TVS 110cc Bike Price Increased: टीवीएस स्टार सिटी प्लस, स्पोर्ट और रेडाॅन की कीमतें बढ़ी, जानें नई कीमत

टीवीएस ने अपनी स्कूटर रेंज की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब बाइक रेंज की कीमत में वृद्धि की घोषणा कर दी है। कंपनी ने 110 कम्यूटर बाइक सेगमेंट में टीवीएस स्टार सिटी प्लस, स्पोर्ट और रेडाॅन की कीमतें बढ़ा दी हैं। आपको बता दें कि अब नई टीवीएस स्पोर्ट 56,130 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होगी जो पहले 56,100 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध थी। इस बाइक की कीमत में 30 रुपये की मामूली बढ़ोतरी की गई है।

TVS 110cc Bike Price Increased: टीवीएस स्टार सिटी प्लस, स्पोर्ट और रेडाॅन की कीमतें बढ़ी, जानें नई कीमत

वहीं, अब टीवीएस रेडाॅन 61,242 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध होगी, जो पहले 59,962 रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर उपलब्ध थी। टीवीएस रेडाॅन की कीमत में 1,280 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। सेगमेंट में सबसे प्रीमियम बाइक टीवीएस स्टार सिटी प्लस अब 66,895 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध होगी, जो पहले 59,962 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध थी।

TVS 110cc Bike Price Increased: टीवीएस स्टार सिटी प्लस, स्पोर्ट और रेडाॅन की कीमतें बढ़ी, जानें नई कीमत

टीवीएस स्टार सिटी प्लस टॉप डिस्क वैरिएंट की नई कीमत अब 69,465 रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है। टॉप वैरिएंट की कीमत में 1000 रुपये की वृद्धि की गई है। टीवीएस ने अपाचे आरटीआर सीरीज में अपाचे आरटीआर 200 4वी की कीमत में भी बढ़ोतरी की है। कीमत में बढ़ोतरी के बाद अब अपाचे आरटीआर 200 4वी सिंगल-चैनल एबीएस 1,29,315 रुपये और डुअल चैनल एबीएस मॉडल 1,34,365 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध होगी।

TVS 110cc Bike Price Increased: टीवीएस स्टार सिटी प्लस, स्पोर्ट और रेडाॅन की कीमतें बढ़ी, जानें नई कीमत

टीवीएस ने अपने स्कूटर सेगमेंट में जुपिटर, स्कूटी पेप प्लस, जेस्ट और एनटॉर्क 125 की कीमत में इजाफा कर दिया है। कंपनी ने स्कूटरों की कीमत में 540 रुपये से लेकर 2,535 रुपये की वृद्धि की है।

TVS 110cc Bike Price Increased: टीवीएस स्टार सिटी प्लस, स्पोर्ट और रेडाॅन की कीमतें बढ़ी, जानें नई कीमत

टीवीएस ने हाल ही में घोषणा की है कि कंपनी ने 1 लाख यूनिट दोपहिया वाहनों के एक्सपोर्ट का आंकड़ा पार कर लिया है। टीवीएस वर्तमान में अफ्रीका, दक्षिण पूर्वी एशिया, मध्य व लैटिन अमेरिका सहित कुल 60 देशों में अपने वाहनों की बिक्री करती है। इसके साथ ही कंपनी यूरोप के अन्य बाजारों व उत्तरी अमेरिका में बिक्री शुरू करने की योजना बना रही है और जल्द ही नए बाजारों में कदम रखने वाली है।

TVS 110cc Bike Price Increased: टीवीएस स्टार सिटी प्लस, स्पोर्ट और रेडाॅन की कीमतें बढ़ी, जानें नई कीमत

बतातें चले कि कंपनी टीवीएस अपाचे, टीवीएस एचएक्सएल सीरिज, टीवीएस स्ट्राइकर सीरिज जैसे मॉडलों को एक्सपोर्ट करती है जिनकी बाहरी बाजारों में भारी मांग है। हाल ही में कंपनी ने नॉर्टन मोटरसाइकिल का अधिग्रहण किया था और कंपनी अब तक की सबसे आधुनिक फैक्ट्री खोलने जा रही है।

TVS 110cc Bike Price Increased: टीवीएस स्टार सिटी प्लस, स्पोर्ट और रेडाॅन की कीमतें बढ़ी, जानें नई कीमत

वर्तमान में इसका निर्माण कार्य जारी है और दूसरे तिमाही के मध्य में इसे खोला जा सकता है, इसके साथ ही कंपनी की एक नई शुरुआत होगी। बात करें बिक्री की तो कंपनी ने बीते मार्च महीने में 3.22 लाख यूनिट दोपहिया वाहनों की बिक्री की है जो कि मार्च 2020 के 1.44 लाख यूनिट के मुकाबले 123 प्रतिशत अधिक है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
TVS Star City Plus, Sport and Radeon price increased. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, April 15, 2021, 19:34 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X