TVS Two Wheeler Sales January 2021: टीवीएस ने जनवरी में बेचे 2,94,596 टू-व्हीलर, जानें आंकड़े

ऑटोमोबाइल कंपनियों की बिक्री के आंकड़ों को देखकर कहा जा सकता है की अब अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट रही है। टीवीएस मोटर्स ने जनवरी 2021 की आधिकारिक बिक्री रिपोर्ट जारी कर दी है जिसमे कंपनी ने बताया है कि उसने जनवरी, 2021 में 2,94,596 यूनिट टू-व्हीलर्स की बिक्री की है। यह जनवरी 2020 की बिक्री से 34 प्रतिशत अधिक है। बता दें कि जनवरी 2020 में कंपनी ने 2,20,439 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की थी।

TVS Two Wheeler Sales January 2021: टीवीएस ने जनवरी में बेचे 2,94,596 टू-व्हीलर, जानें आंकड़े

कंपनी ने इस दौरान घरेलू बाजार में 2,05,216 यूनिट टू-व्हीलर्स की बिक्री की है जो जनवरी 2020 की बिक्री की तुलना में 26 प्रतिशत अधिक है। मोटरसाइकिल की बिक्री की बात करें तो टीवीएस ने जनवरी 2021 में 1,36,790 यूनिट मोटरसाइकिल बेचे हैं जो जनवरी 2020 की तुलना में 45 प्रतिशत अधिक हैं।

TVS Two Wheeler Sales January 2021: टीवीएस ने जनवरी में बेचे 2,94,596 टू-व्हीलर, जानें आंकड़े

जनवरी 2021 में टीवीएस ने 98,319 यूनिट स्कूटर्स की बिक्री की है जो पिछले साल जनवरी की तुलना में 36 प्रतिशत अधिक है। टीवीएस वाहनों के निर्यात की बात करें तो कंपनी ने जनवरी 2021 में 1,00,926 यूनिट टू-व्हीलर का निर्यात किया है। यह जनवरी 2020 के निर्यात से 43 प्रतिशत अधिक है।

TVS Two Wheeler Sales January 2021: टीवीएस ने जनवरी में बेचे 2,94,596 टू-व्हीलर, जानें आंकड़े

बता दें कि टीवीएस ने जनवरी 2020 में 70,784 यूनिट वाहनों का निर्यात किया था। टीवीएस थ्री-व्हीलर सेगमेंट की बात करें तो कंपनी ने जनवरी 2021 में 12,553 यूनिट वाहनों की बिक्री की है। पिछले साल जनवरी में 14,481 थ्री-व्हीलर बेचे गए थे। वार्षिक आंकड़ो को देखें तो थ्री-व्हीलर सेल्स में 13.3 प्रतिशत की गिरावट आई है।

TVS Two Wheeler Sales January 2021: टीवीएस ने जनवरी में बेचे 2,94,596 टू-व्हीलर, जानें आंकड़े

बता दें कि टीवीएस ने हाल ही में अपनी अपाचे सीरीज बाइक्स की कीमतें बढ़ा दी हैं। कंपनी ने अपनी अपाचे सीरीज की कीमत में 1,520 रुपये से 3,000 रुपये तक की इजाफा किया है।

TVS Two Wheeler Sales January 2021: टीवीएस ने जनवरी में बेचे 2,94,596 टू-व्हीलर, जानें आंकड़े

कंपनी अपाचे सीरीज में अपाचे आरटीआर 160,अपाचे आरटीआर 180, अपाचे आरटीआर 160 4वी, अपाचे आरटीआर 200 4वी, अपाचे आरटीआर 310 की बिक्री कर रही है।

TVS Two Wheeler Sales January 2021: टीवीएस ने जनवरी में बेचे 2,94,596 टू-व्हीलर, जानें आंकड़े

टीवीएस ने हाल ही में अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब को बेंगलुरु के बहार लॉन्च करने जा रही है। खबर है कि कंपनी जल्द ही टीवीएस आईक्यूब को दिल्ली-एनसीआर में लॉन्च करने वाली है।

TVS Two Wheeler Sales January 2021: टीवीएस ने जनवरी में बेचे 2,94,596 टू-व्हीलर, जानें आंकड़े

टीवीएस आईक्यूब को जनवरी 2020 में लॉन्च किया गया था। यह कंपनी की पहली परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर है। भारत में इस स्कूटर का मुकाबला बजाज चेतक और एथर 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर से है।

TVS Two Wheeler Sales January 2021: टीवीएस ने जनवरी में बेचे 2,94,596 टू-व्हीलर, जानें आंकड़े

टीवीएस आईक्यूब स्कूटर में 4.4 किलोवॉट का मोटर लगाया गया है, जो 140 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करता है। स्कूटर इतनी पॉवरफुल है कि यह 0 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार पर सिर्फ 4.2 सेकेंड में ही पकड़ सकती है। इस साल कंपनी दिल्ली के साथ कुछ प्रमुख शहरों में इसे लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
TVS two wheeler sales January 2021 2,94,596 units details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X