसिस्टम भी तैयार करेगी जिसमे कंपनी के द्वारा बनाई गई सभी इलेक्ट्रिक वाहनों को इंटरनेट की मदद से एक साथ जोड़ा जा सकेगा। शाओमी ने बताया है कि उसके वाहनों को वैश्विक उत्पाद के तौर पर तैयार किया जाएगा।

Xiaomi To Manufacture Electric Vehicles: मोबाइल कंपनी शाओमी लाॅन्च करेगी सस्ता इलेक्ट्रिक वाहन

रिपोर्ट के अनुसार, शाओमी दुनियाभर में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को एक्सपोर्ट करेगी। वाहन की बिक्री बढ़ने पर इसका उत्पादन चीन के बहार भी करने की योजना बनाई गई है।

Xiaomi To Manufacture Electric Vehicles: मोबाइल कंपनी शाओमी लाॅन्च करेगी सस्ता इलेक्ट्रिक वाहन

चीन की ग्रेट वॉल मोटर्स शाओमी को इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए तकनीक प्रदान करेगी और भविष्य की योजनाओं को तैयार करने में भी मदद करेगी। बता दें कि इस प्रोजेक्ट के लिए सोनो कंपनियों के बीच बहुत जल्द साझेदारी की घोषणा हो सकती है।

Xiaomi To Manufacture Electric Vehicles: मोबाइल कंपनी शाओमी लाॅन्च करेगी सस्ता इलेक्ट्रिक वाहन

रिपोर्ट के अनुसार इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए शाओमी अपने स्मार्टफोन को बेचने की रणनीति अपना सकती है। जानकारों के अनुसार जैसे काफी कम कीमत पर शाओमी ने स्मार्टफोन और उपकरण बेचकर इलेक्ट्रॉनिक बाजार में कब्ज़ा कर लिया उसी तरह वह काफी सस्ती कीमत पर इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करेगी।

Xiaomi To Manufacture Electric Vehicles: मोबाइल कंपनी शाओमी लाॅन्च करेगी सस्ता इलेक्ट्रिक वाहन

बता दें कि इस खबर के बाहर निकलने के बाद चीन में शाओमी के मार्केट शेयर में 6 प्रतिशत का उछाल आया। वहीं ग्रेट वाल मोटर्स के शेयर भी 8 प्रतिशत तक बढ़ गए। शाओमी के अलावा चीन की लोकप्रिय सर्च इंजन बायदू ने भी इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली है।

Xiaomi To Manufacture Electric Vehicles: मोबाइल कंपनी शाओमी लाॅन्च करेगी सस्ता इलेक्ट्रिक वाहन

स्मार्टफोन के साथ-साथ, शाओमी अन्य इलेक्ट्रॉनिक और इंटरनेट से जुड़े उपकरणों जैसे टेलीविज़न सेट, अपैरल्स, एयर प्यूरीफायर और राइस कुकर भी बनाती है। कंपनी के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, लेई जून का मानना ​​है कि हार्डवेयर निर्माण में तकनीकी विशेषज्ञता का लाभ वाहन निर्माण में मिलेगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Xiaomi to manufacture electric vehicles soon partnership with great wall motors. Read in Hindi.
Story first published: Friday, March 26, 2021, 17:19 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X