TVS Raider 125 या Honda Shine 125: जानें दोनों में से कौन सी 125cc बाइक है ज्यादा दमदार, पढ़ें कम्पेरिजन

टीवीएस मोटर ने हाल ही में अपनी 125 सीसी बाइक टीवीएस रेडर 125 (TVS Raider 125) को लॉन्च किया है। यह भारत में कंपनी की पहली 125 सीसी बाइक है, साथ ही इसमें कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो सेगमेंट में अन्य 125 सीसी बाइक्स में नहीं मिलते हैं। TVS Raider का मुकाबला 125 सीसी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक होंडा शाइन 125 (Honda Shine 125) से है।

TVS Raider 125 या Honda Shine 125: जानें दोनों में से कौन सी 125cc बाइक है ज्यादा दमदार, पढ़ें कम्पेरिजन

यहां हम आपके लिए लाये हैं TVS Raider और Honda Shine 125 की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन का कम्पेरिजन, जिसे जानने के बाद अपने लिए बेहतर बाइक चुन सकते हैं। आइये डालते हैं एक नजर -

इंजन

  • TVS Raider 125 में 124.8 सीसी का 4-स्ट्रोक 3 वाल्व सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है। यह इंजन फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम के साथ एयर कूलिंग और आयल कूलिंग के विकल्प में उपलब्ध है। यह इंजन 7500 आरपीएम पर 8.37 बीएचपी पॉवर और 6000 आरपीएम पर 11.2 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करता है।
  • Honda Shine 125 में 4 स्ट्रोक, SI, PGM-FI एयर कूल्ड इंजन लगाया गया है जो कि 7500 आरपीएम पर 7.9 बीएचपी की पॉवर और 6000 आरपीएम पर 11 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।
  • TVS Raider 125 या Honda Shine 125: जानें दोनों में से कौन सी 125cc बाइक है ज्यादा दमदार, पढ़ें कम्पेरिजन

    गियरबॉक्स

    • TVS Raider 125 में 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ किक / सेल्फ स्टार्ट का ऑप्शन दिया गया है। यह गियरबॉक्स अप और डाउन के पैटर्न में है।
    • Honda Shine 125 में 5 स्पीड गियरबॉक्स (मल्टिप्लेट वेट क्लच) के साथ किक और सेल्फ स्टार्ट का विकल्प दिया गया है।
    • TVS Raider 125 या Honda Shine 125: जानें दोनों में से कौन सी 125cc बाइक है ज्यादा दमदार, पढ़ें कम्पेरिजन

      डायमेंशन

      TVS Raider 125 की लंबाई 2070 mm, चौड़ाई 785 mm और ऊंचाई 1028 mm है। इसका व्हीलबेस 1326 mm का है और 180 mm का शानदार ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है।

      Honda Shine 125 की लंबाई 2046 mm, चौड़ाई 737 mm और ऊंचाई 1116 mm है। शाइन में 1285 mm का व्हील बेस और 162 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है।

      TVS Raider 125 या Honda Shine 125: जानें दोनों में से कौन सी 125cc बाइक है ज्यादा दमदार, पढ़ें कम्पेरिजन

      सस्पेंशन

      TVS Raider 125 के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे 5-स्टेप में एडजस्ट होने वाला गैस चार्ज्ड मोनोशॉक सस्पेंशन यूनिट लगाया गया है।

      Honda Shine 125 में सामने टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और पीछे डुअल हाइड्रोलिक सस्पेंशन यूनिट लगाया गया है।

      TVS Raider 125 या Honda Shine 125: जानें दोनों में से कौन सी 125cc बाइक है ज्यादा दमदार, पढ़ें कम्पेरिजन

      टायर और ब्रेक

      • TVS Raider 125 में सामने और पीछे 17 इंच के ट्यूबलेस टायर लगाए गए हैं। इसके पिछले टायर की चौड़ाई सामने वाले टायर से अधिक है। इसमें सामने 240 mm डिस्क और 130mm ड्रम ब्रेक जबकि पीछे केवल ड्रम ब्रेक का ही विकल्प दिया गया है।
      • Honda Shine 125 में फ्रंट और रियर में 18-इंच के ट्यूबलेस टायर मिलते हैं। इसमें दोनों टायर एक ही साइज और चौड़ाई के हैं। इस बाइक में सामने 240 mm डिस्क और 130 mm ड्रम ब्रेक का विकल्प मिलता है जबकि पीछे केवल ड्रम ब्रेक ही लगाया गया है।
      • TVS Raider 125 या Honda Shine 125: जानें दोनों में से कौन सी 125cc बाइक है ज्यादा दमदार, पढ़ें कम्पेरिजन

        वजन

        TVS Raider 125 का कर्ब वजन 123 किलोग्राम है।

        Honda Shine 125 का कर्ब वजन 114 किलोग्राम है।

        TVS Raider 125 या Honda Shine 125: जानें दोनों में से कौन सी 125cc बाइक है ज्यादा दमदार, पढ़ें कम्पेरिजन

        फ्यूल टैंक

        TVS Raider 125 में 10 लीटर का फ्यूल टैंक लगाया गया है।

        Honda Shine 125 के फ्यूल टैंक में अधिकतम 10.5 लीटर ईंधन भरा जा सकता है।

        TVS Raider 125 या Honda Shine 125: जानें दोनों में से कौन सी 125cc बाइक है ज्यादा दमदार, पढ़ें कम्पेरिजन

        रंग

        TVS Raider 125 कुल चार रंग में उपलब्ध की गई है जिसमें फायरी येल्लो, स्ट्राइकिंग रेड, ब्लेजिंग ब्लू और विक्ड ब्लैक शामिल है।

        Honda Shine 125 चार रंग - ब्लैक, ग्रे मैटेलिक, ब्लू मैटेलिक, और रेड मैटेलिक में उपलब्ध है।

        TVS Raider 125 या Honda Shine 125: जानें दोनों में से कौन सी 125cc बाइक है ज्यादा दमदार, पढ़ें कम्पेरिजन

        कीमत

        • दिल्ली में TVS Raider 125 के ड्रम वेरिएंट की कीमत 77,500 रुपये और डिस्क वेरिएंट की कीमत 85,469 रुपये (एक्स-शोरूम) है।
        • Honda Shine 125 ड्रम वेरिएंट 73,352 रुपये और डिस्क वेरिएंट 78,147 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर उपलब्ध की गई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tvs raider 125 vs honda shine 125 price features engine specs comparison details
Story first published: Wednesday, October 20, 2021, 15:56 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X