सितंबर 2021 में आने वाली हैं ये टाॅप 5 बाइक्स, पाॅवरफुल इंजन और नए फीचर्स से होंगी लैस

भारत में त्यौहार अब कुछ ही दिन में शुरू ही होने वाले हैं। ऐसे में कार कंपनियों से साथ बाइक कंपनियां भी नए मॉडलों को लॉन्च करने के लिए कमर कस रही हैं। आगामी सितंबर महीने में भारत में कई अपडेटेड बाइक मॉडल्स लॉन्च की जाएंगी, साथ ही बाजार में कई पूरी तरह नए मॉडलों को भी देखा जाएगा। यहां हम आपको बताएंगे सितंबर 2021 में भारत में लॉन्च होने वाले कुछ नए और अपडेटेड बाइक मॉडल्स के बारे में। आइये जानते हैं...

सितंबर 2021 में लाॅन्च होंगी ये शानदार बाइक्स, पाॅवरफुल इंजन और नए फीचर्स से होंगी लैस

1. Royal Enfield Classic 350

रॉयल एनफील्ड ने आगामी 1 सितंबर को नई Classic 350 को लॉन्च करने की घोषणा की है। नई Classic 350 अपने पुराने मॉडल की तुलना में कई नए फीचर्स और अपडेट के साथ आएगी। नए अवतार में Classic 350 कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखी गई है जिसमें इसके कुछ नए फीचर्स सामने आये हैं।

सितंबर 2021 में लाॅन्च होंगी ये शानदार बाइक्स, पाॅवरफुल इंजन और नए फीचर्स से होंगी लैस

रॉयल एनफील्ड अपनी नई बाइक में किक स्टार्ट नहीं दे रही है। इसलिए कंपनी ने नई Classic 350 के इंजन से किक स्टार्ट को हटा दिया है। चूंकि नई Classic 350 Meteor 350 के J प्लेटफॉर्म पर बनाई जा रही है, इसमें ऐसे कई फीचर्स दिए जाएंगे जो पहले Meteor 350 में दिए जा चुके हैं। इसमें डुअल पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ ट्रिपर नेविगेशन को भी शामिल किया गया है। ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम बाइक चलाते समय राइडर को डायरेक्शन दिखाने में मदद करता है।

सितंबर 2021 में लाॅन्च होंगी ये शानदार बाइक्स, पाॅवरफुल इंजन और नए फीचर्स से होंगी लैस

2. KTM 2021 RC 200

KTM भारत में RC सीरीज बाइक्स के नए डिजाइन पर काम कर रही है। नई RC सीरीज बाइक्स को कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के दौरान कंपनी इन्हें भारत में त्योहारों के शुरू होने से पहले लॉन्च कर सकती है। KTM RC फुल फेयरिंग बाइक रेंज नए डिजाइन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ लॉन्च की जाएगी।

सितंबर 2021 में लाॅन्च होंगी ये शानदार बाइक्स, पाॅवरफुल इंजन और नए फीचर्स से होंगी लैस

इन बाइक्स में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डुअल चैनल एबीएस, अपडेटेड हेडलाइट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे नए फीचर्स देखने को मिलेंगे। जहां तक इंजन की बात है तो कंपनी नए मॉडलों में मौजूदा मॉडलों के ही BS6 इंजन का ही इस्तेमाल कर सकती है।

सितंबर 2021 में लाॅन्च होंगी ये शानदार बाइक्स, पाॅवरफुल इंजन और नए फीचर्स से होंगी लैस

3. 2021 Yamaha R15M

जापानी बाइक निर्माता Yamaha अपनी नई मोटरसाइकिल Yamaha YZF R15M को जल्द ही बाजार में उतारने वाली है। यह बाइक Yamaha R15 V3 का अपडेटेड 'M' वर्जन होगा। इसका खुलासा हाल ही में कंपनी ने एक डीलर एक्सक्लूसिव प्रोग्राम में किया था। Yamaha R15M में कई नए डिजाइन अपडेट व फीचर्स से लैस होगी।

सितंबर 2021 में लाॅन्च होंगी ये शानदार बाइक्स, पाॅवरफुल इंजन और नए फीचर्स से होंगी लैस

सामने आई तस्वीरों के मुताबिक, इसमें सिंगल पॉड एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, फ्रंट एप्रन पर रियर व्यू मिरर, नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स, अपसाइड डाउन अलॉय व्हील्स, नए स्प्लिट सीट, एग्जॉस्ट पर ब्लैक और क्रोम मफलर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे नए फीचर्स और डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं। कंपनी इस बाइक को सितंबर में पेश कर सकती है।

सितंबर 2021 में लाॅन्च होंगी ये शानदार बाइक्स, पाॅवरफुल इंजन और नए फीचर्स से होंगी लैस

4. Ducati Supersport 950

डुकाटी ने हाल ही में भारतीय बाजार के लिए सुपरस्पोर्ट 950 का खुलासा किया है। इटालियन प्रीमियम बाइक निर्माता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बाइक को टीज किया है जिससे संकेत मिलता है कि कंपनी इसे जल्द ही लॉन्च करेगी। नई यूरो5/बीएस 6 डुकाटी सुपरस्पोर्ट 950 बाइक पहले से ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेची जा रही बेची जा रही है।

सितंबर 2021 में लाॅन्च होंगी ये शानदार बाइक्स, पाॅवरफुल इंजन और नए फीचर्स से होंगी लैस

नई Supersport 950 के भारत में दो वेरिएंट - स्टैंडर्ड और एस में लॉन्च होने की संभावना है। दोनों ट्रिम्स में समान 937cc, L-ट्विन सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगाया गया है, जो 9,000rpm पर 108.6bhp की पावर और 6,500rpm पर 93Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन विकल्प में छह-स्पीड गियरबॉक्स यूनिट शामिल है।

सितंबर 2021 में लाॅन्च होंगी ये शानदार बाइक्स, पाॅवरफुल इंजन और नए फीचर्स से होंगी लैस

5. 2021 Triumph Speed Twin

Triumph India ने अपनी बहुप्रतीक्षित बाइक Speed Twin की लॉन्च डेट के खुलासा कर दिया है। कंपनी नई अपडेटेड Speed Twin को भारत में 31 अगस्त को लॉन्च करने वाली है वहीं इसकी बिक्री सितंबर से शुरू की जाएगी। यह बाइक बीएस6 उत्सर्जन मानदंडों के अनुसार अपडेट की गई है, साथ ही बाइक के डिजाइन, सस्पेंशन, ब्रेक और इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट में भी सुधार किया गया है।

सितंबर 2021 में लाॅन्च होंगी ये शानदार बाइक्स, पाॅवरफुल इंजन और नए फीचर्स से होंगी लैस

कंपनी दावा करती है कि नई Triumph Speed Twin में परफॉर्मेंस, स्पेसिफिकेशन, हैंडलिंग और राइड क्वालिटी को इम्प्रूव किया गया है। फर्स्ट जनरेशन Triumph Speed Twin को 2019 में लाया गया था। इस बाइक में हाई परफॉर्मेंस 1200cc का इंजन लगाया गया है जो Triumph Bonneville से लिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Upcoming in september 2021 new classic 350 ktm rc yamaha r15m and more details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X