TVS Scooty Pep+ Special Edition: टीवीएस स्कूटी पेप+ का ‘मुधल कधल’ एडिशन लॉन्च, जानें खासियत

टीवीएस मोटर कंपनी ने आज सिर्फ तमिलनाडु राज्य के लिए एक लिमिटेड एडिशन टीवीएस स्कूटी पेप+ को लॉन्च किया है। कंपनी ने नई टीवीएस स्कूटी पेप+ के इस लिमिटेड एडिशन को "मुधल कधल" नाम से बाजार में उतारा है। कंपनी ने इस स्कूटर को 56,085 रुपये, एक्स-शोरूम, चेन्नई की कीमत पर पेश किया है।

TVS Scooty Pep+ Special Edition: टीवीएस स्कूटी पेप+ का ‘मुधल कधल’ एडिशन लॉन्च, जानें खासियत

आपको बता दें कि इस स्कूटर को कैलेंडर वर्ष में तमिलवासियों के लिए सबसे महत्वपूर्ण त्योहार पोंगल के अवसर पर बाजार में पेश किया है। तमिल में नए साल की शुरुआत पोंगल त्योहार के साथ ही होती है और थाई पोंगल एक पारंपरिक हार्वेस्ट त्यौहार है।

TVS Scooty Pep+ Special Edition: टीवीएस स्कूटी पेप+ का ‘मुधल कधल’ एडिशन लॉन्च, जानें खासियत

इस त्योहार में सामान्य तौर पर किसानों द्वारा कृषि का जश्न मनाया जाता है। आपको बता दें कि टीवीएस की स्कूटी देश भर में 25 सालों से भी ज्यादा समय से एक लोकप्रिय स्कूटर रही है जो समय के साथ काफी विकसित हुई है।

TVS Scooty Pep+ Special Edition: टीवीएस स्कूटी पेप+ का ‘मुधल कधल’ एडिशन लॉन्च, जानें खासियत

होसुर स्थित बाइक एवं स्कूटर निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर का कहना है कि स्कूटी पेप + "मुधल कधल" तमिल ग्राहकों के लिए पेश किया गया है और यह एडिशन उनके बीच स्कूटी ब्रांड की एक मजबूत आराधना का जश्न है।

TVS Scooty Pep+ Special Edition: टीवीएस स्कूटी पेप+ का ‘मुधल कधल’ एडिशन लॉन्च, जानें खासियत

इस स्पेशल एडिशन टीवीएस स्कूटी पेप+ की खास बात यह है कि इसके बॉडी पैनल पर तमिल में लिखा हुआ स्कूटी पेप + "मुधल कधल" आसानी से देखा जा सकता है। जानकारी के अनुसार इंडस्ट्री में ऐसा पहली बार देखने को मिला है।

TVS Scooty Pep+ Special Edition: टीवीएस स्कूटी पेप+ का ‘मुधल कधल’ एडिशन लॉन्च, जानें खासियत

इसके अलावा इस स्कूटर को एक नए कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इस कलर ऑप्शन में ब्राउन, ग्रे और ब्लैक कलर का कॉम्बिनेशन है और इसके साथ ही इस स्कूटर में डुअल-टोन सिंगल सीट लगाई गई हैं।

TVS Scooty Pep+ Special Edition: टीवीएस स्कूटी पेप+ का ‘मुधल कधल’ एडिशन लॉन्च, जानें खासियत

इसकी ब्लैक और ब्राउन कलर की कॉम्बो सीट पर व्हाइट कलर की स्टिचिंग की गई है, जो इसके लुक को और भी बेहतर बना देती है। पेंट स्कीम और ग्राफिक्स में हुए बदलाव को छोड़कर इस स्कूटी में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं हुए हैं।

TVS Scooty Pep+ Special Edition: टीवीएस स्कूटी पेप+ का ‘मुधल कधल’ एडिशन लॉन्च, जानें खासियत

स्कूटी पेप+ "मुधल कधल" स्पेशल एडिशन में ईटी-एफआई ईकोथ्रैस्ट तकनीक के साथ 87.8 सीसी सिंगल-सिलेंडर बीएस6 इंजन लगाया गया है। यह इंजन 6,500 आरपीएम पर 5.3 बीएचपी और 3,500 आरपीएम पर 6.5 एनएम टॉर्क देता है।

TVS Scooty Pep+ Special Edition: टीवीएस स्कूटी पेप+ का ‘मुधल कधल’ एडिशन लॉन्च, जानें खासियत

टीवीएस मोटर का दावा है कि यह भारत की नंबर 1 किफायती स्कूटर है और इसमें इस्तेमाल किया गया ईटी-एफआई ईकोथ्रस्ट इंजन इस स्कूटर को पहले के मुकाबले 15 प्रतिशत बेहतर प्रदर्शन और माइलेज देता है।

TVS Scooty Pep+ Special Edition: टीवीएस स्कूटी पेप+ का ‘मुधल कधल’ एडिशन लॉन्च, जानें खासियत

इस स्कूटर में सेंटर स्टैंड को 30 प्रतिशत तक कम इस्तेमाल करने के प्रयास के लिए टीवीएस ने अपनी पेटेंट 'ईजी' स्टैंड तकनीक की सुविधा दी है। टीवीएस स्कूटी पेप+ रेंज की कीमत 54,474 रुपये, एक्स-शोरूम, चेन्नई से शुरू होती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
TVS Scooty Pep Plus Mudhal Kadhal Limited Edition Launched In Tamilnadu Details, Read in Hindi.
Story first published: Monday, January 11, 2021, 16:31 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X