दोपहिया बिक्री अगस्त 2021: हीरो मोटोकॉर्प, होंडा मोटरसाइकिल, टीवीएस, बजाज ऑटो, सुजुकी जानकारी

दोपहिया बिक्री अगस्त की जानकारी सामने आ गयी है, पिछले महीने बिक्री में 14.6% की गिरावट दर्ज की गयी है जो कि 13.31 लाख यूनिट पर रही है। पहले नंबर पर हीरो मोटोकॉर्प पर रही है, दूसरे नंबर पर होंडा मोटरसाइकिल रही है। हीरो के अलावा टीवीएस व रॉयल एनफील्ड की बिक्री में पिछले साल के मुकाबले मामूली गिरावट दर्ज की गयी है।

दोपहिया बिक्री अगस्त 2021: हीरो मोटोकॉर्प, होंडा मोटरसाइकिल, टीवीएस, बजाज ऑटो, सुजुकी जानकारी

हीरो मोटोकॉर्प पहले नंबर पर रही है जिसकी पिछले महीने 4,31,137 यूनिट बेचीं गयी है, इसकी बिक्री में 24% की गिरावट दर्ज की गयी है। कंपनी देश की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता है और हीरो के मार्केट शेयर में 4% की बड़ी गिरावट दर्ज की गयी है जिस वजह यह अब 32% पर आ गया है।

दोपहिया बिक्री अगस्त 2021: हीरो मोटोकॉर्प, होंडा मोटरसाइकिल, टीवीएस, बजाज ऑटो, सुजुकी जानकारी

होंडा मोटरसाइकिल दूसरे नंबर पर रही है जिसकी पिछले महीने 4,01,480 यूनिट बेचीं गयी है, इसकी बिक्री में 6% की गिरावट दर्ज की गयी है। देश की दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता है और होंडा के मार्केट शेयर में 2% की बढ़त दर्ज की गयी है जिस वजह यह अब 30% पर आ गया है। इसके बाद सीधे टीवीएस रही है जिसकी 1,79,999 यूनिट बेचीं गयी है।

दोपहिया बिक्री अगस्त 2021: हीरो मोटोकॉर्प, होंडा मोटरसाइकिल, टीवीएस, बजाज ऑटो, सुजुकी जानकारी

इसकी बिक्री में 17% की गिरावट दर्ज की गयी है। टीवीएस के मार्केट शेयर में 0।48% की गिरावट दर्ज की गयी है जिस वजह यह अब 13।52% पर आ गया है। बजाज ऑटो चौथे नंबर पर रही है जिसकी पिछले महीने 1,57,971 यूनिट बेचीं गयी है, इसकी बिक्री में 6% की गिरावट दर्ज की गयी है। इसके मार्केट शेयर में और भी बढ़त दर्ज की गयी है।

Rank Brand Aug'21 Aug'20 Growth (%)
1 Hero MotoCorp 4,31,137 5,68,674 -24.2
2 Honda 4,01,480 4,28,238 -6.2
3 TVS 1,79,999 2,18,338 -17.6
4 Bajaj Auto 1,57,971 1,78,220 -11.4
5 Suzuki 61,809 53,139 16.3
6 Yamaha 54,042 60,505 -10.7
7 Royal Enfield 39,070 47,571 -17.9
8 Piaggio 5,500 4,614 19.2
9 Kawasaki 298 102 192.2
10 Triumph 127 56 126.8
दोपहिया बिक्री अगस्त 2021: हीरो मोटोकॉर्प, होंडा मोटरसाइकिल, टीवीएस, बजाज ऑटो, सुजुकी जानकारी

सुजुकी की पिछले महीने 61,809 यूनिट बेचीं गयी है, जो कि पिछले साल अगस्त के 53,139 यूनिट के मुकाबले इसकी बिक्री में 16।3% बढ़त दर्ज की गयी है। इसके मार्केट शेयर में बढ़त दर्ज की गयी है। इसके बाद यामाहा रही है जिसकी 54,042 यूनिट बेचीं गयी है, इसकी बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 10% की कमी दर्ज की गयी है।

दोपहिया बिक्री अगस्त 2021: हीरो मोटोकॉर्प, होंडा मोटरसाइकिल, टीवीएस, बजाज ऑटो, सुजुकी जानकारी

रॉयल एनफील्ड की 39,070 यूनिट बेचीं गयी है, इसकी पिछले अगस्त में 47,571 यूनिट बेचीं दर्ज की गयी है, इसकी बिक्री में 17% की गिरावट दर्ज की गयी है। इसके बाद पियाजियो, कावासाकी, ट्रायम्फ रही है जिनकी क्रमशः 5500 यूनिट, 298 यूनिट, 127 यूनिट बेचीं गयी है।

दोपहिया बिक्री अगस्त 2021: हीरो मोटोकॉर्प, होंडा मोटरसाइकिल, टीवीएस, बजाज ऑटो, सुजुकी जानकारी

अगस्त 2021 में हुई 350cc सेगमेंट की बिक्री की बात करें तो इस साल कंपनी ने घरेलू बाजार में 36,543 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि बीते साल अगस्त में 46,177 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। इस साल 350cc मोटरसाइकिल सेगमेंट की घरेलू बिक्री में 20।86 प्रतिशत की गिरावट आई है।

दोपहिया बिक्री अगस्त 2021: हीरो मोटोकॉर्प, होंडा मोटरसाइकिल, टीवीएस, बजाज ऑटो, सुजुकी जानकारी

वहीं इलेक्ट्रिक स्कूटर की भी बिक्री अच्छी चल रही है, इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री ठीक चल रही है, इस साल के पहले 8 महीने में दो मुख्य इलेक्ट्रिक स्कूटर Bajaj Chetak, TVS iQube की बिक्री 5000 यूनिट के पार हो गयी है। दोनों ही एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं और बिक्री को बेहतर कर रहे हैं।

दोपहिया बिक्री अगस्त 2021: हीरो मोटोकॉर्प, होंडा मोटरसाइकिल, टीवीएस, बजाज ऑटो, सुजुकी जानकारी

ड्राइवस्पार्क के विचार

देश में दोपहिया की बिक्री में अभी भी कमी देखी जा रही है जिस वजह से देश की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता की भी बिक्री में कमी आई है। अब देखना होगा कि स्थिति कब बेहतर होती है, अगस्त में बिक्री में 14% की कमी आई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Two wheeler sales august 2021 hero motocorp honda motorcycle tvs details
Story first published: Monday, September 20, 2021, 21:25 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X