TVS XL 100 Winner Edition Launched: टीवीएस एक्सएल 100 विनर एडिशन लाॅन्च, मिले हैं कई नए फीचर्स

टीवीएस एक्सएल 100 मोपेड अपनी टफ ड्यूटी के लिए मशहूर है। अब कंपनी ने इस मोपेड को एक नए अवतार और नए फीचर्स के साथ उतार दिया है। टीवीएस ने हाल ही में एक्सएल 100 मोपेड को विनर एडिशन में लॉन्च किया है जिसमे कुछ नए और आकर्षक फीचर्स दिए गए हैं। टीवीएस एक्सएल 100 को अब नेवी ब्लू रंग विकल्प में 49,599 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है।

TVS XL 100 Winner Edition Launched: टीवीएस एक्सएल 100 विनर एडिशन लाॅन्च, मिले हैं कई नए फीचर्स

विनर एडिशन की कीमत हैवी ड्यूटी वैरिएंट से 1,600 रुपये अधिक रखी गई है। विनर एडिशन में प्रीमियम ब्राउन रंग की सीट दी गई है। इसके साथ ही साइलेंसर पर क्रोम मफलर और फ्यूल टैंक के नीचे फुट रेस्ट पर क्रोम प्लेट दिया गया है जो इसे प्रीमियम लुक देता है। पीछे की सीट को हटाकर लगेज रैक बनाया जा सकता है।

TVS XL 100 Winner Edition Launched: टीवीएस एक्सएल 100 विनर एडिशन लाॅन्च, मिले हैं कई नए फीचर्स

टीवीएस एक्सएल 100 विनर एडिशन में अब इंजन किल स्विच भी दिया गया है जो इसे सबसे खास बनाता है। इसके अलावा अब इसमें मोबाइल चार्ज करने के लिए यूएसबी सॉकेट भी दिया गया है। कुल मिलकर टीवीएस ने एक्सएल 100 मोपेड को एक कम्यूटर बाइक के जैसा बनाने की कोशिश की है।

TVS XL 100 Winner Edition Launched: टीवीएस एक्सएल 100 विनर एडिशन लाॅन्च, मिले हैं कई नए फीचर्स

बता दें कि मोपेड सेगमेंट में टीवीएस एक्सएल 100 के मुकाबले में और कोई मोपेड नहीं है। भारत में टीवीएस एक्सएल 100 एकमात्र सबसे अधिक बिकने वाली मोपेड है। कंपनी इसकी सबसे अधिक बिक्री ग्रामीण इलाकों में करती है।

TVS XL 100 Winner Edition Launched: टीवीएस एक्सएल 100 विनर एडिशन लाॅन्च, मिले हैं कई नए फीचर्स

इंजन की बात करें तो एक्सएल 100 विनर एडिशन में एक्सेल 100 का 99.7 सीसी का एयर कूल्ड इंजन लगाया गया है जो 4.35 बीएचपी की पॉवर और 6.5 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है। बीएस मानकों के कारण कंपनी ने इसमें फ्यूल इंजेक्टेड इंजन का इस्तेमाल किया है।

TVS XL 100 Winner Edition Launched: टीवीएस एक्सएल 100 विनर एडिशन लाॅन्च, मिले हैं कई नए फीचर्स

टीवीएस मोटर ने दिसंबर 2020 की बिक्री रिपोर्ट जारी कर दी है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने बीते महीने 20 प्रतिशत वृद्धि के साथ 2,58,239 टू-व्हीलर की बिक्री की है। 2019 में इसी महीने टीवीएस ने 2,15,619 टू-व्हीलर बेचे थे। वहीं, घरेलू बाजार में 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1,76,912 टू-व्हीलर बेचे गए हैं जबकि 2019 में इसी अवधि में 1,57,244 यूनिट वाहन बेचे गए थे।

TVS XL 100 Winner Edition Launched: टीवीएस एक्सएल 100 विनर एडिशन लाॅन्च, मिले हैं कई नए फीचर्स

दिसंबर 2020 में बाइक की बिक्री में 27 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,19,051 यूनिट की रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज हुई। वहीं, 2019 में इसी अवधि में 93,697 यूनिट बाइक की बिक्री की गई थी। स्कूटरों की बिक्री की बात करें तो, दिसंबर 2020 में 77,705 यूनिट की बिक्री दर्ज की गई है जबकि दिसंबर 2019 में 74,716 स्कूटर बेचे गए थे।

TVS XL 100 Winner Edition Launched: टीवीएस एक्सएल 100 विनर एडिशन लाॅन्च, मिले हैं कई नए फीचर्स

टीवीएस ने दिसंबर 2020 में 13,845 तीनपहिया वाहनों की बिक्री दर्ज की थी, जबकि दिसंबर 2019 में 15,952 तीनपहिया वाहन बेचे गए थे। कंपनी की दिसंबर 2020 के बिक्री में नवंबर के मुकाबले कमी आई है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #टीवीएस #tvs
English summary
TVS XL 100 winner edition launched price features details. Read in Hindi.
Story first published: Monday, January 18, 2021, 21:45 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X