वेस्पा की 75वीं एडिशन स्कूटर 19 अगस्त को होगी लाॅन्च, जानें क्या है खासियत

पियाजियो इंडिया भारत में 19 अगस्त को वेस्पा '75वीं एडिशन' स्कूटर रेंज को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इस स्कूटर ने जुड़ी ज्यादा जानकारी अभी साझा नहीं की है। वेस्पा 75वीं एडिशन में कंपनी कुछ चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में वेस्पा प्रिमावेरा 150 और जीटीएस जैसी स्कूटर भी पेश करती है। कंपनी ने 2021 Vespa GTS 75th एनिवर्सरी एडिशन और नए 2021 Vespa Primavera 75th एनिवर्सरी एडिशन को हाल ही में मलेशिया में लॉन्च किया है। आइये जानते हैं इस एडिशन में क्या होगा खास -

वेस्पा की 75वीं एडिशन स्कूटर 19 अगस्त को होगी लाॅन्च, जानें क्या है खासियत

वेस्पा 75वीं एडिशन का डिजाइन

वेस्पा 75वीं एडिशन की बात करें तो इसमें बॉडी पैन पर '75' नंबर लिखा हुआ आएगा जो कि कंपनी के 75वीं एनवर्सरी की याद में होगा। इसके साथ इस मॉडल के टेल पर एक बड़ा सर्कुलर बैग भी देखा जा सकता है जिसे मलेशिया में वेस्पा 75वीं एडिशन स्कूटर में देखा गया है। यह बैग वेल्वेटी-सॉफ्ट नुबक लेदर का होगा जिसमें सैडल की तरह समान पेंट थीम मिलेगा। इसके साथ लगेज रैक पर इस बैग में एक शोल्डर स्ट्रैप और एक क्लिप मिलेगा।

वेस्पा की 75वीं एडिशन स्कूटर 19 अगस्त को होगी लाॅन्च, जानें क्या है खासियत

क्या होगा रंग

उम्मीद है कि स्कूटर में एक स्पेशल "जियालो 75वीं" पेंट स्कीम में पेश किया जाएगा जो ओरिजिनल मॉडल के पेंट थीम पर आधारित होगा। इसके साथ बैज पर क्रोम प्लेटेड डिटेल्स, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट मडगार्ड, मफलर और रियर-व्यू मिरर्स मिलेंगे।

वेस्पा की 75वीं एडिशन स्कूटर 19 अगस्त को होगी लाॅन्च, जानें क्या है खासियत

क्या होंगे फीचर्स

वेस्पा 75वीं एनिवर्सरी एडिशन स्कूटर में एक गोल हेडलाइट के साथ-साथ मिरर, एक फ्लैट-प्रकार की सीट, एक फ्लैट फुटबोर्ड और एक स्टुब्बी एग्जॉस्ट दिए जाने की संभावना है। इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के लिए सपोर्ट के साथ 4.3-इंच का टीएफटी कलर इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी हो सकता है। सेफ्टी के तौर पर 75वीं एनिवर्सरी एडिशन स्कूटर में एबीएस के साथ आगे और पीछे दोनों टायर्स पर डिस्क ब्रेक मिलने की सम्भावना है।

वेस्पा की 75वीं एडिशन स्कूटर 19 अगस्त को होगी लाॅन्च, जानें क्या है खासियत

क्या होगी कीमत

इस स्कूटर के कीमत की बात करें तो वेस्पा 75वीं एडिशन की कीमत इसके स्टैंडर्ड वर्जन से ज्यादा होगी जिसपर यह स्कूटर आधारित है। बता दें कि वेस्पा ने पिछले 75 सालों में कुल 19 मिलियन स्कूटरों का उत्पादन किया है। 19वें मिलियन स्कूटर को कंपनी के पॉन्टीडेरा प्लांट में रोलआउट किया गया था जो GTS 300 था।

वेस्पा की 75वीं एडिशन स्कूटर 19 अगस्त को होगी लाॅन्च, जानें क्या है खासियत

वेस्पा लाएगी इलेक्ट्रिक स्कूटर

भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर के बढ़ते ट्रेंड को देखते हुए कई बड़ी कंपनियों ने इलेक्ट्रिक स्कूटर उतार दिया है, ऐसे में स्कूटर निर्माण में अग्रणी वेस्पा इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने में पीछे नहीं रहना चाहती है। इलेक्ट्रिक स्कूटरों के बढ़ते चलन को देखते हुए वेस्पा जल्द ही इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च पर विचार कर रही है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खास तौर पर भारतीय परिवेश ध्यान को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा। जानकारी के अनुसार, कंपनी अभी इसके इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन पर काम कर रही है।

वेस्पा की 75वीं एडिशन स्कूटर 19 अगस्त को होगी लाॅन्च, जानें क्या है खासियत

बता दें कि वेस्पा की यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 100 किमी की रेंज प्रदान करेगी। इस स्कूटर में 4.2 kWh की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया जाएगा। इस पॉवरट्रेन के साथ यह स्कूटर 200 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करने में सक्षम होगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Vespa 75th edition scooter to launch on 19th august features details
Story first published: Tuesday, August 17, 2021, 20:50 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X