गुजरात में WardWizard लगाएगी इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लांट, 500 करोड़ रुपये का किया निवेश

जॉय ई-बाइक ब्रांड के तहत इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की निर्माता WardWizard इनोवेशन एंड मोबिलिटी लिमिटेड ने गुजरात में 500 करोड़ रुपये के निवेश के लिए गुजरात सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। कंपनी ने बताया कि इस समझौते का उद्देश्य इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग के विकास को बढ़ावा देना और राज्य में हरित गतिशीलता को मजबूत करने के लिए सरकार का समर्थन करना है।

गुजरात में WardWizard लगाएगी इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लांट, 500 करोड़ रुपये का किया निवेश

गांधीनगर में आयोजित वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2022 के दौरान दोनों पक्षों ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया। साझेदारी के तहत, WardWizard इलेक्ट्रिक दो और तीन पहिया वाहनों के अनुसंधान और विकास में निवेश करने के साथ, अपनी वडोदरा सुविधा में मोटर असेंबली की स्थापना करेगा और कच्चे माल के निर्माण के लिए सहायक उपकरण विकसित करेगा। इस पहल से राज्य में 6,000 से अधिक नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है।

गुजरात में WardWizard लगाएगी इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लांट, 500 करोड़ रुपये का किया निवेश

कंपनी द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन में निवेश से उपकरण बनाने वाले स्थानीय वेंडरों को भी बढ़ावा मिलेगा। पेट्रोल वाहनों का बेहतर विकल्प उपलब्ध होने से ग्राहक इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदने के लिए प्रेरित होंगे जिससे मेक-इन-इंडिया के दृष्टिकोण को बढ़ावा मिलेगा।

गुजरात में WardWizard लगाएगी इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लांट, 500 करोड़ रुपये का किया निवेश

बता दें कि गुजरात में इसी साल अक्टूबर में 'गो ग्रीन' योजना शुरू की गई है। जिसका उद्देश्य इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने, ईंधन के बिल को कम करने और वाहनों के उत्सर्जन पर अंकुश लगाकर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने का समर्थन करना है।

गुजरात में WardWizard लगाएगी इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लांट, 500 करोड़ रुपये का किया निवेश

योजना के तहत राज्य के निर्माण और औद्योगिक श्रमिकों को रियायती दर पर बैटरी से चलने वाले दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। संगठित क्षेत्र का कोई भी श्रमिक इलेक्ट्रिक वाहन की कीमत पर 30 प्रतिशत या 30,000 रुपये की सब्सिडी, जो भी कम हो, का लाभ उठा सकता है। निर्माण क्षेत्र में श्रमिकों के लिए सब्सिडी का एक अलग मानदंड हैं, वे बैटरी से चलने वाले दोपहिया वाहन पर 50 प्रतिशत सब्सिडी या 30,000 रुपये की छूट, जो भी कम हो, का लाभ उठा सकते हैं।

गुजरात में WardWizard लगाएगी इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लांट, 500 करोड़ रुपये का किया निवेश

इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वाले श्रमिकों को वाहन रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स पर भी एक बार के लिए छूट दी जाएगी। 'गो ग्रीन' योजना के प्रारंभिक चरण में, राज्य सरकार 1,000 निर्माण श्रमिकों और 2,000 संगठित क्षेत्र के श्रमिकों को बैटरी से चलने वाले ऐसे दोपहिया वाहन उपलब्ध करा रही है।

गुजरात में WardWizard लगाएगी इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लांट, 500 करोड़ रुपये का किया निवेश

इस योजना के तहत केवल सरकार द्वारा अनुमोदित और स्थानीय रूप से निर्मित वाहनों को ही पात्र माना जाएगा। राज्य सरकार की विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस योजना के तहत दिए जाने वाले इलेक्ट्रिक वाहन एक बार चार्ज करने में 50 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम हाई-स्पीड मॉडल होंगे।

गुजरात में WardWizard लगाएगी इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लांट, 500 करोड़ रुपये का किया निवेश

बता दें कि केंद्र सरकार की फेम-2 (Fame-2) स्कीम के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों पर रजिस्ट्रेशन शुल्क और रोड टैक्स को समाप्त कर दिया गया है। अब इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वाले ग्राहक रजिस्ट्रेशन शुल्क की बचत कर सकते हैं।

गुजरात में WardWizard लगाएगी इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लांट, 500 करोड़ रुपये का किया निवेश

केंद्र सरकार के साथ कई राज्य सरकारें भी अपनी इलेक्ट्रिक वाहन नीतियों के तहत बैटरी से चलने वाले वाहनों के रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन शुल्क में छूट दे रही हैं।

गुजरात में WardWizard लगाएगी इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लांट, 500 करोड़ रुपये का किया निवेश

इसके अलावा इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं को प्रोत्साहित करने के लिए बैटरी से चलने वाले सभी वाहनों पर जीएसटी दर (GST Rate) को 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है। इसके अलावा कई राज्य सरकारें भी सब्सिडी और छूट देकर इलेक्ट्रिक वाहनों के उतपादन और बिक्री को प्रोत्साहित कर रही हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Wardwizard to invest rs 500 crore in gujarat for electric vehicle plant details
Story first published: Monday, December 20, 2021, 19:51 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X