Just In
- 11 hrs ago
एक्ट्रेस ने रॉयल एनफील्ड बाइक के साथ शेयर की तस्वीरें, सोशल मीडिया पर हुई वायरल
- 12 hrs ago
Top Car News Of The Week: टॉप कार न्यूज: सिट्रोन सी5 एयरक्रॉस लॉन्च, महिंद्रा एक्सयूवी700, हुंडई अल्काजार पेश
- 12 hrs ago
साइकिलिंग करते हुए मोबाइल फोन चलाने की मिली सजा, वीडियो देख हंसी न छूट जाए तो कहना
- 1 day ago
Car Fire Safety Tips: अगर कार में लग जाए आग, तो ऐसे बचाएं अपनी जान, फाॅलो करें ये टिप्स
Don't Miss!
- News
महाराष्ट्र में बेकाबू हो रहा कोरोना, पिछले 24 घंटों में 63,294 नए केस दर्ज, 349 मौत
- Sports
SRH vs KKR: जारी है रसेल-शुबमन की खराब फॉर्म, राशिद खान ने भेजा पवेलियन
- Finance
Mutual Fund : इस ट्रिक को अपनाया तो गारंटीड बनेंगे करोड़पति, इतना लगेगा समय
- Lifestyle
बच्चों को बहुत अधिक नुकसान पहुंचा सकती हैं कोरोना की दूसरी लहर
- Movies
अंकिता लोखंडे ने बॉयफ्रेंड विकी जैन के साथ किया जबरदस्त डांस, साड़ी में दिखाया सेक्सी अंदाज-VIDEO
- Education
HBSE 10th 12th Time Table 2021 Revised: हरियाणा बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा 2021 का समय बदला, जानिए नया टाइम
- Technology
OnePlus Nord का प्री-ऑर्डर अमेज़न पर 15 जून से होगी शुरू; इसको खरीदने वाले पहले बने
- Travel
ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का संगम : पठानकोट
Upcoming Bikes In April 2021: नई हायाबुसा से लेकर ट्रायम्फ ट्राइडेंट तक, अप्रैल में लॉन्च होंगी ये दमदार बाइक
भारत में बाइकिंग के शौकीनों के लिए अप्रैल का महीना काफी खास होने वाला है। इस महीने कई कंपनियां अपनी परफॉर्मेंस बाइक्स लाने वाली हैं जो घरेलू ग्राहकों को काफी पसंद आएगी। इनमें से कुछ बिलकुल नई बाइक्स होंगी जबकि कुछ पुराने मॉडल के नए अवतार में लॉन्च की जाएगी। आइये एक नजर डालते हैं इस महीने लॉन्च होने वाली कुछ खास बाइक्स के बारे में जो भारतीय बाजार में धूम मचाने को तैयार हैं -

1. सुजुकी हायाबुसा
सुजुकी की पॉवरफुल स्पोर्ट्स बाइक हायाबुसा भारत में काफी पॉपुलर है। इस बाइक की देश में एक अलग ही फैन फॉलोइंग है। पिछले साल अप्रैल में बीएस6 उत्सर्जन मानक के लागू होने के बाद कंपनी ने इसके बीएस4 मॉडल की बिक्री बंद कर दी थी। अब पूरे एक साल के बाद कंपनी कंपनी इस बाइक को बीएस6 इंजन के साथ नए अवतार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
MOST READ: हीरो की ये पाॅवरफुल बाइक्स बाइक्स हुईं महंगी, 3,000 रुपये बढ़ी कीमत

हाल ही में कंपनी ने एक नया टीजर जारी कर भारतीय ग्राहकों को सूचना दी है कि यह बाइक अप्रैल में ही लॉन्च की जाएगी। नई सुजुकी हायाबुसा में कई फीचर व परफॉर्मेंस अपडेट किये गए हैं। कंपनी दावा करती है कि नए मॉडल का डिजाइन अधिक एयरोडायनामिक है जो इस बाइक को पहले से अधिक स्टेबिलिटी और रफ्तार प्रदान करता है।

इस बाइक में अब सुजुकी का मल्टीपल ड्राइव मोड दिया जा रहा है। इंजन की बात करें तो नई हायाबुसा में 4-सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया जाएगा जो बीएस6 / यूरो5 उत्सर्जन मानकों के अनुसार होगा। नई हायाबुसा का इंजन 200 बीएचपी पॉवर जनरेट कर सकता है। वहीं बाइक की टॉप स्पीड 228 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी।
MOST READ: केटीएम ने बढ़ाई ड्यूक, आरसी, एडवेंचर मॉडलों की कीमत, 10,000 रुपये तक की हुई वृद्धि

2. ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660
भारत में ट्रायम्फ बाइक के चहेते ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 का काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 काफी पॉवरफुल और परफार्मेंस ओरिएंटेड बाइक है। इस बाइक को भारत में कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट (CBU) के आधार पर आयात किया जा रहा है। ट्रायम्फ इंडिया ने हाल ही जानकारी दी है कि इसे 6 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा।

भारत में ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 की प्री-बुकिंग पिछले साल नवंबर से ही शुरू हो गई थी। यह बाइक कंपनी की लाइनअप की कुछ किफायती बाइक में अपनी जगह बनाएगी। जानकारी के अनुसार ट्राइडेंट 660 को 7 लाख रुपये से 7.50 लाख रुपये की कीमत के बीच लॉन्च किया जा सकता है।

ट्रायम्फ ट्राइडेंट में 660 सीसी का इनलाइन ट्रिपल मोटर इंजन लगाया गया है जो कि 81 बीएचपी का पॉवर और 61 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। यह बाइक कावासाकी जेड650 और होंडा सीबी650 आर से मुकाबला करेगी।

3. 2021 केटीएम आरसी 390
अप्रैल में लॉन्च होने वाली तेज रफ्तार बाइक्स की बात करें तो इस लिस्ट में दूसरा नाम ऑस्ट्रिया की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी केटीएम की नई KTM RC 390 का है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस बाइक की कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं, जिनसे पता लगता है कि बाइक को बड़ा अपडेट मिलने जा रहा है।

इसमें हेडलैंप के चारों तरफ ट्रांसपैरेंट फेयरिंग दी जाएगी। बाइक में 373 सीसी का सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया होगा, जो 44hp की पावर और 35 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो परफॉर्मेंस के मामले में अपडेटेड KTM RC 390 बाइक में कोई बदलाव देखने नहीं मिलेगा।

4. टीवीएस अपाचे आर आर310
टीवीएस ने पिछले महीने ही अपाचे आरटीआर 200 के नए मॉडल को लॉन्च किया था और अब अपाचे आरआर 310 के नए मॉडल को लॉन्च करने की तैयार कर रही है। हालांकि, कंपनी ने अपाचे आरआर 310 के बदलाव के बारे में खुलकर जानकारी साझा नहीं की हैं, लेकिन माना जा रहा है कि बाइक में कुछ छोटे -मोटे डिजाइन और फीचर अपडेट के अलावा कोई महत्वपूर्ण बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।

इस बाइक में 312.3 सीसी के सिंगल-सिलेंडर इंजन का ही उपयोग किया जाएगा, जो 33.5 बीएचपी पॉवर और 27 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इसके अलावा इस बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स स्लिपर-क्लच के साथ उपलब्ध होगा।