White Carbon ने लॉन्च की अपनी दो Electric Scooters GT5 व O3, जानें कीमत और फीचर्स

व्हाइट कार्बन मोटर्स लिमिटेड का मुख्यालय जनवरी 2020 में अहमदाबाद, गुजरात में स्थापित किया गया था। संस्थापक प्रतीक सिंह सांखला और उनकी टीम के नेतृत्व में कंपनी ने GT5 और O3 नाम के दो Electric Vehicle पेश किए हैं। बता दें कि O3, GEDA के तहत पंजीकृत है और सरकारी सब्सिडी के साथ आता है।

White Carbon ने लॉन्च की अपनी दो Electric Scooters GT5 व O3, जानें कीमत और फीचर्स

इस स्कूटर को छात्रों और खरीदारों के एक छोटे सेगमेंट के लिए डिजाइन किया गया है, वहीं GT5 एक प्रमुख मॉडल है जो अन्य Electric Scooter ब्रांडों जैसे कि हीरो इलेक्ट्रिक, ओकिनावा और एम्पियर आदि के साथ प्रतिस्पर्धा करता है।

White Carbon ने लॉन्च की अपनी दो Electric Scooters GT5 व O3, जानें कीमत और फीचर्स

इन दो e-Scooters के निर्माण के साथ, कंपनी स्पेयर पार्ट्स और एक्सेसरीज के निर्माण में भी शामिल है जिसमें ब्रेक, गियर बॉक्स, एक्सेल, रोड व्हील्स, सस्पेंशन शॉक एब्जॉर्बर, रेडिएटर, साइलेंसर, एग्जॉस्ट पाइप, स्टीयरिंग व्हील, स्टीयरिंग कॉलम और स्टीयरिंग बॉक्स जैसे अन्य पार्ट्स बनाती है।

White Carbon ने लॉन्च की अपनी दो Electric Scooters GT5 व O3, जानें कीमत और फीचर्स

बता दें कि White Carbon GT5 को कंपनी ने 1,15,000 रुपये की कीमत पर उतारा है, जो कि कंपनी का एक प्रमुख मॉडल है। इसमें एक डिजिटल स्पीडोमीटर और ओडोमीटर, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप व एलईडी टेल लैंप और टर्न इंडिकेटर्स के साथ लो बैटरी इंडिकेटर दिया गया है।

White Carbon ने लॉन्च की अपनी दो Electric Scooters GT5 व O3, जानें कीमत और फीचर्स

इस स्कूटर के आगे और पीछे 120/70 R12 ट्यूबलेस टायर्स का इस्तेमाल एलॉय व्हील्स के साथ किया गया है। इसके साथ ही इस Electric Scooter में राइड बैक सपोर्ट, USB चार्जिंग और साइड स्टैंड इंडिकेटर के साथ आरामदायक सीट भी दी गई है।

White Carbon ने लॉन्च की अपनी दो Electric Scooters GT5 व O3, जानें कीमत और फीचर्स

White Carbon GT5 लंबाई में 1,850 मिमी, चौड़ाई 675 मिमी और ऊंचाई 1,370 मिमी रखा गया है, वहीं इसका व्हीलबेस 1,140 मिमी रखा गया है। जानकारी के अनुसार इसकी लोडिंग क्षमता 245 किलोग्राम है जबकि कुल वजन 170 किलोग्राम है।

White Carbon ने लॉन्च की अपनी दो Electric Scooters GT5 व O3, जानें कीमत और फीचर्स

कंपनी की GT5 में 3 किलोवॉट की बॉश इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है, जिसके साथ BLDC इंजन लगाया गया है। यह 100-150 किमी प्रति चार्ज रेंज प्रदान करती है, वहीं इसकी अधिकतम रफ्तार 50 किमी/घंटा है और यह 58 एनएम का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है।

White Carbon ने लॉन्च की अपनी दो Electric Scooters GT5 व O3, जानें कीमत और फीचर्स

White Carbon की O3 ई-स्कूटर की बात करें तो इसे 55,900 रुपये की कीमत पर उतारा गया है। इसमें भी एक डिजिटल स्पीडोमीटर और ओडोमीटर, एलईडी हेडलाइट व एलईडी टर्न इंडिकेटर्स और एलॉय व्हील्स के साथ एलईडी टेल लैंप्स का इस्तेमाल किया गया है।

White Carbon ने लॉन्च की अपनी दो Electric Scooters GT5 व O3, जानें कीमत और फीचर्स

इसकी लंबाई 1,740 मिमी, चौड़ाई 700 मिमी और ऊंचाई 1,040 मिमी रखी गई है। बैटरी के बिना कुल वजन 43 किग्रा और लोडिंग क्षमता 120 किग्रा है। O3 में BLDC इलेक्ट्रिक मोटर लगी है, जिसे 1.15 kWh लिथियम आयन बैटरी से पावर मिलती है। यह 70 किमी की रेंज और 25 किमी/घंटा की टॉप स्पीड देती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
White Carbon Launches Two Electric Scooters GT5 And O3 Price Range Features Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, May 12, 2021, 11:45 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X