Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक की चल रही है टेस्टिंग, देखें वीडियो

देश में इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन बढ़ रहा है। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक्स की बिक्री तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में भारत में कई स्टार्टअप कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च कर रही हैं। आमतौर पर इलेक्ट्रिक वाहनों को धीमा और कम पॉवरफुल माना जाता है लेकिन कुछ कंपनियां इस परिभाषा को बदल रही हैं।

Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक की चल रही है टेस्टिंग, देखें वीडियो

हाल ही में बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता अल्ट्रावायलेट (Ultraviolette) ने एक इलेक्ट्रिक परफॉर्मेंस बाइक F77 को पेश किया है जो पॉवर और स्पीड के मामले में पारम्परिक स्पोर्ट्स बाइक्स से कम नहीं है। कंपनी इस बाइक की बिक्री अगले साल मार्च से शुरू करेगी। फिलहाल, कंपनी F77 की टेस्टिंग कर रही है जिसका वीडियो कंपनी के यूट्यूब हैंडल पर साझा किया गया है।

Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक की चल रही है टेस्टिंग, देखें वीडियो

बता दें कि F77 एक प्रोटोटाइप बाइक मॉडल है इसलिए प्रोडक्शन मॉडल का डिजाइन कुछ अलग भी हो सकता है। इस बाइक की क्षमताओं की बात करें तो, यह बाइक 140 किमी/घंटा की अधिकतम रफ्तार पर चलाई जा सकती है। वहीं यह केवल 2.9 सेकंड में 0-60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।

रेंज की बात करें तो, Ultraviolette F77 फुल चार्ज पर 150 किलोमीटर की रेंज दे सकती है। कंपनी इस बाइक के ज्यादा रेंज देने वाले मॉडल पर भी काम कर रही है। इस बाइक में तीन लिथियम-आयन बैटरी लगाए गए हैं जिनकी अधिकतम क्षमता 4.2 kWh है।

Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक की चल रही है टेस्टिंग, देखें वीडियो

बाइक का इलेक्ट्रिक मोटर 2,250 आरपीएम पर 33.5 बीएचपी की पॉवर और 99 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। बाइक में स्टील ट्रेलिस फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है, इसके बीच में इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है। बाइक में आगे यूएसडी फोर्क सस्पेंशन जबकि पीछे एडजस्ट होने वाला मोनो शॉक सस्पेंशन यूनिट का इस्तेमाल किया गया है।

Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक की चल रही है टेस्टिंग, देखें वीडियो

यह बाइक तीन वेरिएंट- लाइटिंग, लेजर और शैडो में लॉन्च की गई है। तीनों बाइक के फीचर्स एक जैसे हैं लेकिन इनके डिजाइन में अंतर है। बाइक में काफी कम बॉडी ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है। इस बाइक की ऑन-रोड कीमत 3-3.25 लाख रुपये (बैंगलोर) रखी गई है।

Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक की चल रही है टेस्टिंग, देखें वीडियो

बाइक में एलटीई इंटीग्रेटेड ई-सिम जैसे स्मार्ट कन्नेक्टिविटी फीचर्स दिया गए हैं। बाइक में तापमान सेंसर, एक्टिव ट्रैकिंग, शॉक इम्पैक्ट सेंसर और परफॉरमेंस को बदलने जैसे स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं। Ultraviolette F77 भारत की पहली परफॉरमेंस केंद्रित इलेक्ट्रिक बाइक है। फिलहाल इस फीचर और कीमत में कोई दूसरी इलेक्ट्रिक बाइक मौजूद नहीं है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ultraviolette f77 electric bike testing video details
Story first published: Monday, October 25, 2021, 17:12 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X