इस जुलाई 2021 में लॉन्च हुए ये 7 बेहतरीन दो-पहिया वाहन, देखें लिस्ट में है कौन शामिल

जुलाई 2021 अब खत्म होने वाला है और इस बीते माह कई दो-पहिया वाहन निर्माताओं ने अपने वाहनों को बाजार में उतारा है। इनमें जहां कुछ मोटरसाइकिलें हैं, तो वहीं कुछ स्कूटर्स भी हैं। यहां हम आपको बीते माह लॉन्च हुए दो पहिया वाहनों की एक झलक दिखाने जा रहे हैं। तो चलिए शुरू करते हैं।

इस जुलाई 2021 में लॉन्च हुए ये 7 बेहतरीन दो-पहिया वाहन, देखें लिस्ट में है कौन शामिल

1. टीवीएस एनटॉर्क 125 रेस एक्सपी

टीवीएस मोटर ने अपनी 125 सीसी स्कूटर एनटॉर्क 125 के 'रेस एक्सपी' एडिशन को 6 जुलाई को लॉन्च किया था। कंपनी ने इसे 83,275 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया है। कंपनी ने इस स्कूटर को नए फीचर्स और तकनीक के साथ पेश किया है। टीवीएस एनटॉर्क रेस एक्सपी में स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर के साथ वॉइस असिस्टेंट फीचर्स भी दिया गया है।

इस जुलाई 2021 में लॉन्च हुए ये 7 बेहतरीन दो-पहिया वाहन, देखें लिस्ट में है कौन शामिल

2. बीएमडब्ल्यू आर 1250 जीएस व जीएस एडवेंचर

बीएमडब्ल्यू मोटोराड ने अपनी नई अपडेटेड 2021 बीएमडब्ल्यू आर 1250 जीएस और बीएमडब्ल्यू आर 1250 जीएस एडवेंचर को बीती 8 जुलाई को लॉन्च किया था। जहां बीएमडब्ल्यू आर 1250 जीएस को 20.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा गया है, वहीं बीएमडब्ल्यू आर 1250 जीएस एडवेंचर को 22.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर पेश किया गया है।

इस जुलाई 2021 में लॉन्च हुए ये 7 बेहतरीन दो-पहिया वाहन, देखें लिस्ट में है कौन शामिल

3. यामाहा एफजेड 25 मोटोजीपी एडिशन

यामाहा मोटरसाइकिल इंडिया ने बीती 20 जुलाई को अपनी एफजेड 25 का मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटोजीपी एडिशन लॉन्च किया था। कंपनी ने इस बाइक को 1,36,800 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया है। बता दें कि यामाहा इंडिया की इस क्वार्टर-लीटर नेकेड रोडस्टर बाइक के नए एडिशन को लिमिटेड संख्या में ही उपलब्ध कराया जाएगा।

इस जुलाई 2021 में लॉन्च हुए ये 7 बेहतरीन दो-पहिया वाहन, देखें लिस्ट में है कौन शामिल

4. हीरो ग्लैमर एक्सटेक

हीरो मोटोकॉर्प ने भी इस जुलाई अपनी लोकप्रिय कम्यूटर बाइक हीरो ग्लैमर का एक नया एक्सटेक वैरिएंट लॉन्च किया था। कंपनी ने इसे 20 जुलाई को लॉन्च किया था। जहां इसके ड्रम ब्रेक वैरिएंट की कीमत 78,900 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है, वहीं इसके डिस्क ब्रेक वैरिएंट की कीमत 83,500 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

इस जुलाई 2021 में लॉन्च हुए ये 7 बेहतरीन दो-पहिया वाहन, देखें लिस्ट में है कौन शामिल

5. डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी4

बाइक निर्माता कंपनी डुकाटी ने भी इस माह अपने एक नए उत्पाद को बाजार में उतारा है। कंपनी ने अपनी डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी4 को बीती 22 जुलाई को लॉन्च किया था। इस बाइक को भारत में 18.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा गया है और इसे 1 लाख रुपये की टोकन राशि के साथ बुक किया जा सकता है।

इस जुलाई 2021 में लॉन्च हुए ये 7 बेहतरीन दो-पहिया वाहन, देखें लिस्ट में है कौन शामिल

6. यामाहा फसिनो 125 हाइब्रिड

यामाहा एफजेड 25 मोटोजीपी एडिशन के यामाहा इंडिया ने अपना एक और उत्पाद नई फसिनो 125 हाइब्रिड को इस माह 22 तारीख को लॉन्च किया था। कंपनी ने जहां इसके ड्रम ब्रेक वैरिएंट को 70,000 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा है, वहीं इसके डिस्क ब्रेक वैरिएंट को 76,530 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर पेश किया गया है।

इस जुलाई 2021 में लॉन्च हुए ये 7 बेहतरीन दो-पहिया वाहन, देखें लिस्ट में है कौन शामिल

7. बेनेली 502सी अर्बन क्रूजर

आखिर में बात करते हैं बेनेली 502सी की जिसे कंपनी ने बीती 29 जुलाई को भारतीय बाजार में उतारा गया था। कंपनी ने इस बाइक को 4.98 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। इस बाइक में 502 सीसी का ट्विन सिलेंडर, डीओएचसी फ्यूल इंजेक्टेड इंजन गया है जो 8500 आरपीएम पर 47.5 बीएचपी पॉवर और 6000 आरपीएम 45 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Two Wheelers Launched In July 2021 Ntorq 125, Race XP, Glamour Xtech Details, Read in Hindi.
Story first published: Friday, July 30, 2021, 19:02 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X