TVS Raider भारत में 77,500 रुपये कीमत में हुई लॉन्च, 125cc इंजन, कनेक्टेड तकनीक, यूएसबी फीचर

TVS Raider को 77,500 रुपये की कीमत पर भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इसे 3 वैरिएंट के विकल्प में उपलब्ध कराया गया है। TVS Raider में चार रंग विकल्प भी दिया गया है, इसमें 125सीसी का इंजन लगाया गया है और इस छोटी बाइक को ढेर सारे फीचर्स व उपकरण के साथ उपलब्ध कराया गया है, इसके टॉप मॉडल में स्मार्टएक्सकनेक्ट कनेक्टेड तकनीक भी दिया गया है।

TVS Raider भारत में 77,500 रुपये कीमत में हुई लॉन्च, 125cc इंजन, कनेक्टेड तकनीक, यूएसबी जानकारी

वैरिएंट व कीमत

ड्रम: Rs 77,500

रंग विकल्प

  • स्ट्राइकिंग रेड
  • ब्लेजिंग ब्लू
  • विकेड ब्लैक
  • फिएरी यलो
  • TVS Raider भारत में 77,500 रुपये कीमत में हुई लॉन्च, 125cc इंजन, कनेक्टेड तकनीक, यूएसबी जानकारी

    डिजाईन

    टीवीएस ने रेडर को आधुनिक डिजाईन दिया गया है जो कि युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसके सामने हिस्से में हेडलाइट सेटअप दिया गया है, जिसमें एलईडी एलईडी लाइटिंग व स्प्लिट एलईडी डीआरएल दिया गया है। इसके पीछे में एलईडी टेललाइट दिया गया है।

    TVS Raider भारत में 77,500 रुपये कीमत में हुई लॉन्च, 125cc इंजन, कनेक्टेड तकनीक, यूएसबी जानकारी

    अन्य फीचर्स

    • 10 लीटर का फ्यूल टैंक
    • सिंगल पीस हैंडलबार
    • डुअल टोन वाला सामने का मडगार्ड
    • क्रैश प्रोटेक्टर
    • इंजन सम्प गार्ड
    • स्प्लिट सीट
    • ऊपर उठे हुए एग्जॉस्ट
    • साड़ी गार्ड
    • 17 इंच के पहिये
    • हैलोजन टर्न सिग्नल इंडिकेटर
    • TVS Raider भारत में 77,500 रुपये कीमत में हुई लॉन्च, 125cc इंजन, कनेक्टेड तकनीक, यूएसबी जानकारी

      फीचर्स व तकनीक

      टीवीएस रेडर ढेर सारे नई तकनीक दिया गया है। टीवीएस ने इस नई 125सीसी बाइक में कई सारे जरुरी फीचर्स व आराम की चीज दी है जो कि एक शहरी मोटरसाइकिल के लिए जरूरी है।

      इसके टॉप मॉडल में 5 इंच टीएफटी स्क्रीन, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जो ब्रांड की स्मार्टएक्सकनेक्ट कनेक्टेड तकनीक दिया गया है। वहीं लोवर वैरिएंट में नेगेटिव एलसीडी यूनिट दिया गया है।

      TVS Raider भारत में 77,500 रुपये कीमत में हुई लॉन्च, 125cc इंजन, कनेक्टेड तकनीक, यूएसबी जानकारी

      हालांकि दोनों ही यूनिट में चालक को ढेर सारी जानकारी मिलती है। इसमें निम्न शामिल है।

      • कई ट्रिप मीटर
      • गियर पोजीशन इंडिकेटर
      • इंजन साइड स्टैंड कट ऑफ इंडिकेटर
      • टाइम टैकोमीटर
      • माइलेज
      • फ्यूल रेंज
      • इसके टीएफटी डिस्प्ले को टीवीएस के एक एप्लीकेशन के माध्यम से स्मार्टफोन से जोड़ा जा सकता है। यह निम्न जानकारी प्रदान करता है।

        • Turn-by-turn नेविगेशन
        • वौइस् असिस्टेंस
        • कॉल मैनेजमेंट
        • मैसेज नोटिफिकेशन अलर्ट
        • हाई स्पीड अलर्ट
        • लो फ्यूल असिस्टेंस
        • डिजिटल डॉक्यूमेंट स्टोरेज
        • इसके टीएफटी डिस्प्ले में ऑटो ब्राइटनेस का विकल्प दिया गया है, साथ ही दिन और रात मोड़ दिया गया है ताकि उपयोग करने में आसानी हो।

          TVS Raider भारत में 77,500 रुपये कीमत में हुई लॉन्च, 125cc इंजन, कनेक्टेड तकनीक, यूएसबी जानकारी

          इंजन व गियरबॉक्स

          टीवीएस रेडर में एयर/आयल कूल्ड, सिंगल सिलेंडर, 124.8सीसी इंजन लगाया गया है जिसे 5 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसके इंजन को स्टार्टर जनरेटर से जोड़ा गया है और वन टच स्टार्ट के साथ आता है और बेहतर माइलेज के लिए आइडल स्टॉप/स्टार्ट सिस्टम दिया गया है।

          इस बाइक में अपने सेगमेंट में पहली बार दो राइड मोड़ ईको व स्पोर्ट दिया गया है, जिसे बाइक के स्विच गियर का उपयोग करके बदला जा सकता है।

          • अधिकतम पॉवर: 11।2bhp 7500rpm
          • टार्क: 11।2Nm 6000rpm
          • माइलेज (claimed): 67किमी/लीटर
          • एक्सिलरेशन (0 to 60kmph): 5.9सेकंड
          • टॉप-स्पीड (Power mode): 99किमी/घंटा
          • कंपनी का दावा है कि पॉवर मोड में ईको मोड के मुकाबले टॉप स्पीड 10 प्रतिशत तक बढ़ जाती है और 0.4 सेकंड तेज है। हालांकि ईको मोड में स्टॉप/स्टार्ट फंक्शन मिलता है और माइलेज 3 प्रतिशत तक बेहतर हो जाती है।

            TVS Raider भारत में 77,500 रुपये कीमत में हुई लॉन्च, 125cc इंजन, कनेक्टेड तकनीक, यूएसबी जानकारी

            सस्पेंसन, ब्रेक

            सस्पेंसन

            • सामने: 30mm टेलीस्कोपिक फोर्क
            • पीछे: मोनोशॉक के साथ 5-स्टेप प्री-लोड एडजस्ट
            • ब्रेक

              सामने (डिस्क वैरिएंट): 240mm पेटल डिस्क ब्रेक

              सामने (ड्रम वैरिएंट ): 130mm ड्रम ब्रेक

              पीछे: 130mm ड्रम ब्रेक

              TVS Raider भारत में 77,500 रुपये कीमत में हुई लॉन्च, 125cc इंजन, कनेक्टेड तकनीक, यूएसबी जानकारी

              प्रतिस्पर्धा

              टीवीएस रेडर भारतीय बाजार में बजाज पल्सर 125, बजाज एनएस125, होंडा एसपी125, होंडा शाइन व हीरो ग्लैमर जैसे मॉडल्स को टक्कर देती है।

              ड्राइवस्पार्क के विचार

              टीवीएस रेडर भारतीय बाजार की सबसे आधुनिक 125सीसी बाइक बन चुकी है। कंपनी ने इस 125सीसी बाइक को प्रीमियम स्टाइल, फीचर्स व मॉडर्न तकनीक दिया गया है जो कि ग्राहकों को जरुर आकर्षित करेगी। हमें लगता है टीवीएस रेडर के साथ कंपनी ने वह पा लिया है जो वह पाना चाहती थी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tvs raider launched in india price rs 77500 features engine mileage color details
Story first published: Thursday, September 16, 2021, 11:34 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X